निजी स्कूल संचालको की तानाशाही पर जिला प्रशासन ने दिखाई सख्ती, किताबें, ड्रेस बेंचने वाले दुकानों संकुलों का निरीक्षण करेगा जांच दल

निजी स्कूलों के कोर्स बेचने वाली दुकानों का भी करेंगे निरीक्षण मोनो पाली में शामिल होने पर होगी कार्यवाही
मंदसौर। निजी स्कूलों में कोर्स को लेकर स्कूल संचालकों ओर दुकानदारों की मोनोपॉली की लगातार शिकायतों के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रशासन को इसपर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।जिसके बाद उज्जैन सहित कई जिलों में स्कूल संचालकों पर कार्यवाही भी हुई थीं। मंदसौर जिला प्रशासन ने भी स्कूल संचालकों ओर दुकानदारों की मोनोपॉली खत्म करने के लिए जिले के सभी विकासखंडों में जांच दल गठित किये है जो तीन दिन तक निजी स्कूलों का दौरा कर छात्रों से काफी,किताब,स्कूल ड्रेस सहित अन्य आवश्यक चीजों की जानकारी लेंगे साथ ही स्कूलों के कोर्स बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण भी करेंगे। स्कूल संचालक स्वयं बच्चो पर किसी एक दुकान से काफी किताब सहित स्कूल सामग्री खरीदने के लिए तय नही कर सकते है और ना ही बच्चो को स्वयं स्कूल सामग्री बेच सकते है ऐसा होना पाए जाने पर स्कूल संचालक ओर दुकानदार दोनो के ऊपर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए जांच दल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाएगा। जांच दल स्कूल छात्रों के परिजनों से भी आग्रह किया है की ऐसा होने पर वह इसकी सूचना प्रशासन को देवे ताकी उनपर सख्त कार्यवाही की जा सके।