गाडगील डेम से पानी बहाने पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर की जांच की मांग

***†*******************************
“घर के पूत कुंवारे, ओर पड़ोसी को फेरे,कहावत को चरितार्थ कर रहा है सिंचाई विभाग
मल्हारगढ़।काकागाड़गिल डेम से रविवार को गेट खोलकर पानी बहाए जाने को लेकर ब्लॉक कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी मुकेश शर्मा से मिला व कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन का वाचन करते हुवे मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में मल्हारगढ़, पिपलियामंडी की पेयजल योजना काकागाड़गिल डेम से ही संचालित होती है,अब धीरे धीरे जलस्तर भी लगातार कम होता जारहा है ऐसे में सिंचाई विभाग द्वारा किन्हें लाभ दिलाने के उद्देश्य से डेम का पानी नदी में बहाया गया।सिंचाई विभाग यहां पर इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है कि “घर के पूत तो कुंवारे ओर पड़ोसियों को फेरे”पानी अगर डेम में पर्याप्त भी है तो वह पेयजलापूर्ति के लिए व क्षेत्र के किसानों के लिए ही है।
पूरे मामलों को गम्भीरता से लेते हुवे बिना दबाव के जांच कर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करें ताकि ऐसी पुनरावृत्ति नही हो।
कांग्रेस नेता विजेश मालेचा ने आरोप लगाया कि काकागाड़गिल डेम के गेट खोलने में बड़ा लेन देन हुवा है इसकी भी जांच होना चाहिए।
इस मौके पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजेश मालेचा, जिला कांग्रेस के महामन्त्री लियाकत मेव,सचिव कन्हैयालाल पाटीदार, मल्हारगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष नितिन विजयवर्गीय,नारायणगढ नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव,वरिष्ठ कांग्रेस नेता आबिद भाई मेव,शम्भूसिंह शक्तावत रामेश्वर गुर्जर खेरखेड़ा,मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंगेरी ,पार्षद दिलीप तिवारी अंकित अग्रवाल,राहुल तिवारी,राजू गुर्जर,अनिल मुलासिया, नागेश्वर चोहान, सहित बड़ी संख्या में किसान व कांग्रेसजन मौजूद थे।