गरोठमंदसौर जिला
ग्राम पंचायत पावटी में स्वीप गतिविधि संपन्न

पावटी। ग्राम पंचायत पावटी में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत रंगोली बनाई गई।तथा मतदादाताओ को शतप्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।
इसके बाद दिव्यांग मतदाता ,वृद्ध मतदाता,एवं नवीन मतदाता का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक श्रीमती खुशबू बागड़िया,ग्राम पंचायत सहायक सचिव मोहन गुर्जर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरला मडेलिया,बिना मंगलोरिया,मीना जैन,कमला शर्मा आंगनवाड़ी सहायिका रामकन्या बाई, अनुसुइया बाई,बालकुंवर बाई विषप्रसाद शर्मा एवं अन्य ग्रामवासी महिला एवं पुरुष उपस्थित थे ।