समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 अप्रैल 2024 शनिवार

/////////////////////////////////
सुधीर गुप्ता की नामांकन रैली आज मंदसौर में
नीमच। मंदसौर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार सुधीर गुप्ता आज 20 अप्रैल शनिवार को दोप. 12.30 बजे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन रैली दोप. 12.30 बजे गांधी चौराहा मंदसौर से प्रारंभ होगी।
नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर नामांकन रैली में शामिल होकर सफल बनाने का अनुरोध किया है।
===================
मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकार
पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए 23 अप्रैल तक फॉर्म 12D भरकर जमा करवाए
नीमच 19 अप्रैल 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने बताया कि, भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को पोस्टल बैलेट से वोट
डालने की सुविधा प्रदान की गई है। आयोग ने पत्रकारों के कार्य को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में
स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की है। पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए 23 अप्रैल तक
फॉर्म 12D भरकर जमा करवाए। 23 अप्रैल के पश्चात फॉर्म 12D जमा नहीं कर सकेंगे और
पोस्टल बैलेट की सुविधा नहीं मिलेगी। यह सुविधा केवल उन पत्रकारों को मिलेगी, जिन्हें
निर्वाचन कार्य के कवरेज हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकारपत्र जारी किया गया हो।
चुनाव कार्य के कवरेज में संलंग्न पत्रकार को अपना प्राधिकारपत्र लगाकर पोस्टल बैलेट से
मतदान करने के लिये आवेदन करना होगा। तय प्रक्रिया का पालन करने एवं प्राधिकार पत्र
संलग्न करने पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट जारी कर उनसे
मतदान करायेंगे।
-00-
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मनासा में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित
मनासा में दिव्यांगजनों ने दिखाया मतदान के प्रति उत्साह
नीमच 19 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन
में जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत श्री सीईओ गुरुप्रसाद, सामाजिक न्याय
विभाग नीमच ,जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच ,जनपद मनासा द्वारा शुक्रवार को जनपद
पंचायत मनासा में दिव्यांग, वृद्धजन मतदाताओ को मतदान करने हेतु स्वीप प्लान के तहत
मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत
मनासा में दिव्यांगजनों की मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। डिप्टी कलेक्टर एवं
उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री मयूरी जोक,प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद
डामोर ने हरी झण्डी दिखा कर दिव्यांग मतादाता रैली को रवाना किया।
रैली जनपद पंचायत मनासा से शुरू होकर बस स्टेंड ,मुख्य बाजार होते हुए जनपद पंचायत
पहुंची। दिव्यांगजनों में उत्साह का माहौल नजर आया। वृद्धजन भी बढ़चढ कर मतदान के लिए
प्रेरित हुए और सभी ने मतदान करने की शपथ भी ली और जिले के सभी दिव्यांगजनों,
वृद्धजनो से मतदान करने के लिए अपील की। इस मौके पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र
नीमच की प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा क्लिनिकल साइकोलॉजीस्ट भूरालाल अहीर
,राकेश कुमार पाल,विकास अंखिया ,हरीश नागदा,नशामुक्ति केंद्र प्रभारी श्री सुनील तिवारी ,जीवन
तिवारी,एवं जनपद मनासा के स्वीप नोडल श्री गोपाल कृष्ण परिहार, जगदीश कछावा, भी
उपस्थित थे।
-00-
निर्वाचन के दौरान व्यय लेखा निरीक्षण तीन तिथियों में करवाना अनिवार्य
नीमच 19 अप्रैल 2024, कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर लोकसभा निर्वाचन 2024 मंदसौर श्री
दिलीप कुमार यादव ने बताया, कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 अनुसार
प्रत्येक अभ्यर्थी के लिये उसके नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की
तारीख (जिसमें दोनों ही तिथियां सम्मिलित है) तक अभ्यर्थी या उसका निर्वाचन अभिकर्ता
व्दारा किये गये समस्त व्ययों का पृथक एवं सही लेखा संधारित कराना अनिवार्य है।
उन्होने समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया है, कि निर्धारित तिथियों में कार्यालयीन
समय प्रात:10 बजे से सायं 5 बजे तक व्यय लेखा शाखा, नवीन कलेक्टर कार्यालय (सुशासन
भवन) मंदसौर में अपने दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करना सुनिश्चित
करें। दैनिक व्यय लेखा निरीक्षण के लिए प्रथम निरीक्षण 3 मई 2024 को, व्दितीय निरीक्षण 7
मई 2024 एवं तृतीय निरीक्षण 11 मई 2024 को प्रात:10 से शाम 5 बजे तक करवाना
अनिवार्य है।
-00-
मिशन लाईफ के तहत जरूरतमंदो के लिए सामग्री प्राप्त
नीमच 19 अप्रैल 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे, मिशन लाईफ
एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 जागरूकता अभियान के तहत जिला अधिकारियों, कर्मचारियों
व्दारा बच्चों के उपयोग में आने वाली सामग्री कलेक्टर को प्रदान की गई। कलेक्टोरेट
कार्यालय नीमच में आयोजित कार्यक्रम में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, जिला पंचायत सीईओ
श्री गुरूप्रसाद, सयुंक्त कलेक्टर सुश्री प्रिती संघवी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, श्री
चन्दनसिंह धार्वे ने बच्चों के दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली सामग्री पेन, पेन्सिल, कॉपी,
किताब, पानी की बोटल, खिलौने आदि सामग्री प्राप्त की।
कलेक्टर श्री जैन ने इस अवसर कहा, कि सभी जिले के अधिकारी अपने घर, आफिस में
ऐसी वस्तुएं, जो उनके काम में नहीं आती है और बच्चों के काम आ सकती है। ऐसी सामग्री,
खिलौने, पुस्तके आदि मिशन लाईफ के नोडल के पास जमा करवा सकते है। जिससे जरूरतमंद
की सहायता हो सके। कार्यक्रम के अंत में सभी को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत
नैतिक मतदान की शपथ दिलवाई गई।
-00-
मनासा के बधावा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नीमच 19 अप्रैल 2024, जल जीवन मिशन अंतर्गत म.प्र.जल निगम नीमच की क्रियान्वयन
सहायक संस्था "CAMP" द्वारा संचालित गांधी सागर–2 समूह जल प्रदाय योजना के मनासा
विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बधाना में मतदाता जागरुकता स्वीप अभियान के तहत ग्रामीणों
को शपथ दिलाई गई एवं मतदान करने के प्रति ग्रामीणों को प्रेरित किया। हस्ताक्षर सूची पर
हस्ताक्षर करवाकर, ग्रामीणों ने यह शपथ ली, कि मत का उपयोग जरूर करेंगे।
-00-
बनो देश के भाग्य विधाता-जागो प्यारे मतदाता
कलेक्टर श्री जैन एवं एसपी श्री जायसवाल ने मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ किया
कलेक्टर एवं एसपी ने दिया मतदाताओं को मतदान करने का न्यौता
नीमच 19 अप्रैल 2024, लोक सभा निर्वाचन 2024 के तहत रोटरी क्लब 3040 की गवर्नर ऋतु
ग्रोवर के नेतृत्व में रोटरी क्लब इंदौर द्वारा इंदौर से नाथद्वारा तक मतदाता जागरूकता रैली
का आयोजन किया गया। इसी के तहत दोपहर को रैली प्रायवेट बस स्टेण्ड नीमच पर पहुचीं।
जहां जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, ने
मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
कलेक्टर एवं एसपी ने खुले वाहन में बैठकर मतदाता जागरूकता के निमंत्रण बाटे।
जागरूकता रैली में दूसरे वाहन में रोटरी क्लब 3040 की गर्वनर एवं रोटरी क्लब नीमच के
अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। रैली में एसडीएम डॉ ममता खेडे, तहसीलदार श्री
संजय मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नाथद्वारा के लिए प्रस्थान कर गई। यह वाहन
रैली नीमच बस स्टैंड से प्रारंभ होकर फवारा चौक, विजय टॉकीज, चौकन्ना बालाजी, रेलवे स्टेशन,
सीआरपीएफ चौराहा, लायंस पार्क, एलआईसी चौराहा, मेसी शोरूम, विश्राम गृह होते हुए कलेक्टर
कार्यालय नीमच पर पहुच कर सम्पन्न हुई।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने रैली के दौरान जगह-जगह उपस्थित मतदाताओं को जिला
निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान दिवस 13 मई 2024 को अपने बूथ पर जाकर मतदान
करने का न्यौता भी दिया।
कलेक्टर श्री कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम
रहता है, शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए और लोगों को जागरूक कर, बूथ पर
जाकर, मतदान करने के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी
के तहत यह विशाल वाहन रैली आयोजित की गई है। इस रैली में सभी प्रकार के वाहन शामिल
है, जो शहर में लगभग 10 किलोमीटर का सफर तयकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे है और
आगामी 13 मई 2024 को अधिकाधिक मतदान करने के लिए आमजनों को प्रेरित कर रहे है।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित
थे।
–00–