सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला
भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ की विशाल वाहन रैली निकली


मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल वाहन रैली निकाली गई। शनिवार को महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के एक दिवस पूर्व सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ ने विशाल रैली निकालकर मंदसौर नगरवासियों व समाजजनों कोरविवार को निकलने वाले चल समारोह में शामिल होने की भी अपील की। जीवागंज स्थित राजेन्द्र विलास से प्रारंभ हुई यह विशाल वाहन रैली नयापुरा, महाराणा प्रताप चौराहा, नईआबादी महावीर भवन मार्ग, बंटी चौराहा सहकारी बाजार रोड़, गुप्ता कचोरी चौराहा, तार बंगला दिगम्बर जैन मंदिर, बीपीएल चौराहा, गोल चौराहा, बालागंज, शुक्ला चौक, गणपति चौक, राजेन्द्रसूरि जैन शताब्दी मार्ग (बड़ा चौक), धानमण्डी, पशुपतिनाथ नई पुलिया, पशुपतिनाथ क्षेत्र का भ्रमण किया और उसके उपरांत चन्द्रपुरा मेन रोड़ स्थित श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम पहुंची। इसके पूर्व जीवागंज स्थित राजेन्द्र विलास के सामने विशाल वाहन रैली को सकल जैन समाज अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा, निवृत्तमान अध्यक्ष प्रदीप कीमती, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, कोषाध्यक्ष विकास भण्डारी, महामंत्रीगण प्रतापसिंह कोठारी, सुनील तलेरा, गोपी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजमल गर्ग (अंकित), उपसंयोजक अरविन्द मेहता, अशोक मारू, समाजसेवी नरेन्द्र मेहता, निर्विकार रातड़िया, कमल कोठारी, श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री रितेश पोखरना, उपाध्यक्ष अभिनव जैन ने जैन ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर म.प्र. युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा, भाजपा नेता हिम्मत डांगी, समाजसेवी कांतिलाल रातड़िया, नरेन्द्र रांका, राजकुमार चपरोत, अशोक झेलावत, विजय सुराना, अशोक उकावत, सुनील मारू, गौरव मित्तल, हेमंत चण्डालिया, नवीन सखलेचा, शिखर धींग, प्रणय धाकड़, अंकित कीमती, जितेन्द्र लोढ़ा, राकेश दुग्गड़, अक्षय मारू, इशान जैन, दीपक लोढ़ा, अमन सखलेचा, जयेश डांगी, अंशुल कोठारी, अभय श्रीमाल, अंकित छाजेड़, अनिकेत जैन, शैलेन्द्र जैन, अभिषेक जैन, जय नाहर, चिराग जेतावत, अक्षय जैन, पिंकेश चौरड़िया, सिद्धार्थ पामेचा, दिशांत डांगी, संदीप जैन, रिंकेश पाटनी, अर्पित कुदार, प्रियांश डूंगरवाल आदि ने वाहन रैली में सहभागिता की।