धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासुवासरा

सर्व समाज के तत्वाधान में सुवासरा से निकली चुनरी यात्रा, पहुंची रुपारेल, अन्नपूर्णा माता को कि अर्पित, जगह जगह हुआ स्वागत अभिनंदन

 

सुवासरा(निप्र) सुवासरा नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सर्वधर्म समाज ने सुवासरा तहसील के ग्राम गोरधनपुरा की पंचायत में लगने वाला गांव रुपारेल मां अन्नपूर्णा का चमत्कारी माताजी का स्थान है जहां पर दूर धरा से कई भक्तजन माता रानी के दर्शन करने आते हैं वही खेती नवरात्रि एवं दोनों ही नवरात्रों में यहां पर सर्वधर्म समाज जनों के द्वारा सो मीटर की चूनर यात्रा निकाली जाती है उसी के साथ सुवासरा नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित 52 क्वाटर के ठीक सामने शीतला माता मंदिर एवं श्री बालाजी मंदिर परिसर में सभी भक्तों के द्वारा यहां से चुनरी यात्रा नगर के सभी मार्गो होती हुई निकाली जाती हैं जिसमें माता रानी के भजन के साथ साथ नगर से चलते है एवम जगह जगह धार्मिक राजनीतिक और समाज के द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया जाता है वही स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित धनोतिया ऑटोमोबाइल के प्रतिष्ठान पर सुवासरा क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डग के द्वारा चुनरी यात्रा का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया दूसरी चोर खाटू श्याम ट्रस्ट खाट एवं समिति के सदस्यों ने धानमंडी रोड पर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया वही सिंधिया सभा चौक पर सुवासरा नगर परिषद एवं भाजपा मंडल के द्वारा स्वागत किया गया।

जिसमें सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सविता डॉ बालाराम पड़िहार, उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सुनील मांदलिया वह भाजपा के मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान एवम मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं न.प. के समस्त पार्षद ने भी स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया वही पुराने बस स्टैंड ओल्ड पलासिया पर लोकेश कमेटी के द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया वही ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृपालसिंह सोलंकी तरनोद नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवतीलाल मोदी पार्षद महेश मादलिया पार्षद मुबारिकमंसूरी पार्षद प्रतिनिधि जगदीश राठौर, पार्षद प्रतिनिधि रामसिंह मेहर अखिल भारतीय जमीन कार्यकर्ता आगेलावो समिति के अध्यक्ष पंकज बेरागी कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष शिवनरायण् घोटाला कोंग्रेस दल के जिला महासचिव आदेश पाटीदार कोंग्रेस वरिष्ठ नेता पिरुलाला डपकरा पोरवाल समाज के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, सासद प्रतिनिधि एवम पोरवाल समाज सचिव घनश्याम धनोतिया पोरवाल समाज के नवयुग अध्यक्ष भरत मांदलिया, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा धनोतिया पोरवाल समाज की महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती किरण मंडवारिया, अनपूर्णा माताजी के सदस्य महेश महेश मांदलिया मनीष डपकरा जीवन फाउंडेशन के चेयरमैन पंकज काला भाजपा के नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता उमेश सोनी, स्वर्णकार समाज अध्यक्ष कमल सोनी वलभप्रसाद देवड़ा जुगल किशोर भाजपा के नेता अशोक धनोतिया संजय धनोतिया महेश धनोतिया नंदकिशोर धनोतिया अनाज व्यापारी संघ संजय डपकरा सरपंच प्रतिनिधि सुभाष पाटीदार के द्वारा गुराडिया पचायत के द्वार के पास मंदसोर जिला पंचायत की जिला अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार के द्वारा भी चुनरी यात्रा का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया वही वही रूपारेल माताजी मंदिर पर महारथी एवं भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}