समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 26 अगस्त 2023

=================================
दिव्यांगता के प्रकार की सूची हर विभाग पर चस्पा करें : आयुक्त निःशक्तजन श्री रजक
मंदसौर 25 अगस्त 23/ आयुक्त निःशक्तजन मध्यप्रदेश श्री संदीप रजक की अध्यक्षता में जिला पंचायत
सभागार में सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत एडवोकेसी बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने
सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालय में दिव्यांगता के प्रकार की सूची
चस्पा करें। जिले में कोई भी दिव्यांग न छूटे। इसकी हम सभी को चिंता करनी चाहिए। जिले में 13 हजार
258 दिव्यांग व्यक्तियों को 600 रुपए प्रति माह पेंशन मिल रही है। कोई भी दिव्यांग व्यक्ति न छूटे इसके लिए
प्लान तैयार करें। कैंप आयोजित करें तथा कैंप में सभी विभाग सहयोग करें। डीडीआरसी कार्यालय में किया
जा रहे फिजियोथैरेपी कार्य की आयुक्त ने बहुत-बहुत प्रशंसा की। अगर डीआरसी में सामग्री कमी है तो उसकी
सूची बनाकर भेजें। डीडीआरसी को हमें आत्मनिर्भर बनाना है। इसके साथ ही डीडीआरसी में कितने दिव्यांग
व्यक्ति आते हैं। कितने ठीक होते हैं। इसकी मासिक रिपोर्ट भी भेजी जाए। पुराने एवं नए सभी भवन को
बाधारहित बनाए। चुनाव के दौरान भी दिव्यांग व्यक्तियों को आइकॉन बनाएं। बैठक के दौरान सीईओ जिला
पंचायत श्री कुमार सत्यम, प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्रीमती स्वाति तिवारी सहित अन्य
सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
=============================
आयुक्त निःशक्तजन ने बस स्टैंड एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया
बसों में दिव्यांगों को किराए में 50% छूट दी जाए
पुनर्वास केंद्र से ही सामग्री बनाकर दिव्यांग व्यक्तियों को वितरित करें
मंदसौर 25 अगस्त 23/ आयुक्त निःशक्तजन मध्य प्रदेश श्री संदीप रजक ने मंदसौर जिला नेहरू बस स्टैंड एवं
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निरिक्षण किया। बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस ऑपरेटर से कहा कि
सभी बसों में दिव्यांगों को किराए में 50% की छूट मिले इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। इसके साथ
ही सभी बसों में दिव्यांगों के लिए पांच सीट रिजर्व रहे। उन सीटों पर दिव्यांग रिजर्व सीट होने के संबंध में
लिखवाया भी जाए। इसके लिए आरटीओ इन सभी बातों का पालन करवाना सुनिश्चित करें। बस स्टैंड पर
दिव्यांगों के आने-जाने के लिए रैंप का निर्माण हो। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए हर जगह फ्रेंडली माहौल होना
चाहिए।
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांग व्यक्तियों को पुनर्वास केंद्र से ही सामग्री
बनाकर वितरित करें। अगर सामग्री की कोई कमी हो तो उसकी सूची बनाकर भेजें। जिससे उचित सामग्री
भारत सरकार से प्राप्त की जा सके। सीएसआर फंड के माध्यम से भी पर्याप्त सामग्री प्रदान की जाएगी। ऑडियो
मीटिंग रूम साउंड प्रूफ बनाएं। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। बिल्डिंग निर्माण के दौरान इस बात का
ध्यान नहीं रखा गया है। इस दौरान आयुक्त ने नेत्रदान पखवाड़े का भी शुभारंभ किया। यह पखवाड़ा सक्षम
इकाई के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जो की 25 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्रीमती स्वाति तिवारी सहित अन्य
अधिकारी, कर्मचारी, सक्षम इकाई के सदस्य, सचिव मौजूद थे।
==============================
स्नेह यात्रा में संकीर्णताओं की बाधाओं को तोड़ रही है समरसता की धारा
राम चरित मानस पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय
मंदसौर 25 अगस्त 23/ मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा निकाली जा रही स्नेह यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़
रही है वैसे-वैसे जन-सहभागिता और लोगों में उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। यात्रा में शामिल लोगों की पूज्य
संतों के प्रति श्रद्धा और आस्था देखते ही बनती है। आसपास के गाँवों के लोग भी यात्रा में निरंतर शामिल हो
रहे हैं। संत सभी को समझाते हैं कि हम सब एक ही ईश्वर की संतान हैं। ईश्वर ने इंसानों में कभी भेद नहीं
किया। हमे भी ईश्वर के बताए समानता और सद्भावना के मार्ग पर चलना चाहिए। स्नेह यात्रा सभी वर्गों को
आत्मीयता के सूत्र में पिरोने के साथ-साथ बड़े सामाजिक परिवर्तन का माध्यम भी बन रही है। लोगों को संत
अपने सान्निध्य में साफ-सफाई, स्वच्छता, नशा-मुक्ति, सदाचार और सात्विक आहार और जीवन-शैली के लिए
भी प्रेरित कर रहे हैं। लोग पर्यावरण-संरक्षण के लिए पौध-रोपण और संरक्षण की शपथ ले रहे हैं। स्नेह यात्रा
गरोठ विकासखंड के अंतर्गत कराडिया से प्रारंभ होकर उदल्याखेड़ी, भुणकी, उमरिया, घट्या में जनसंवाद,
सेमलीशंकर, बरखेड़ा राठौर, आकली दिवान, जुना पानी, सेमली दिवान में जनसंवाद एवं रात्रि विश्राम
करेगी। इस दौरान राम मनोहर दास प्रभु, हार्दिक प्रभु, हरिओम प्रभु, म.प्र. जन अभियान परिषद् के संभागीय
समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गीता और तुलसी का हो रहा वितरण
स्नेह यात्रा के दौरान संतजन संपर्क में आने वाले लोगों को रूद्राक्ष, रूद्राक्ष की माला, तुलसी के पौधे, तुलसी की
माला, रामचरितमानस और सुंदरकांड की लघु पुस्तिकाएँ, श्रीमद भागवद गीता और अन्य धर्म केन्द्रित
साहित्य वितरित कर रहे हैं। संतजन कहते हैं कि भगवान राम हो या कृष्ण, शबरी और सुदामा के बिना अधूरे
हैं। संतजनों द्वारा दी जा रही भेंट को लोग बड़ी आस्था से अपने घर के देव-स्थलों में रख रहे हैं।
राम चरित मानस पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय
यात्रा के साथ संकीर्तन और गायन-वादन हो रहा है। अनेक स्थलों पर दोपहर और शाम को सहभोज में
संकीर्तन के साथ-साथ रामचरित मानस के अंशों के पाठ से वातावरण भक्तिमय हो रहा है।
स्नहे यात्रा आज भानपुरा विकासखंड के अंतर्गत गांव में भ्रमण करेंगी
स्नेह यात्रा भानपुरा विकासखंड के अंतर्गत 26 अगस्त 2023 को सेमली दीवान से प्रारंभ होकर मोडी,
तोरणिया, धावत बुजुर्ग जनसंवाद, भम्बोरिखुर्द, आंकी, भानपुरा वार्ड नं 8 में जनसंवाद एवं रात्रि विश्राम
करेगी।
=========================
मंदसौर, नीमच में 500 करोड़ के बिजली संबंधी कार्य होंगे
बिजली कंपनी के एमडी श्री तोमर ने किया दौरा
मंदसौर 25 अगस्त 23/ मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी मंदसौर, नीमच जिले में रिवेम्प्ड
डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत 500 करोड रूपए से ज्यादा के कार्य कराएगी। इससे दोनों ही
जिलों में आगामी 10 वर्षों की बिजली आवश्यता पूर्ण होगी। किसानों, उद्योग, घरेलू, गैर घरेलू सभी श्रेणी के
उपभोक्ताओं के लिए सुविधाओं का व्यापक विस्तार होगा।
मंदसौर एवं नीमच में शुक्रवार को बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर द्वारा ली गई उच्च स्तरीय
मिटिंग में दी गई। श्री तोमर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति एवं नियमानुसार बिजली देयकों की समय
पर वसूली हमारा मुख्य कार्य है। इन दोनों ही प्राथमिकताओं को लेकर सभी कर्मचारी अधिकारी गंभीरता रखे।
श्री तोमर आरडीएसएस, एसएसटीडी, मैंटेनेंस आदि कार्य, राजस्व संग्रहण, गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, ट्रांसफार्मर
फेल रेट घटाने, रबी की तैयार आदि प्राथमिकताओं को समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया।। उन्होंने
सीएम हेल्प लाइन, कॉल सेंटर 1912, ऊर्जस एप आदि पर दर्ज शिकायतों के समय पर उचित तरीके से
निराकरण के लिए निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने ट्रांसफार्मर की लोकल रिपेयरिंग यूनिट का भी
निरीक्षण किया, यहां भी गुणवत्ता एवं समय पालन के लिए निर्देशित किया गया। मंदसौर में बन रहे अधीक्षण
यंत्री कार्यालय भवन, बगीचे का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उज्जैन के मुख्य अभियंता श्री बीएल
चौहान, मंदसौर के अधीक्षण अभियंता श्री सुधीर आचार्य, श्री एसके पाटिल नीमच, कार्यपालन अभियंता श्री
प्रेम पालीवाल, श्री जेपी ठाकुर, श्री ब्रजेश यादव, श्री दीपक बांदिल, श्री प्रदीप दांगी आदि प्रमुख रूप से मौजूद
थे।
=======================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डाइट एवं एमआईटी कॉलेज में दिलाई गई मतदान की शपथ
मंदसौर 25 अगस्त 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक अभियान के तहत डाइट एवं एमआईटी कॉलेज में
मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई । शपथ ''हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था
रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति,
समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का
प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा
रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम
को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे
मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
=========================
स्वास्तिक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल में हुआ चयन
मंदसौर 25 अगस्त 23/ नगर के प्रतिभावान खिलाड़ी स्वास्तिक गौतम का मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स
अकादमी में चयन हुआ है। स्वास्तिक दशपुर विद्यालय के छात्र है। स्वास्तिक का चयन वाटर स्पोर्ट्स की
सेलिंग विधा में हुआ है। स्वास्तिक इस विधा में चयनित होने वाले जिले के पहले खिलाड़ी है। यह जानकारी
जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा ने दी उन्होंने बताया कि स्वास्तिक हॉकी के भी बेहतर खिलाड़ी है। खेल से
जुड़ाव होने के चलते बनी फिटनेस व स्टेमिना के चलते स्वास्तिक ने इस उपलब्धि को प्राप्त किया है। अब
स्वास्तिक का समस्त खर्चा मध्य प्रदेश सरकार वहन करेगी जैसे पढ़ाई खाना खेल इक्विपमेंट इस अकादमी का
एक ही उद्देश्य है कि छोटी सी जगह से प्रतिभावान खिलाड़ियों को ओलंपिक लेवल तक पहुंचा या जा सके ।
स्वास्तिक इससे पहले स्टेट लेवल तक हॉकी में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व कर चुका है । बच्चों की उसे
उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया खेल
विभाग मंदसौर एवं हॉकी संघ मंदसौर के पद अधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गई।
========================
सांसद सुधीर गुप्ता ने मनासा विधानसभा का दौरा किया
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने मनासाा विधानसभा के ग्राम हांसपुर , डांगडी, बरखेडा, बरखेडी एवं मोया में ग्रामीणजन एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा कर केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की बारे में जानकारी दी। सांसद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार मंे सबसे ज्यादा गरीब कल्याण के कार्य हुए। प्रधानमंत्री आवास के जरिए गरीबों को अपने घर के आशियाने मिले तो वहीं शिवराज की संबल योजना ने गरीबों को संबंल प्रदान किया। केन्द्र की मोदी सरकार ने जहां भारत का मान पूरे विश्व मंे बढ़ाया है तो वहीं शिवराज सरकार ने प्रदेश को बिमारू राज्य से बाहर लाकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाया। 2014 में भारत दुनिया की दसवीं अर्थव्यवस्था था अब पांचवें स्थान पर आ गया है। भारत अब विश्व का 5वां सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है जबकि एक साल पहले 9वें नंबर पर था। यह सब मोदी विजन से ही संभव हो पाया है। उन्होने कहा कि आज देश मंे नल जल योजना से जहां सीधे घरों में पानी मिल रहा है तो वहीं क्षेत्र मंे किसानों को सिंचाई के लिए सीधे गांधीसागर का पानी उपलब्ध हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत किसानों को पांच लाख रूपएं तक का मुफ्त उपचार मिल रहा है। जन-धन योजना के तहत सबसे अधिक महिलाओं के खाते खोले गए। सांसद गुप्ता ने कहा कि शिवराज सरकार में जहां बेटियां लाड़ली लक्ष्मी बनी तो बहनों के खातों मंे सीधे एक हजार रूपएं पहुंच रहे है। संासद गुप्ता ने कहा कि सीखो कमाओं योजना का लाभ सीधे युवाओं का लाभ मिल रहा है। इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने ग्राम हांसपुरा में बच्चों से चर्चा की और पौधारोपण किया। सांसद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्कर झंवर, जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार, जनपद सदस्य विजय शर्मा, कारू बैरागी, घनश्याम मोरी, बूथ अध्यक्ष विष्णु शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
मंदसौर। विषेष न्यायधीष पॉक्सो एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी बसंतीलाल पिता सालिगराम अहिरवार उम्र 42साल नि0ग्रा0 बोहराखेडी जिला मंदसौर को नाबालिग पीडिताओं के साथ छेडछाड के अपराध में दोषी पाते हुए 3 वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिंनाक- 30.03.2022 को पीडिता द्वारा आरक्षी केंद्र वायडीनगर पर रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 27.03.2022 को शाम करीब 5 बजे वह तथा उसकी दोस्त हैंडपंप पर पानी भरने गये थे तभी आरोपी बसंतीलाल उसके घर के बाहर से उसे व उसकी दोस्त को देखकर आंख मारने लगा व हाथ से गंदे-गंदे इषारे करते हुए उसके घर पर बुलाने लगा, पीडिता के मना करने पर आरोपी ने यह कहकर कि उसके घर पर कोई नही है और वह उन्हें पैसे देगा जिससे वे खाने-पीने का सामान खरीद ले, अपने साथ घर पर चलने और अपने घर वालों को इस बारे में कुछ नहीं बताने का कहा। डर के कारण पीडिता ने किसी को कुछ नहीं बताया। फिर घटना दिनांक 30.03.2022 को दिन में करीब 12 बजे ज बवह बकरियां चराकर वापस घर आ रही थी तब आरोपी ने उसे अकेला देखकर उसके घर के बाहर से इषारे करते हुए जोर से बोला कि तू इधर मेरे घर पर आ मैं तुझे पैसे दूंगा जिसे पीडिता ने मना किया और चुपचाप उसके घर की तरफ जाने लगी तब आरोपी ने बुरी नियत से उसका दाहिना हाथ पकड लिया फिर पीडिता हाथ छुडाकर घर आई और उसके माता-पिता को बात बताई। पीडिता की उक्त रिपोर्ट पर से अभियुक्त बसंतीलाल के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में संपूर्ण विवेचना उपरंात अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी बसंतीलाल को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्रीमती दीप्ति कनासे द्वारा किया गया।
=================================
निशुल्क अभिषेक अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भगवान पशुपतिनाथ कि रजत प्रतिमा पर रविवार को
मंदसौर लगातार 5 वर्षों से भगवान पशुपतिनाथ का निशुल्क अभिषेक करने का संकल्प लेते हुए इस वर्ष का अभिषेक भी गांव-गांव में गायत्री परिवार द्वारा किया गया अंतिम अभिषेक निशुल्क रविवार को गायत्री शक्तिपीठ कला खेत पर प्रातः 8:30 बजे प्रारंभ होगा अपनी पूजन की थाली रजत प्रतिमा भगवान पशुपतिनाथ की साथ में लाना होगी यदि भगवान पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा नहीं है तो गायत्री परिवार इसको उपलब्ध कराएगी इस अभिमंत्रित भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा को अपनी पूजन स्थल पर रख सकते हैं प्रतिदिन प्रार्थना करें 27 अगस्त को रविवार प्रातः 8:30 बजे यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा पूरे वैदिक विधि विधान से भगवान शिव का 108 नाम का जाप करते हुए अभिषेक कराया जाएगा गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता ने जानकारी दी है कि गायत्री परिवार में इस सावन मास में 100 से अधिक अभिषेक इस मास में कराए गए हैं जो की गायत्री परिवार ने संकल्प लिया था कि हम पूर्णता निशुल्क करेंगे इस संकल्प को स्थाई रखते हुए भावनासी श्रद्धा वालों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है समय का ध्यान रखें शक्तिपीठ पर समय पर पहुंचे गायत्री शक्तिपीठ कला खेत गौतम नगर मंदसौर यह जानकारी गायत्री परिवार की युवा प्रकोष्ठ प्रभारी पवन गुप्ता शक्तिपीठ प्रभारी पन्नालाल मालवीय द्वारा दी गई
================================
मंदसौर। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष महोदय मंदसौर द्वारा आरोपीगण 01) प्रदीप पिता कन्हैयालाल नि0 झार्डा 02) नाथीबाई पति अंबालाल नि0 मनासा को आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में दोषी पाते हुए 10-10 वर्ष कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि मृतक जगनारायण के पुत्र रायदीप ने इस आषय की सूचना पुलिस को दी कि उसके पिता ने घर के पीछे बाडे में पेड से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। मर्ग जांच में पाया कि मृतक ने कुछ दिन पूर्व जमीन बेची थी जिसका आरोपी लोकेष को पता था आरोपी लेाकेष ने मृतक की पहचान सहआरोपी प्रदीप से कराई थी दिनांक 11.04.2022 को सहआरोपी प्रदीप, मृतक जगनारायण को अपनी मोटरसाईकिल पर बिठाकर आरोपिया नाथीबाई के घर मनासा ले गया और पहले से योजना के मुताबिक नाथीबाई ने मृतक के साथ पहले तो बिस्तर पर सोने का नाटक किया उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से शोर मचाया जिससे बाहर घूम रहा सहआरोपी प्रदीप अंदर आ गया। दोनों ने मृतक को धमकी दी कि यदि वह 3 लाख रूपये नही देगा तो वह उसे बलात्कार के केस में फंसा देंगे। मृतक ने डर की बजह से आगामी दिनांक को जिला सहकारी बैंक शाखा नारायणगढ जिला मंदसौर से अपने खाते से रूपये निकालकर देने का वादा किया और आगामी दिनांक 12.04.2022 को बैंक से उपरोक्तानुसार 3 लाख रूपये निकालकर आरोपी प्रदीप व नाथीबाई को दे दिये फिर भी वे दोनों मृतक से 3 लाख रूपये और देने के लिए दवाब डालने लगे। जिस पर मृतक ने कहा था कि अब उसके पास पैसे नही है ज्यादा दवाब डालोगे तो वह मर जायेगा इस पर भी आरोपीगण ने कहा कि मर या जी, रूपये तो देना ही होंगे नही तो वे उसे बलात्कार के केस में फंसा देंगे। अंत में उसी दिन मृतक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अभियोजन की ओर से 10 साक्षियों के कथन कराये गये एवं 20 दस्तावेज प्रदर्षित कराये गये अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपीगण को दोषसिद्ध किया। जिसमें आरोपी प्रदीप एवं नाथीबाई को धारा 306 भादवि में 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10-10 हजार रूपये अर्थदण्ड से दंडित किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन लोक अभियोजक तेजपाल सिंह शक्तावत(धाकडी) अपर लोक अभियोजक भगवतीलाल शर्मा एवं मोहनसिंह पंवार द्वारा किया गया।
************************************
नपा परिषद व सार्थक सोश्यल वेलफेयर सोसायटी द्वारा पौधारोपण आयोजित
—————-
राग (मोह) व द्वेष मनुष्य के जीवन मरण को बढ़ाते है, इससे बचे- श्री अभिनंदन मुनिजी
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. की पावन निश्रा में आयोजित धर्मसभा में संत श्री अभिनंदनमुनिजी ने कहे। आपने शुक्रवार को धर्मसभा में कहा कि घर परिवार व सांसारिक रिश्तों के प्रति हमारा जो मोह (राग) है, विशेषकर पत्नि के प्रति वहीं दुख का कारण है। पत्नि के प्रति आसक्ति के कारण पति विषय वासना में लगा रहता है और जीवन को घर परिवार तक सीमित कर लेता है, ऐसे प्राणी की क्या गति होगी। सबको ज्ञात है जीवन में इतना मोह रखोगे तो अगले भव में तुम्हें किस रूप में जन्म लेना पड़ेगा, कहा नहीं जा सकता। भगवान पार्श्वनाथ का कुमठ के साथ 10 भव (जन्म) का बैर था उसी के कारण कुमठ का जीव बार-बार प्रभु पार्श्वनाथजी से बैर पूरा करने के लिये उन्हें उपसर्ग देता रहा। भगवान महावीर व गौतम स्वामी के मध्य भी कई जन्मों का रोग (मोह) था जो प्रभु महावीर के निर्वाण के बाद ही गौतम स्वामी से टूटा। जीवन में जब तक हम राग (मोह) व द्वेष दोनों का त्याग नहीं करेंगे। तब तक हमारी मुक्ति इस संसार से संभव नहीं है।
—————-
कर्म की सत्ता से बचना है तो धर्म की सत्ता में रहो, धर्म का पालन करो-साध्वी श्री रयणपूर्णाश्रीजी
मन्दसौर। जैन कर्म सिद्धांत में विश्वास रखता है, संसार के अन्य धर्म भी इसी सिद्धांत को मानते है। जैन आगमों में कर्म सिद्धांत की जो बात कही गई है हम उसे समझने का प्रयास करे। कर्म की सत्ता से बचना है तो हमें धर्म की सत्ता में रहना पड़ेगा तथा धर्म का पालन करना होगा।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. व श्री मैत्रीपूर्ण श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में आयोजित धर्मसभा में साध्वी श्री रयणपूर्णाश्रीजी म.सा. ने कहे। आपने शुक्रवार को धर्मसभा में कहा कि कर्म सत्ता ही राजा को रंक व रंक को राजा बना देती है। आपने भीमसेन चरित्र का वृतान्त सुनाते हुए कहा कि कर्म के सिद्धांत के कारण ही कई चक्रवर्ति सम्राट मोक्ष में गये लेकिन कई की नरकगति में भी जाना पड़ा।
================================
जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ
चयनित ममता मोदी व जगदीश गुप्ता राज्य स्तरीय संगोष्ठी में लेंगे भाग
मन्दसौर। 25 अगस्त को शा.उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी का विषय “आधुनिक परिप्रेक्ष्य में नवीन शिक्षा नीति -2020 की उपादेयता ” पर अपने विचार श्रीमती ममता मोदी (मंदसौर), श्री जगदीश गुप्ता (मिर्जापुरा), श्री विजय राठौर (सीएम राइज सुभाष उत्कृष्ट उमावि भानपुरा ) ने रखें ।
संगोष्ठी का प्रारम्भ माँ शारदे व डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर निर्णायक के.सी. सौलंकी, प्राचार्य महारानी लक्ष्मी बाई शा.कन्या उमावि मंदसौर व श्रीमती ज्योत्सना शर्मा, प्राचार्य नूतन हाईस्कूल मंदसौर ने किया । विद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनीता प्रधान व श्रीमती अनुराधा त्यागी, श्री दिलीपकुमार मुजावदिया द्वारा समस्त प्रतिभागी शिक्षक/शिक्षिकाओं व निर्णायकों को लेटरपेड, पेन एवं फाइल कवर देकर स्वागत सम्मान किया ।
जिला स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी में श्रीमती ममता मोदी, उ.मा.शि. शा.उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर एवं श्री जगदीश गुप्ता मा.शि. शा.मा.वि.मिर्जापुरा का चयन राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी के लिए हुआ । आगामी राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी भोपाल म.प्र.में दिनांक 4 सितम्बर 2023 को होगी जिसके लिए निर्णायकों ने अपने उद्बोधन में शुभकामना व्यक्त करते हुए अग्रिम बधाई दी । शिक्षक संगोष्ठी का संचालन श्रीमती प्रीति पुरोहित, उ.मा.शि. शा.उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर द्वारा किया।
==========================
खेलो इंडिया वूमेन एस लीग पेंचेक सिलाट मार्शल आर्ट में मंदसौर की 8 बालिकाओं का हुआ चयन
मंदसौर। जिला पेंचेक सिलाट एसोसिएशन मंदसौर के मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी एवं सचिव गगन कुरील ने बताया कि मंदसौर जिले की 8 बालिकाओं का खेलो इंडिया वूमेन एस लीग पेंचेक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के देवास जिले में 24 से 25 अगस्त को श्री तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम भोपाल रोड देवास में आयोजित होगी। चयनित टीम कोच श्री गगन कुरील के नेतृत्व में सभी खिलाडी भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता में सृष्टि पिता रुपेश बाघेरवाल ,शीतल पिता जुगल सिंह राठौड, तुलसी पिता केशवदास बैरागी, असमा बी पिता मोहम्मद रफीक, आरती पिता राजू आर्य,इनाया पिता जावेद खान शताक्षी पिता ओमप्रकाश ग्वाला ,प्रियांशी पिता चेतन खींची भाग लेंगे सभी बालिकाओं का चयन होने पर महारानी मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी एडिशनल एसपी श्री गौतम जी सोलंकी, जिला खेल और युवा कल्याण विभाग श्री विजेंद्र देवडा, जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग श्री अशोकजी शर्मा, पीजी कॉलेज के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार, व्यवस्था प्रभारी श्री विजयजी कोठारी, लक्ष्मीबाई विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कैलाशचंद सोलंकी, श्री सुनील जी हीवे ग्वाला, अशोक जी गहलोत असलम खान, दिनेश जी चंदवानी, श्री दुर्गेश जी बेलानी, एडवोकेट श्री दीनदयाल भावसार, हितेश जी सालवी, श्री धर्मेंद्र सिंह रानेरा, श्री निशांत जोशी, श्री शाहिद जी मंसूरी, श्री कमलेश जी डोसी, श्री शाहिद जी हुसैन, श्री यशवंत सिंह राठौर, श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल ने सभी को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।
============================
दशपुर योग शिक्षा संस्थान की नवीन कार्यकारिणी का गठन
दिनेश जैन सीए अध्यक्ष, लोकेन्द्र जैन सचिव एवं प्रीति जैन कोषाध्यक्ष मनोनीत
मन्दसौर। दशपुर योग शिक्षा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन की अध्यक्षता में संस्था की एक बैठक योग भवन में आयोजित हुई। जिसमें सर्वानुमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष दिनेश जैन सीए, सचिव लोकेन्द्र जैन (गोटावाला) व कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रीति जैन को मनोनीत किया गया।
साथ ही संरक्षक प्रहलाद काबरा, ब्रजलाल नैनवानी, परामर्शदाता ब्रजेश जोशी, विमल पामेचा, विरेन्द्र जैन, उपाध्यक्षद्वय जितेश फरक्या, जिनेन्द्र उंकावत, सहसचिव प्रेमेन्द्र चौरड़िया व संचालक मण्डल सदस्य ओम गर्ग, विजय पलोड़, राजकुमार अग्रवाल, कपिल नाहटा, मिलिन्द जिल्हेवार, रमेश खत्री, अनिल पमनानी बनाये गये।
योग गुरू श्री जैन द्वारा विभिन्न समितियां भी बनाई जिसमें प्रचार प्रसार व शिविर आयोजन समिति में जितेश फरक्या, विजयादेवी रघुवंशी, धर्मदास संगतानी, सुभाष पाटीदार, अजय प्रधान, अजय पोरवाल, सांस्कृतिक व भ्रमण आयोजन समिति में प्रीति जैन, बीना गर्ग, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, हेमा पारिख, विजय पलोड़, सुमन रावल, आनन्द कश्यप, संध्या शर्मा, सोनल जैन, जापानी भावनानी, जन्मदिवस व स्थापना दिवस आयोजन समिति में ललित जैन, सुभाष मारू, प्रदीप जैन, रखरखाव समिति में महेश सेठिया, जिनेन्द्र उकावत, राजकुमार अग्रवाल, नीलम जैसवानी, अंतिमबाला मालवीय को लिया गया।
बैठक में अध्यक्ष दिनेश जैन ने बताया कि आगामी 3 सितम्बर को संस्था का 16वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस हेतु बैठक आयोजित विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। कार्यक्रम की सफलता हेतु आपने सभी योग साधकों से सहभागिता करने की अपील की। बैठक का संचालन प्रेमेन्द्र चौरड़िया ने किया एवं आभार सचिव लोकेन्द्र जैन ने माना।
=================================
भूमाफियाओ की फिर पडी नरसिंह घाट नाले पर बुरी नजर, भराव डालकर किया सकरा- श्री जैन
तहसीलदार से नाले का तत्काल सीमांकन करने की मांग, दोषियो पर कार्यवाही हो
मंदसौर। नगर लगातार भूमाफियाओ के लालच का परिणाम भोग रहा है। मंदसौर नगर के मुख्य नाले पहले से ही जमीन कारोबारियो की लालच की भेंट चढ गये है, बाकी शेष नालो पर भी फिलहाल यही स्थिति दिखायी दे रही हैं। ताजा मामला नरसिंहघाट नाले का है जहां पर प्रतिदिन भराव डालकर नालो पर कब्जा कर प्लांटो की साईज बढायी जा रही है।
यह बात जिला कांग्रेस महामंत्री एवं जिला कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री कमलेश जैन ने कही। उन्होनें नाले का मौका मुआयना करते हुये कहा कि पूर्व में नरसिंह घाट नाला बडे स्वरूप में था जो नयापुरा से निकलने वाले घाट के पास बने नाले में मिलता था किन्तु अनेक कॉलोनियो के कट जाने के बाद आधा हिस्सा सिर्फ पक्की नालियो में तब्दील कर दिया गया। वर्तमान में नरसिंह घाट नाले का आधा भाग शेष बचा है जिस पर भी भूमाफियाओ की नजर पड गयी है। उन्होेनें पुरातन नरसिंहघाट अखाडे के समीप स्थित नाले को समाप्त करने के प्रकरण से तहसीलदार को अवगत कराते हुये कहा कि नाला अखाडे के पास चौडा है लेकिन पीछे का हिस्सा आधे से अधिक समाप्त कर दिया गया है।
श्री जैन ने एनजीटी के नियमो का हवाला देते हुये कहा कि प्राकृतिक रूप से जलस्त्रोतो एवं नालो के समीप निर्माण की गाईड लाईन तय है लेकिन उसके बावजुद सभी नियमो को ताक में रखकर औन पोने दामो पर जमीने खरीदकर भूमाफिया मंदसौर शहर को बारिश के दौरान डुबाने का कार्य कर रहे है। उन्होने तत्काल राजस्व अमले से नाले के सीमांकन करने का आग्रह किया है।
=================================
===================================
तीन दिन पहले पटवारी संघ है हड़ताल पर ऐसे में तहसील कर्मचारी संघ ने की ज्ञापन देकर एक दिन किया सामूहिक अवकाश
सीतामऊ -तहसील राजस्व कर्मचारीयो ने अपनी मांगों को लेकर तहसील दार नीलेश पटेल को ज्ञापन सौंपकर एक दिन के लिए रहे सामूहिक अवकाश पर जिससे तहसीलों में रोजाना की तरह रूडिंग के काम में रहे ठप तहसील के कर्मचारी से पहले भी पटवारी अपनी मांगों को लेकर 23 से 25 सामूहिक हड़ताल पर है अगर सरकार द्वारा इनकी जायज मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर कलम बंद हड़ताल पर भी जा सकते जिससे की हाल ही में विधान सभा चुनाव भी सरपर हे ऐसे में सशकीय कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना कई न कई सरकार को भारी न पड़ जाए क्युकी पटवारी संघ द्वारा पहले भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जा चुके हे पर सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया हे जिस कारण पटवारी संघ को मजूरन चुनाव से पहले हड़ताल पर जाने हेतु बाध्य होना पड़ा ऐसे में किसानों के कामों में हो रही देरी से किसानों एवं आमजन की नाराजगी सरकार को भारी न पड़ जाए
===========================
कांग्रेस कद्दावर नेता महेश सोनी की पुनः घर वापसी
शामगढ़–कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के साथ कांग्रेस दामन छोड़ने वाले कांग्रेस कदावर नेता रहे महेश सोनी ने आज पुनः वापसी करते हुवे (कांग्रेस) की सदस्यता ग्रहण की, इसमें एक बात सामने निकल कर आई है कि महेश सोनी द्वारा कांग्रेस का दामन छोड़ने के बाद किसी दल की सदस्यता नहीं ली थी, मगर आज भौपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एव पूर्व मंत्री एव विधायक प्रियव्रत सिंह के समक्ष कांग्रेस का में वापीस की
===================
06 वर्षो से फरारी काट रहे स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने मे वायडी. नगर पुलिस को मिली सफलता
– पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा उनि धर्मेश यादव थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2017 से फरार चल रहे थाना वाडी, नगर के स्थाई वारण्टी की गिरफ्तारी की समीक्षा करते पाया कि आरोपी कारूलाल पिता भेरुलाल पोरवाल उम्र 40 वर्ष निवासी इन्डस्ट्रीयल एरिया पान स्टील फैक्ट्री के पास चाय की होटल भावना रेस्टोरेन्ट मन्दसौर थाना वायडी नगर पिछले कुछ वर्षो से थाना वायड़ी नगर पुलिस तलाश कर रही थी । आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु उनि धर्मेश यादव थाना इंचार्ज थाना वायडी नगर की टिम को विश्वसनिय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थाई वारण्ट कारुलाल संजय हिल्स तरफ घुम रहा है तत्काल पुलिस टीम भेजी जाये तो वारण्टी को गिरफ्तार किया जा सकता है। सूचना विश्वसनिय होने से तत्काल थाना वायडी नगर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया टीम द्वारा दबीश देकर स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- कारुलाल पिता भेरुलाल पोरवाल उम्र 40 वर्ष निवासी इन्डस्ट्रीयल एरिया पान स्टील फेक्ट्री के पास चाय की होटल भावना रेस्टोरेन्ट मन्दसौर (म.प्र.)
पुलिस टीम – थाना इंचार्ज उनि धर्मेश यादव, प्रआर 351 विरेन्द्र पुरोहित प्रआर 494 दिनेश धाकड, सायबर सेल प्रआर. 639 आशीष बैरागी (सायबर सेल मन्दसौर) आर. 583 निर्भय सिंह थाना वायडी नगर का सराहनीय योगदान रहा।
=========================
पिता की हत्या करने वाले पुत्र को आजीवन कठोर कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया
मंदसौर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय मंदसौर द्वारा आरोपी गोपाल नायक पिता मन्नालाल उम्र 35 साल नि० भुवानगढ सीतामउ जिला मंदसौर को हत्या करने का दोषी पाते हुए आजीवन सश्रम कारावास एवं 7 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि दिनांक 30.11.2020 को फरियादी गोपाल (आरोपी) ने देहाती नालसी लेख कराई कि मेरे पिताजी रात के करीब 8 बजे खाना खाकर रखवाली के लिये खेत पर गए थे। चाय पीने वापस नहीं आए सुबह 7 बजे मैने खेत पर जाकर देखा तो वहां परमरे पडे थे मेरे पिताजी की लाश खाट के पास पडी थी किसी ने धारदार हथियार से सीधे हाथ पर मारकर उनकी हत्या कर दी।
फरियादी (आरोपी) की रिपोर्ट पर से देहाती नाल्सी कमांक 0/2020 दर्ज की गई। विवेचना के दौरान मृतक मन्नालाल के पुत्र गोपाल पर शंका होने पर पुलिस द्वारा उससे कढाई से पूछताछ करने पर तो आरोपी ने बताया कि मेरी शादी को करीब 10 साल हो चुके है। उसे बच्चा नहीं हुआ था इसी बात को लेकर मेरे पिता मन्नालाल हमेशा बोलते थे कि तू रण्डवा है तुझे बच्चा नहीं होगा तेरी पत्नी पिंकी को मेरे पास भेज दे मैं बच्चा पैदा कर दूंगा। इसी बात को लेकर हमेशा हमारे घर में झगड़ा होता था इसी कारण मेरी पत्नी पिंकी घर छोड़कर मायके चली गई थी। घटना दिनांक 30.11.2020 को मेरे पिताजी ने सबके सामने मेरी बेइज्जती की थी तू रण्डवा है तेरी पत्नी को मेरे पास भेज दे। हम दोनो बाप बेटो में झगड़ा हो गया था इसलिए मैने गुस्से में आकर पत्थर व कुल्हारी मारकर हत्या कर दी।
अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर माननीयन्यायालय ने आरोपी गोपाल नायक को आजीवन सश्रम कारावास एवं 7 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन निर्मला सिंह चौधरीजिला अभियोजन अधिकारी द्वारा किया गया तथा प्रकरण की विवेचना तत्कालीन उप निरिक्षक कपिल सौराष्ट्रीय थाना सीतामऊ के द्वारा की गई !
======================
एसडीओपी रहते की गई ना इंसाफी की एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान को 11 साल बाद मिली सज़ा
नियम विरुद्ध हवालात में रखने व मारपीट करने के मामले में कोर्ट का फैसला
एएसपी दीवान नीमच में भी रह चुके है सीएसपी के पद पर
नीमच। श्योपुर न्यायालय ने बड़ौदा के तत्कालीन एसडीओपी और वर्तमान में बुरहानपुर के एएसपी अभिषेक दीवान को छह महीने सश्रम कारावास और दो हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। 11 साल पुराने एक मामले में अदालत का फैसला श्योपुर के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश सौरभ कुमार सिंह की अदालत ने यह फैसला 11 साल पुराने एक मामले में सुनाया। एडवोकेट केएन विजयगय ने बताया कि वर्ष 2010 में जब अभिषेक दीवान श्योपुर जिले में बडौदा एसडीओपी के तौर पर पदस्थ थे, तब उनके खिलाफ पूरणलाल पुत्र हजारीलाल मीणा निवासी सिरसौद ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था। परिवाद में पूरणलाल मीणा ने बताया था कि खूजरा पुत्र गोबरिया आदिवासी निवासी सिरसोद ने पूरणलाल व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित अन्य कई धाराओं में आवदा थाने में मामला दर्ज कराया था। चार दिन अवैध तरीके से हवालात में पिटाई एसडीओपी रहे अभिषेक दीवान ने पूरणलाल को थाने बुलाकर न सिर्फ चार दिन अवैध तरीके से हवालात में रखा, बल्कि उसकी लाठियों से पिटाई भी की। जिससे उसके शरीर में कई जगह चोटें आईं। इसके बाद न्यायालय ने तत्कालीन एसडीओपी बड़ौदा और वर्तमान एएसपी बुरहानपुर अभिषेक दीवान को धारा 323, 342 में दोषी मानते हुए छह माह का सश्रम कारावास और दो हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है। दीवान नीमच जिले में भी सीएसपी के पद पर पदस्थ रहे हैं ।
====================
पटवारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर श्री शिव जी एंव हनुमान जी महाराज को दिया ज्ञापन
शामगढ-जिला पटवारी संघ द्वारा संघ की 2800 ग्रेड पे की मनोकामना पूर्ण करने हेतु अपने सभी साथियों सहित बस स्टैंड स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर पहुंचे भगवान भोलेनाथ हनुमानजी की आरती कीर्तन कर ज्ञापन दिया गया एवं विनती की कई वर्षों से पटवारी साथियों की वेतनमान 2800 ग्रेड पे रुका हुआ है हम आपसे विनती करते हैं कि इस वर्ष 2800 ग्रेड पे का लाभ हम सभी पटवारी साथियों को मिले इसी कामना को लेकर हम आपके द्वारा आए हैं संघ द्वारा प्रार्थना की गई कि माननीय मुख्यमंत्री एवं सरकार को सद्बुद्धि दे वह वर्षों पुरानी मांग का आदेश करें ज्ञापन में पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष राम सिंह सिसोदिया कृष्णकांत मालवीय चंद्र प्रकाश धनोतिया निकिता सिंह एवं समस्त पटवारी उपस्थित रहे
=============================
दोहरे हत्याकांड में आरोपी को दोहरा आजन्म कारावास व कुल 10 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया
मंदसौर। सोमवार को विशेष न्यायाधीश एट्रोसीटी एक्ट के न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने अलावदाखेड़ी में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी- दशरथसिंह पिता प्रहलादसिंह राजपूत, निवासी- अलावदाखेडी को दोहरा आजन्म कारावास से एवं कुल 10 हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया है। विशेष लोक अभियोजक भगवानसिंह चौहान ने बताया कि घटना के अनुसार आरोपी दशरथसिंह ने मृतक सुमन भीलू की पत्नी के साथ एक साल पूर्व छेडछाड की थी, हालांकी ग्रामीणों की समझाईश के बाद फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवायी थी लेकिन आरोपी दशरथसिंह ने दुश्मनी पालते हुए मृतक पारूलाल एवं उसके लडके सुमन के साथ आये दिन लडाई झगडा करता था, इसी के चलते दिनांक 30 दिसम्बर 2022 को आरोपी दशरथसिंह ने ग्राम के पारूलाल भील एवं उसके लड़के सुमन भील को लट्ठ से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, उपचार के दौरान दोनो पिता-पुत्र की मृत्यु हो गयी थी, थाना शहर कोतवाली के थाना प्रभारी अमित सोनी के निर्देश पर सब स्पेंक्टर ब्रजेश मिश्रा के द्वारा जिला चिकित्सालय, मंदसौर में जाकर देहाती नालछी मृतक की पत्नी रसीली बाई के लिखवाने पर दर्ज की गयी, शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उक्त प्रकरण को चिन्हित की श्रेणी में शामिल करते हुए प्रकरण में विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक सतनामसिंह के द्वारा की गयी, विवेचना पूर्ण कर 29 मार्च 2023 को न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया, उक्त प्रकरण चिन्हित की श्रेणी में होने से अभियोजन के द्वारा न्यायालय में 15 साक्षियों के कथन व 33 दस्तावेज प्रदर्शित करवाये गये, आरोपी की ओर से 02 बचाव साक्षी के कथन करवाये गये एवं 9 दस्तावेज बचाव में प्रदर्शित करवाये गये। न्यायालय ने डॉक्टरो के मतानुसार मृतक के सिर पर गंभीर प्रवृत्ति की चोट थी, उक्त आयी चोट से ही मृत्यु कारित हुई है एवं चश्मदीद साक्षी रसीलीबाई, शाहरूख, मनोहर की साक्ष्य पर विश्वास करते हुए दोनो आरोपी को धारा 302 भादवि में दोहरा आजन्म कारावास एंव कुल 10 हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया गया। न्यायालय में गवाहों पर नियंत्रण प्रधान आरक्षक कोर्ट मुहर्रीर अजयसिंह तोमर एवं थाना शहर कोतवाली मंदसौर में पदस्थ प्रधान आरक्षक तेजकरण के द्वारा की गयी है। अभियोजन की ओर से सफल पैरवी भगवान सिंह चौहान विशेष लोक अभियोजक द्वारा की गई
=====================