सीतामऊ में हनुमान जी के जन्मोत्सव पर मंदिरों पर भव्य आयोजन को लेकर भक्त जन कार्यकर्ता लगें तैयारीयों में

सीतामऊ। 23 अप्रैल मंगलवार को नगर के हनुमान मंदिरों कि भव्य साज सजावट के साथ भक्त जनों द्वारा कही वाहन रैली ,हनुमान चालीसा पाठ तो कहीं सुंदरकांड कहीं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। नगर के जय भारत ग्रुप सीतामऊ के तत्वाधान में श्री राम भक्त हनुमान जी भगोर दरवाजा सीतामऊ के आशीर्वाद से चैत्र शुक्ल पूर्णिमा 23 अप्रैल मंगलवार को अंजनी नंदन के जन्मोत्सव पर भक्तजनों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ महाआरती के पश्चात प्रातः 10 बजे नगर परिषद प्रांगण में तृतीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा हैं।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी नागरिक जीव प्राणी कुशल मंगल रहे इसको लेकर भगवान शिव के 11 अवतार रुद्रदेव श्री हनुमान जी सरकार के 23 अप्रैल को जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यकर्ताओं भक्तजनों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन महाआरती और द्वितीय विशाल महा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समस्त भक्तजन पधार कर बालाजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करें।
वहीं नगर के श्री हांडीया बाग हनुमान मंदिर, राधा बावड़ी हनुमान मंदिर,नागराज का खेड़ा वाले हनुमान जी मंदिर कृषि मंडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित, बस स्टैंड जबरिया हनुमान जी मंदिर, कृष्णा कालोनी बाल हनुमान मंदिर, मोती कुवा हनुमान जी बावड़ी हनुमान मंदिर नांदिया बावड़ी हनुमान मंदिर, वेध्यनाथ महावीर चौक हनुमान मंदिर मंदसौर दरवाजा हनुमान मंदिर मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण हनुमान मंदिर पंच तीर्थ पथी जी बालाजी मंदिर, गंगेश्वर महादेव कोटेश्वर महादेव स्थित हनुमान मंदिर कर धर्म प्रेमी भक्त जनों एवं आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रुद्र अवतार श्री हनुमान जी महाराज का भव्य जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां कि जा रही है।