मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति
कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर 25 को करेगे नामांकन दाखिल

श्री पायलट, श्री पटवारी, मीनाक्षीजी सहित वरिष्ठ नेतागण करेगे भागीदारी
मंदसौर। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर आगामी 25 अप्रेल को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेगे। जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी चैराहा मंदसौर पर दोपहर 12 बजे सभा एवं उसके उपरांत रैली में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता श्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, श्री जीतु पटवारी एवं पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन सहित कई प्रमुख नेतागण भागीदारी करने मंदसौर आयेगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर द्वारा निरंतर ग्रामीण क्षेत्रो का सघन जनसंपर्क जारी है। इसके साथ ही आगामी 25 अप्रेल को होने वाली नामांकन सभा एवं रैली के लिये भी कांग्रेस संगठन की ओर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है। 25 अप्रेल को मंदसौर जिला मुख्यालय पर संपूर्ण संसदीय क्षेत्र से कांग्रेसजन लोकप्रिय नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता श्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतु पटवारी, पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन के मार्गदर्शन में होने वाली नामांकन सभा एवं रैली में भागीदारी करने मंदसौर आयेगे।
अतः समस्त क्षेत्र के कांग्रेस संगठन पदाधिकारियो एवं आम कांग्रेसजनो से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर के नामांकन सभा एवं रैली मे भागीदारी करने के लिये मंदसौर पधारे।