गरोठमंदसौर जिला

रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व

—————————————–

गरोठ(नि.प्र.) देश के उन गिनती के स्थानों में गरोठ का नाम भी शामिल है जिसमें चैत्र नवरात्रि में श्रीराम नवमी के दुसरे दिन दशहरा पर्व मनाया जाता है।गरोठ में वर्षो से इस शानदार परपंरा के इस उत्सव को गरोठ नगर सहित आसपास के क्षेत्र की हजारों की संख्या में उपस्थित जनता के बीच मनाया जाता रहा है और इसी कडी में गुरुवार को रात्रि को ठीक 09 बजकर 28 मिनिट पर भगवान श्रीराम के प्रतिक ने बुराई के प्रतिक रावण के 31 फीट के पुतले पर बाण चलाकर रावण का वध किया जाकर पुतले का दहन किया गया।रावण दहन के पूर्व सदर बाजार गरोठ में स्थित भगवान श्री लक्ष्मीकांत मंदिर से रात्रि 7.30 बजे भगवान श्रीराम लक्ष्मण की शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो में होते हुए दशहरा मैदान पर पहुंचने पर शानदार आकाशीय रंगारंग आतिशबाजी शुरु होकर भगवान श्री लक्ष्मीकांत जी के साथ भगवान श्रीराम श्री लक्ष्मण श्री हनुमान का पूजन आरती दशहरा पर्व आयोजन के अतिथि राजेश सेठिया राधेश्याम सेठिया दिनेश धनोतिया आयोजन समिति अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल के द्वारा की गई और इस पर आयोजन में गरोठ सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिकगण सहित प्रशानिक अधिकारीगण के साथ अभय छाजेड़ रमेश सेनपुरिया राजु शेरवाला गरोठ नगर के साथ आसपास की हजारों की संख्या जनता उपस्थित रही।आयोजन समिति ने अवसर पर दशहरा मैदान पर जनता के खाने के व्यजंनों की दुकानें लगाने वाले दुकानदारों में इस पर्व की शानदार परपंरा अनुसार सिगाड़े की गुड़ वाली मीठी सेव बनाई उन दुकानदारो को प्रोसाहन पुरुस्कार दिये गये और भगवान श्री लक्ष्मीकांत मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम श्रोत्रिय का भी आयोजन समिति द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।आयोजन का संचालन लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने किया और आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल के द्वारा प्रकट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}