नारकोटिक्स विंग के टी आई संजीव कुमार परिहार का निधन
दलोदा थाना प्रभारी भी रहे थे परिहार सुबह घर से निकले थे कर गिरनार वाटर पार्क के पास से मिली अटैक आने की अंदेशा पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा की मौत का कारण क्या रहा
मंदसौर पुलिस निरक्षित और नारकोटिक्स सेविंग में पदस्थ संजीव परिहार हमारे बीच नहीं रहे उनका आज दुखद निधन हो गया है बताया जाता है कि साइलेंट अटैक के चलते उनकी मौत हो गई जानकारी के अनुसार वह मंदिर जाने की बोलकर निकले थे!
इसके बाद दो-तीन घंटे तक वापस नहीं पहुंचे स्टाफ़ ने भी उनसे संपर्क करने की बहुत कोशिश की बाद में उनकी गाड़ी को गिरनार वाटर का पार्क के पास मिली।
आपको बता दे की वर्तमान में नारकोटिक्स में सदस्य संजीव परिहार ने जिले के कई थानों में अपनी सेवाएं दी इस दौरान अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया संजीव परिहार दलोदा चौकी के प्रभारी भी रहे हैं मिलनसार व्यक्ति के धनी संजीव परिहार इन दिनों से बीमार भी चल रहे थे आज सुबह वह घर से मंदिर जाने की कह कर निकले लेकिन लंबे समय तक उनका फोन नो रिप्लाई होता रहा तो नारकोटिक्स से विभाग के कर्मचारियों ने उनकी तलाश शुरू की गिरनार वाटर पार्क के समीप कार बंद कांच में मिली।
जानकारी के अनुसार दलौदा के पूर्व थाना प्रभारी स्व श्री संजीव परिहार का दुखद निधन हो गया है निधन का कारण हार्ट अटेक बताया जा रहा है। उन्हें क्रिटिकल कंडिशन में सिद्ध विनायक हास्पिटल मंदसौर ले जाया जा रहा था परंतु रातें में ही निधन हो गया था।