नगर भ्रमण पर निकलेगी नगर की धाराणी , माँ महिषासुर मर्दिनी भक्त मण्डल के तत्वाधान में 12 वी भव्य यात्रा

******************
शामगढ (नि.प्र.) नगर की आराध्य देवी एव मालवांचल की महारानी मा महिषासुर मर्दिनी चैत्र नवरात्रि महोत्सव एव नववर्ष गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर नवरात्रि की एकम बुधवार 22 मार्च 2023 को नगर के भक्तों का हाल चाल जानने शाही ठाट बाट से नगर मैं निकलेगी।
मा महिषासुर मर्दिनी भक्त मण्डल के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्षाअनुसार इस वर्ष भी लगातार 12 वी चुनर कलश यात्रा होगी ।जिसमें नगर सहित क्षेत्र के हजारों भक्तों की सहभागिता रहती है ।समिति सदस्यों ने बताया कि एकम को दोपहर 1:30बजे मंदिर से प्रारम्ब होकर यात्रा राजपूत मोहल्ला,खाती मोहल्ल मधुर कालोनी,डिम्पल चौराहा शिव हनुमान मंदिर मेन रोड थाना चौराहा होते हुवे पुनः मंदिर पहुचेगी जहां महारानी की महाआरती प्रशादी वितरण के पश्चात यात्रा का समापन होता है।
9 देवियां एव भस्म रमइया ग्रुप रहते है आकर्षण का केंद्र-
यात्रा मैं माताजी के साथ 9 देविया भी घोड़ो पर सवार होकर चलती रहती है वही उज्जैन के प्रशिद्ध 51 व्यक्तियों का भस्म रमइया ग्रुप अपनी पारंपरिक वेशभूषा मैं आकर्षण का केंद्र रहते है ।आगे आगे बेंड डीजे उसके पश्चात माताजी को अर्पण करने वाली चुनर ,माताजी पालकी जिसको भक्त जन लेकर चलते है।ढोल आकर्षक झांकिया सहित नो देविया भी आकर्षण का केंद्र होती है।
घर घर पीले चावल के साथ देते है आमंत्रण-
नगर मैं घर घर जाकर पीले चावल के साथ 20 भागो मैं विभाजित टोलियां घर घर जॉकर आमंत्रण कार्ड पीले चावल के साथ देकर यात्रा मैं पधारने का आमंत्रण देते है।नगर के सभी समाजो को सभी सामाजिक संस्थाओं धार्मिक संस्थाओं की सहभागिता भी पूरे आयोजन का शोभयमन होती है नगरपूरी तरह धर्ममय हो जाता है ।
क्षेत्र की सुख सम्रद्धि की कामना को लेकर माँ महिषासुर मर्दनी को 151 मीटर हीरो से जड़ित चुनर अर्पण की जाती है जो इस क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना को लेकर यह यात्रा निकाली जाती है ।यह यात्रा क्षेत्र की सबसे बड़ी यात्रा होती है ।यात्रा को लेकर भक्त मण्डल के सदस्यों सहित नगर के सभी वर्गों के लोगो की सहभागिता होती है ।
दिल्ली की झाकियां भी होती है आकर्षण का केंद्र-
यात्रा मैं चलित झांकियों के रूप मैं दिल्ली के कलाकारों दुवारा माताजी के रूप मे आकर्षक झांकियों की भी प्रस्तुति होती हैजो आकर्षण का केंद्र होती है।



