संतोषी माता मंदिर के सामने से बैंक कॉलोनी तक के सीसी रोड का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ

संतोषी माता मंदिर के सामने से बैंक कॉलोनी तक के सीसी रोड का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ
शामगढ-नगर के आलमगढ़ स्थित संतोषी माता मंदिर के सामने से बैंक कॉलोनी तक बुधवार को नपाध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के करकमलों से नपा निधि से 50 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
नपाध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर को एक और सौगात मिलने जा रही है नगर में जलभराव की वर्षो पुरानी समस्या का समाधान होने जा रहा है 8 करोड़ 31 लाख की राशि से एक वाटर ट्रीटमेंट बनाया जाएगा जिससे शामगढ़ में जो चौक-चौराहे पर एवं गलियों में पानी का जलभराव हो जाता था नगर में कहीं भी जलभराव नहीं होगा जिसके लिए एक खाल बनाया जाएगा जिसमे नालियों के माध्यम से पानी उस खाल में पहुंचेगा एवं उसमे एक मशीन भी लगाई जाएगी और ट्रीटमेंट के द्वारा पानी को साफ किया जाएगा उस पानी को गाड़ियों के धोने, घर की साफ सफाई एवं कृषि के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा
नगर में बरसों पुरानी जलभराव की समस्या से आमजन को राहत मिलेगी
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष नीलकमल मेहता पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी बलवंत सिंह पवार ने भी अपने विचार रखें।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव मुख्य नगर परिषद अधिकारी सुरेश यादव नप इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव नप उपाध्यक्ष श्रीमती डालीबाई रामगोपाल जोशी अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव वार्ड 14 पार्षद सिंटु धामोनिया भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीलकमल मेहता पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंतसिंह पंवार रिटायर्ड पटवारी नवीन फरक्या दिनेश खाती पटेल जीतू राठौड़ विजय सिंह कुशवाह राजेन्द्र कुशवाह प्रेम मीणा अवधेश मिश्रा सुनील पंवार अशोक मीना मोहन विश्वकर्मा अंतिम कोरी सहित अन्य कई वार्डवासी उपस्थित रहे। पूजन पंडित दीपक पुरोहित ने किया कार्यक्रम का संचालन दीपू राठौड़ द्वारा किया गया एवं आभार उमेश सिंह जादोंन द्वारा माना गया।