
सुवासरा(निप्र) सुवासरा नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर परिषद की ओर न प उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा धनोतिया के निवास स्थान पर 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन उनके निवास स्थान पर किया गया है वही नन्हें-मुन्ने बालक बालिकाओं को इस समर कैंप में कई तरह के बनावट के कार्य एवं हाथ सजावट के कार्य ड्राइवर मेहंदी और भी कई तरह के इस समर कैंप मैं सिखाया जाता है वही समापन 15 दिवस के बाद किया जाता हैं वहीं दूसरी छोड़ कल दिनांक 15 अप्रैल वार सोमवार को सांय 5:00 बजे स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पास नए गार्डन पर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 के भाजपा के विधायक हरदीप सिंह ढंग नही उपलब्ध होने पर उनकी पत्नी श्री मति रीटा डग को प्रतिनिधी रूप में इस कार्य कम में भेजा वही उन्होंने सभी मुन्ने बालक बालिकाओं से मुलाकात की वह उनसे अपने परिचय करवाने को कहां गया वही निश्चित तौर पर उनकी पत्नी ने कहा कि निश्चित तौर पर नगर अध्यक्ष श्रीमती सीमा धनोतिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर गर्मियों की इन छोटे बालक , बालिकाओं को समर कैंप के माध्यम से सभी को जागरुक किया जाता है वही उन्होंने आने वाले उज्वल भविष्य की भी कामना की और सीमा धनोतिया के सहयोगियों का भी आभार वक्त किया और कहा कि आप समय समय पर सुवासरा नगर के बालक बालिकाओं को इसी तरह के समर कैंप लगाकर पिटीशन देती रहे वही सुवासरा नगर परिषद की नप अध्यक्ष श्रीमती सविता बालाराम परिहार ने चेती नवरात्रि पर सभी कन्या के पैर छूकर पूजन करवाकर अल्पाहार कराया वही सभी को शुभकामना दी समर कैंप की सभी सदस्यो द्वारा आभार प्रकट किया गया उक्त आशय की जानकारी समाज सेवी पंकज बैरागी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।