चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर प्रसिद्ध माता फोसरी को भक्तजनों ने चढ़ाई 111 मीटर चुनर

================….=============
संजीत। क्षेत्र मे जन- जन की आस्था का केंद्र फोसरी माता के मंदिर में आज बुधवार को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के मौके पर प्रतिवर्ष अनुसार भक्तों द्वारा माता रानी को 111 मीटर की चुनर चढ़ाई गई । शाम 5 बजे ग्राम के श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर से शुरू हुई चुनरी यात्रा देर शाम माता फोसरी के दरबार पहुंची । चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुऐ । यात्रा का ग्राम में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, और भक्तगण माता के जयकारों के साथ माता रानी के दरबार पहुंचे । यहां माता को चुनरी चढ़ाई गई । बता दें कि प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को भक्तों द्वारा माता रानी को चुनर चढ़ाई जाती है । इस वर्ष भी भव्य चुनर यात्रा का आयोजन श्री चारभुजा नाथ मित्र मंडल एवं समस्त ग्रामवासीयो द्वारा आयोजित किया गया । बड़े उत्साह के साथ भक्तगण माता रानी के दरबार पहुंचे, यहां चुनर के बाद माता रानी की भव्य आरती की गई और प्रसादी वितरण के साथ चुनर यात्रा कार्यक्रम का समापन हुआ।