आलेख/ विचारमंदसौरमध्यप्रदेश

मतदान कक्ष मे मतदाता का नाम सम्मान के साथ पुकारा जाए – राजेश पाठक

 

मंदसौर । अधिकांश चुनावों मे देखा गया है कि मतदान कक्ष मे चुनावी कार्य मे निमग्न कर्मचारी जब मतदाता का नाम पुकारता है या जोर से बोलकर अन्य कर्मियों को अवगत करवाता है तो मतदाता के प्रति सम्मान का भाव प्रकट नहीं होता है ऐसा प्रतीत होता है जैसे मतदाता “दाता” ना होकर याचक हो । यह एक प्रकार से सम्मानीय मतदाता के प्रति अपमानजनक और भय का माहौल निर्माण करता है । इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी को इस प्रेस नोट के माध्यम से स्वयं संज्ञान लेकर मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को मतदाता के नाम के साथ आदरसूचक शब्द “श्री” या “जी” का उपयोग कर मतदाता को आदर पूर्वक मतदान सम्पन्न करवाना चाहिए ।

प्रेस नोट के माध्यम से श्री पाठक ने बताया कि हाल ही मे सम्पन्न हुए चुनावों के दौरान मतदान करते व्यक्त एक बहुत बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम और पिता का नाम पुकारा गया तब श्री पाठक ने आपत्ति लेते हुए महिला मतदान कर्मी से नाम के साथ आदर सूचक शब्द का प्रयोग करने का निवेदन किया तो उस महिला कर्मी ने बताया कि इसमे जैसा लिखा है वैसा ही पुकारा गया है, तब निवेदन किया कि लिस्ट मे नाम अदर सूचक शब्दों के साथ नहीं है लेकिन लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव के दौरान मतदाता अपने समय ,श्रम और धन को समर्पित करते हुए “दान” करने आया है ताकि नेताओं के आगे “माननीय” जैसा आदर सूचक शब्द जुड़ सके ,तो क्या निर्वाचन मे कार्यरत कर्मचारी उस “दानदाता” के नाम को सम्मान पूर्वक उच्चारित भी नहीं कर सकते ?

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पाठक ने आशा व्यक्त की है कि जिला निर्वाचन अधिकारी लोकसभा चुनावों के दौरान अपने मातहत कर्मचारियों को आदरणीय मतदाता को सम्पूर्ण आदरभाव के साथ मतदान करवाएंगे ।

राजेश पाठक
प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}