गरोठमंदसौर जिला
स्वीप प्लान अंतर्गत मेलखेड़ा में मतदाता जागरूकता रैली


गरोठ–आगामी लोकसभा चुनाव के तहत स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके तहत महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के नेतृत्व सुपरवाइजर श्रीमती रीना झिजोरिया, श्रीमती रेखा सोनी , श्रीमती खूशबु बागड़ी, श्रीमती शोभा धमानिया, द्वारा खड़ावदा,रोज्या, मेलखेड़ा में स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और शपथ दिलवाई गई।