ब्लाक के चलते इन तारीखों को निरस्त रहेगी महू-रीवा और इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन
इंदौर। अलग-अलग रेल मंडलों में चल रहे कार्य के चलते इंदौर से चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है। जबलपुर मंडल के कटनी-बीना खंड में तीसरी लाइन निर्माण के तहत गणेशगंज स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लाक के कारण 30 अप्रैल को रीवा से महू आने वाली और एक मई को महू से रीवा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
इसी तरह उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसानों द्वारा लगातार विरोध के कारण शुक्रवार को इंदौर से अमृतसर के लिए रवाना हुई एक्सप्रेस ट्रेन वाया अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.- सरहिंद- सानेहवाल होकर चलेगी।
वहीं महू से कटरा के लिए रवाना हुई मालवा एक्सप्रेस भी वाया नई दिल्ली- जाखल- धूरी-लुधियाना होकर जाएगी।
इसी तरह दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में बोनाकालू-चिंताकानि-पंदिल्लपल्ली स्टेशन और एरूपालेल-तोंडलगोपावरम-मधिरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के लिए ब्लाक प्रस्तावित है। इसके कारण 28, 30 अप्रैल, 5, 7 और 20 मई को इंदौर से चलने वाली इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 30 अप्रैल, 2, 7, 9 और 18 मई को कोचुवेली से चलने वाली कोचुवेली-इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।