नीमच
डॉ बबलू चौधरी
जिले में महावीर जयंती बड़े हर्षल दास के साथ मनाई गई मनासा नगर में रविवार को महावीर जयंती पर जैन समाज के व्दारा नगर में विशाल चल समारोह जैन मंदिर से निकाला गया जिसमें दिगम्बर जैन समाज व श्वैताम्बर जैन समाज के लोगों के साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया भगवान महावीर की जय-जयकार करते हुए नवयुवक मंडल महिला मंडल, एवं बालिकाएं नाचते हुए चल रही थी, अन्य समाज के लोगों ने भी महावीर जयंती पर जैन समाज के लोगों को बधाईयां दी चल समारोह गणेशपुरा गली ,नानकशाह इमली,
सदर बाजार,बड़ा बाजार होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुंचा जहां भगवान महावीर जी की आराधना अर्चना की गई