समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 अप्रैल 2024 बुधवार

================
सकल जैन समाज मंदसौर के द्वारा तीर्थंकर भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पर 5 दिवसीय कार्यक्रमों का होगा आयोजन
==================
अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने के आरोप से महेंद्र गरासिया को दोषमुक्त
आपराधिक न्याय का मुलभुत सिद्धांत यह है कि अभियोजन को अभियुक्त के विरुद्ध अपराध संदेह से परे सिद्ध करना होता है , विधि उसे निर्दोष मानकर चलती है , अनुमान व शंकाओ के आधार पर किसी को सजा नही दी जा सकती,,,विशेष प्रधान् सत्र न्यायाधीश डॉ प्रीति श्रीवास्तव अभियुक्त महेंद्र गरासिया पर यह आरोप था की उसने पीड़िता जब कपड़े बदल रही थी तब वीडियो बना कर एक नकली इंस्ट्राग्राम आई डी बना कर उक्त अश्लील वीडियो वायरल किया। पीड़िता नाबालिक का यह आरोप था की वह जब कपड़े बदल रही थी तब उसके मामा के लड़के का वीडियो काल आया था ओर गलती से मामा के लड़के से वीडियो बन गया जिसे अपने पास ले कर आरोपी महेंद्र ने वीडियो वायरल कर दिया ओर इससे पीड़िता की बदनामी हुई व उसकी सगाई टूट गयी। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस थाना नारायणगढ़ मे आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 354(ग), 294(क), 506 एव सूचना प्रद्योगी अधिनियम की धारा 67,67(क),67(ख), एव लैंगिक अपराधों से बालको का सरक्षण अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज कर न्यायालय मे पैश् किया। पीड़िता ने अपने आप को 15 वर्ष का होना बताया है यहां पर पीड़िता को नाबालिक सिद्ध करने का भार अभियोजन पक्ष पर था। साक्ष्य के दौरान पीड़ता की माता व पीड़िता ने अपने आप को _18 वर्ष से कम होना बताया ओर प्रमाण के तोर पर स्कूल एडमिशन रजिस्टर व शिक्षक के कथन करवाए मगर प्रति परीक्षण के दौरान माता ने यह स्वीकार किया की उसका विवाह हुए 30 बरस हो गये है ओर विवाह ले एक् साल बात पीडिया का जन्म हुआ ऐसे मे पीडिया की आयु 29 हो जाति है ओर स्कूल एडमिशन मे भी उम्र अंदाज से लिखना बताया है। ऐसे मे अभियोजन पीड़िता को नाबालिक सिद्ध करने मे असफल रहा। इस प्रकरण मे एक रोचक तथ्य यह भी आया की जिस नंबर से फर्जी आईडी बना कर वीडियो वायरल करने का आरोप है वह इंद्राइड मोबाइल ना होकर नोकिया का कीपेड मोबाइल् निकला ओर पुलिस नही वही जप्त किया। पुलिस के पास एफ् आइ आर के समय मामा के लड़के का नंबर था जिससे वीडियो काल आना व अश्लील वीडियो रिकार्ड होना पाया उसका अध्ययन नही किया गया की इस मोबाइल से यह वीडियो किसी किस को भेजा गया। आज के तकनीकी युग मे किस मोबाइल से किसको संदेश या वीडियो भेजा जानकारी लेना बहुत आसान है पर विवेचना मे इस तथ्य का भी आभाव रहा।आपराधिक न्याय का मुलभुत सिद्धांत यह है कि अभियोजन को अभियुक्त के विरुद्ध अपराध संदेह से परे सिद्ध करना होता है , विधि उसे निर्दोष मानकर चलती है , अनुमान व शंकाओ के आधार पर किसी को सजा नही दी जा सकती प्रकरण मे आये साक्ष मे आये विरोधाभास व अभिभाषक् के तर्को से सहमत होते हुए न्यायालन ने आरोपी की दोष मुक्त किया। इस प्रकरण मे सफल पैरवी *अधिवक्ता पुखराज दशोरा, अनिल दशोरा एव असिस्ट पूर्वा साहू व आदित्य दशोरा* ने किया।
======================
अ.भा. साहित्य परिषद ने मनाया विश्व कला दिवस
विश्व कला दिवस पर साहित्यकार का सम्मान एक सुखद संयोग-डॉ. घनश्याम बटवाल
संस्थाओं के सम्मिलित प्रयासों से नगर उल्लासित हो रहा है-डॉ. उर्मिला तोमर
विशेषता यह रही कि जैन परम्परा से श्रीमती चंदा डांगी ने श्री डांगी को कुमकुम तिलक लगाया, आमपाक से मुंह मीठा कराया, दीपक की थाली से आरती उतारी। श्री राजेन्द्र तिवारी ने ‘‘णमो अरिहन्ताणं णमों सिद्धाणं’’ जैन स्तुति का गान किया।
सभी ने पुष्पमाला मोती माला, पुष्प गुच्छ, बुके एवं उत्तरीय पट्ट पहनाकर श्री डांगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
डॉ. घनश्याम बटवाल ने कहा कि आज विश्व कला दिवस पर साहित्य के सृजनकार का जन्मोत्सव एक संयोग है। नृत्य, संगीत, नाटक, गायन, चित्रकला, साहित्य एवं सृजनात्मकता की गतिविधियां 2024 की थीम अभिव्यक्ति का बगीचा है।
इस अवसर पर डॉ. उर्मिला तोमर ने कहा कि संस्थाओं के सम्मिलित प्रयासों से नगर उल्लासित हो रहा है। यह प्रयास जारी रहना चाहिये। नगर में गीत, गायन, साहित्य, नृत्य, सिनेमा और सांस्कृतिक गतिविधियां दशपुर का नाम प्रदेश एवं देश स्तर पर रोशन करें।
देवेश्वर जोशी ने कहा कि जीवन एक यात्रा है। जन्मदिन है मील के पत्थर जीवन यात्रा हेतु महत्वपूर्ण होते है। जीवन यात्रा मंे चार यात्रा हेतु के कारण आज स्मरण में है। पहला शिव का त्रिपुर, दूसरा अर्जुन का खाण्डव वन, तीसरा राम का वन गमन और चौथा हनुमान की संजीवनी बूटी हेतु को लेकर की गई।
इस अवसर पर गोपाल बैरागी, हरिश दवे, नंदकिशोर राठौर ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर चेतन व्यास ने ‘‘जनम जनम की मैली चादर कैसे राग छुडाऊ, मैली चादर औढ़ कैसे द्वार तुम्हारे आऊ’’ भजन सुनाये। स्वाती रिछावरा ने ‘‘ओ पालन हारे, निगुर्ण ओर प्यारे’’ सुनाया। राजकुमार अग्रवाल ने मुझे तूने भगवन बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया’’, विजय अग्निहोत्री ने ‘‘जनम जनम का साथ है हमारा तुम्हारा’’, अंजू ने ‘‘जनम-जनम का साथ है, हमारा तुम्हारा’’ गीत, चंदा डांगी ने ‘‘मेरे सपनों में तुम, हो गई मैं कहीं गुम‘‘ गीत सुनाया। नरेन्द्रसिंह राणावत व रमेश गंगवानी ने भी भजन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अजय डांगी ने कहा कि बचपन नगर में बीता परन्तु नौकरी के कारण 30 वर्षो से बाहर रहा, सेवानिवृत्ति पश्चात फिर से नगर में सभी लोगों ने मुझे पूर्ववत स्नेह सत्कार दिया। आपने कविता के रूप में अपने भाव प्रकट किये- ‘‘परिवार से परे भी परिवार है, त्यौहारों से परे भी त्यौहार है, दौड़े चले आते है एक निमंत्रण पर, दशपुर अपनत्व की सरकार है।’’
कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र भावसार ने किया एवं आभार नरेन्द्र त्रिवेदी ने माना।
===================
संतगणों की सेवा व समाज की प्रतिभाओं को मंच देना ही रहेगा प्रमुख कार्य-अजय बाकलीवाल
सकल दिगंबर जैन समाज का पदग्रहण समारोह सम्पन्न
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधानाचार्य पंडित श्री विजय कुमार गांधी ने संबोधित करते हुए कहा नई टीम समाज के उत्थान एवं समन्वय की नई इबारत लिखेगी।
विशेष अतिथि समाजसेवी श्री शांतिलाल बड़जात्या ने कहा साधु संतों के आहार विहार एवं स्थिरता हेतु एक सशक्त समिति का गठन किया जाए। समाजसेवी श्री विजयेन्द्र कुमार सेठी ने कहा युवाओं को समिति से जोड़ा जाए।
सभा को डॉ एस.एम. जैन, अरविंद मेहता व डॉ राजकुमार बाकलीवाल ने भी संबोधित किया। अध्यक्ष अजय बाकलीवाल ने अपने प्रथम उद्बोधन में कहा दिगंबर जैन मुनि व आर्यिकागण के आहार विहार आदि की प्रमुखता प्राथमिक कार्यों में शामिल रहेगी। समाज को आगे बढ़ाने व समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने की बात श्री बाकलीवाल द्वारा कही गई। उन्होंने कहा हम समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करेंगे। श्री बाकलीवाल ने सकल दिगंबर जैन महिला संगठन की स्थापना की घोषणा करते हुए डॉ चन्दा भरत कोठारी को गठन की जिम्मेदारी सौंपी।
निवृत्तमान अध्यक्ष आदीश गर्ग ने अपने कार्यकाल के कार्यक्रमों से अवगत कराया। श्री गर्ग ने नवीन अध्यक्ष अजय बाकलीवाल को माला व जैन दुपट्टा पहनाकर कार्यभार सौंपा। साथ ही महामंत्री के रूप में श्री राकेश दोषी, उमेश जैन, विनोद सिंहल व अनिल जैन, कोषाध्यक्ष के रूप में अनिल बोहरा ने तथा समिति सदस्य के रूप में अरविंद मिंडा, अशोक मेहता, अजीत कोटडिया, शैलेंद्र पंचोली, संजय गोधा, राजेश बड़जात्या, मनीष सेठी, संजय गंगवाल, दिलीप जैन, महेंद्र चौधरी, ललित जैन, पंकज जैन, जितेंद्र गर्ग, पंकज सिंहल, अंकित गर्ग, मयंक मित्तल, एन के जैन, संदीप जैन, नीरज जैन व आशीष जैन ने कार्यभार ग्रहण किया।
अतिथि स्वागत श्री जयकुमार बड़जात्या, डॉ. राजकुमार बाकलीवाल, भरत कुमार कोठारी, ओम अग्रवाल, दीपक भूता, सुरेश जैन, जगदीश गर्ग आदि नगर के विभिन्न जिनालयों के अध्यक्षगणों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री डॉ वीरेंद्र गांधी, राजमल गर्ग, नंदकिशोर अग्रवाल, देवेन्द्र बाकलीवाल, महावीर कोटड़िया, पवन कुमार अजमेरा, सुरेश पाटनी, प्रकाश चंद्र पहाड़िया, अजीत बंडी, राजेंद्र अग्रवाल, अभय मादावत, पं.अरविंद जैन, महावीर पाटनी, सुधीर जैन, अभय अजमेरा, यश बाकलीवाल, सौरभ बाकलीवाल आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
समाज की अनेक संस्थाओं द्वारा शॉल श्रीफल माला व पगड़ी पहनाकर समाज के नवीन अध्यक्ष अजय बाकलीवाल का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र दोषी ने किया व आभार अनिकेत जैन ने माना।
==============
पी.जी. कॉलेज में युवा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
मन्दसौर । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन.शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में मतदान जागरूकता हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब एवं व्यक्तित्व विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत युवा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन दिनांक 19 मार्च 2024 को किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को शपथ दिलाकर मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि किस प्रकार हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखें व निर्भीक होकर धर्म,वर्ग ,जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान करें। तत्पश्चात डॉ. राजेश सकवार, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. गोरा मुवेल के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पी.जी. कॉलेज परिसर से खेल मैदान तक रैली निकालकर उपस्थित युवा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया ।
रैली के दौरान डॉ. सन्तोष मालवीय, प्रो. सोहन यादव, प्रो. रोशन सितारा, प्रो. प्रो. शिखा ओझा, प्रो. चीना मिण्डा, प्रो. प्रियंका जैन, कैम्पस एम्बेसडर अर्पित परमार, प्रिया माली एवं विनय शर्मा समेत व्यक्तित्व विभाग के विद्यार्थी एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवक उपस्थित रहें ।
==================
स्वरोजगार से जोड़ेने की निडर योजना मे युवा, महिला एवं किसानों देगें प्रशिक्षण
निडर युवा सेवा संस्था ने सफलता के छः वर्ष, एवं सातवें स्थापना दिवस पर किया आयोजन
मंदसौर। निडर युवा सेवा संस्था द्वारा संस्थान को छः वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने एवं सातवे वर्ष मे प्रवेश पर 16 अप्रैल सोमवार को संस्था कार्यालय नरसिंहपुरा पर वरिष्ठ समाजसेवीयों का सम्मन कर संस्था का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष शहजाद हूसैन ने के अतिथियों का माला पहनकर स्वागत सम्मान किया गया, उसके बाद संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। आगामी वर्ष मे संस्था द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना एवं चलाए जा रहे जन जाग्रति अभियान के बारे में बताया जिसमे भिक्षवर्ती मुक्ति भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, युवा एवं महिला स्वरोजगार योजना, नशा मुक्त भारत अभियान, पर्यावरण संरक्षण एवं पौधा रोपण अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, बाल मजदूरी और बाल अपराध पर जागरूकता अभियान, महिलाओं अवेयरनेस के कार्यक्रम आदी अभियान के माध्यम से निरंतर कार्ययोजना प्रस्तावित है। संस्था द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों को महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी देगा। टेक्निकल एजुकेशन, किसान क्लब एवं जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण, कुल कचरा बैंक योजना, रोटी बैंक योजना, वेबसाइट प्रशिक्षण, निडर खेल शिविर, निडर खेल क्लब और शिक्षा विकास केंद्र परियोजना संचालित कर लोगों को ऑनलाइन एजुकेशन और ऑफलाइन एजुकेशन जैसे कार्य किये जाऐगा। संस्था द्वारा स्थापना दिवस पर इस कार्यक्रम की घोषणा की गई। संस्था द्वारा डॉ.अंबेडकर बाल कल्याण संस्था के वरिष्ठ समाजसेवी पण्डित महेश दुबे और नन्दसेवा संकल्प समिति अध्यक्ष दयाराम चौहान का सम्मान किया गया। इस अवसर पर निडर युवा सेवा संस्था के पदाअधिकारीगण मोहम्मद यूनुस मंसूरी, अमन अग्रवाल भारतीय, जाहिद खान, सद्दाम खान, प्रकाश परासिया, बाबूलाल चौधरी, मुकेश भाना, नसरू खान, सलमा सैयद, कन्हैयालाल, देवेंद्र पडियार, संजय खराड़ी, सोहेल खान, निडर युवा सेवा संस्था अध्यक्ष शहजाद हुसैन आदी सहित कई सदस्यगण एवं आमजन शामिल थे।
================
गांजा तस्कर को 04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दंडित
मंदसौर। विषेष न्यायधीष महोदय (एन.डी.पी.एस. एक्ट) मंदसौर द्वारा आरोपी नोरतमल उर्फ मोकम गुर्जर, उम्र 32 वर्ष, निवासी गुर्जरो का वास जोधपुर रोड़, ग्राम बर, जिला-पाली (राजस्थान) को अवैध रूप से गांजा तस्कर करने के आरोप का दोषी पाकर 04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25,000 रूपये जुर्माने से दंडित किया गया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीAपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 06.10.2016 को पुलिस थाना वाय.डी.नगर के सहायक उपनिरीक्षक सुभाष गिरी को मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के साथ भूनियाखेड़ी तिराहा, महु-नीमच रोड़ मंदसौर पहुंचे तथा नाकेबंदी की कुछ देर बाद मंदसौर शहर की ओर से एक बिना नंबर की मारूति ओमनी वैन आती दिखी जिसे पास आने पर रोका गया मुखबिर सूचना अनुसार चालक की सीट पर लाल टी-र्शट पहने बड़ी दाढ़ी वाला व्यक्ति दिखा एवं उसके साईड में एक और व्यक्ति बैठा दिखाई दिया था। पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम गोपाल एवं उसके पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नोरतमल बताया, तत्पश्चात उनके वाहन की तलाशी ली गई जिसमें प्लास्टिक की एक बोरी मिली जिसे खोलकर देखने पर उसके अंदर हरे सूखे मटमेले रंग के पत्ते मिले जिसे सूंघकर, जलाकर देखा तो उसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मौके पर अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस प्रकार मौके की संपूर्ण कार्यवाही पष्चात थाने पर वापसी उपरांत आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना वाय.डी.नगर पुलिस द्वारा प्रकरण में संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।
विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन अधिकारी द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्री दीपक जमरा द्वारा किया गया।
==============
एनसीसी छात्रों द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली
मंदसौर 16 अपैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के
निर्देशन पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली में एनसीसी की
समस्त यूनिटों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता रैली को सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल के प्राचार्य श्री धर्मपाल सिंह जी देवड़ा
द्वारा दिखाई गई। मतदाता जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: स्कूल में समाप्त
हुई। जागरूकता रैली के दौरान एनसीसी जिला समन्वयक श्री विजय सिंह पुरावत, स्कूल के छात्र
छात्राऍं उपस्थित हुए।
मल्हारगढ़ में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैल के दौरान
मतदान की शपथ दिलाई गई। ''हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ
लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं
शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा
अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।
==================
मतदान प्रतिशत कम वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं को मतदान के लिये किया प्रेरित
मंदसौर 16 अप्रैल 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी के
निर्देशानुसार सहायक नोडल अधिकारी श्री पीसी चौहान द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता
गतिविधियों कें अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 56, 57, 58, 59 एवं 61 सिंचाई विभाग कार्यालय
मंदसौर में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंदों के मतदाताओं को चौपाल के माध्यम से मतदान के
लिये प्रेरित किया गया। चौपाल का आयोजन जिराफ गार्डन राम टेकरी मंदसौर पर आयोजित की गई।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा रंगोली, क्विज प्रतियोगिता, लोकगीत एवं नुक्कड़ नाटक
के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान केंद्र पर बुजुर्ग
मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। ऐसे बुजुर्ग
मतदाता जो मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते हैं, उनको घर पर ही वोट करने की सुविधा के बारे में
बताया गया। उपस्थित सभी मतदाताओं से 13 मई को मतदान हेतु संकल्प पत्र भरे एवं मतदान की
शपथ दिलाई गई।
================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 16 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
========================
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 16 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन
जोरो से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
====================
रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 16 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 कें अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोली
बनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला
बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस
कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे
हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
==================
एपिक कार्ड के साथ सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे
मंदसौर 16 अप्रैल 24/ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूक
करने के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों में मतदाताओं द्वारा
एपिक कार्ड के साथ सेल्फी ले कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम
इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी
देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है
आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप
गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
=======================
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्मान
मंदसौर 16 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां
के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्मान किया जा रहा है एवं उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
है। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन
में लगे मतदान कर सकते है उन्हे लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी
अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो
सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म
व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग
करेगें ”।
=======================
पोषण आहार पैकेट पर नारे लिखकर मतदाता को किया जागरूक
मंदसौर 16 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन
जोरो से चल रहा हैं जिसके के तहत मतदाताओं द्वारा पोषण आहार पैकेट पर नारे लिखकर मतदाताओं को
मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा
गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत
बनाने में हम अपना अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है।
मतदान करने से क्या फायदा है आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम
से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
=====================
करणी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
मंदसौर 16 अप्रैल 24/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती रेणुका कंचन के मार्गदर्शन में करणी इंटरनेशनल स्कूल संजीत रोड, मंदसौर में
लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए
श्रीमती डॉ. प्रीति श्रीवास्तव ने उपस्थित विद्यार्थियों को किशोर अवस्था में विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण
एक सामान्य स्वभाव है, परंतु इसकी एक सीमा है। पोक्सो एक्ट के अंतर्गत 18 वर्ष से छोटे बच्चों का सहमति पूर्ण
शारीरिक संबंध भी अपराध की श्रेणी में है। साथ ही बिना लाइसेंस एवं हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने से होने
वाले नुकसानों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने विधि के क्षेत्र में करियर बनाने के संबंध में भी मार्गदर्शन प्रदान
किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, संस्था निदेशक श्री राजेंद्र सिंह अखावत,
प्राचार्य महावीर सक्सेना, पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती सीमा नागर उपस्थित थी ।
================
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मदंसौर 16 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में जागरूक नागरिकों के
लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया
गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम
से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में
रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर
निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक
शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की
स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज
की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा,
सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे
उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।
================
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 11 मई तक रिक्त करें
मदंसौर 16 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोकसभा
निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोक प्रतिनिधित्व
अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 12 मई 2024 से 14 मई 2024 तक की अवधि के
लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के अधिपत्य के विभाग को मतदान केंद्र हेतु
निर्धारित भवन 11 मई 2024 सायं में को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष आदि
व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
===============
कहीं दूर जब दिन ढल जाए, साँझ की दुल्हन बदन चुराये
दशपुर रंगमंच ने काव्य व संगीत संध्या का किया आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत आबिद भाई ने ‘‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए, सांझ की दुल्हन बदन चुराये’’ गीत से की। उसके पश्चात् सतीश सोनी ने गीत ‘‘जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा’’ सुनाकर तालियां बटोरी। वहीं तेजकरण चौहान ने गीत ‘‘भोली सी सूरत आंखों में मस्ती’’ को नजाकत से प्रस्तुत किया।
नरेंद्र सागोरे ने गीत ‘‘रमता जोगी बहता पानी’’ को बखूबी निभाया। साथ ही रानी राठौर ने गीत ‘‘पिया तोसे नैना लागे रे’’ की शानदार प्रस्तुती दी।
हिमांशु वर्मा ने गीत गाया‘‘ एक चंचल शोख हसीना मेरे सपनों में आई’’ गाकर अपने चंचल मन के भाव प्रकट किये। कवित्री अनुष्का ने कविता ‘‘मां तू बहुत याद आई’’ गाकर माँ का जीवन में महत्व बताया।
आशीष मराठा ने ‘‘खामोशियां’’ तथा ‘‘तेरी उंगली पड़कर चला ममता के आंचल में पला‘‘ सुनाकर सबको साथ गुनगुनाने को मजबूर कर दिया। कवि धु्रव जैन ने मां पर कविता प्रस्तुत की वहीं ललित बटवाल ने ‘‘मेरा जीवन कोरा कागज’’ गीत गाया।
राजा सोनी ने पुराने गाना ‘‘दिल क्या करे जब किसी को किसी से प्यार हो जाए’’ को सुनाकर दाद बटोरी तो वहीं स्वाति रिछावरा ने गाना ‘‘प्यार हुआ चुपके से’’ को सुनाया।
काजल वर्मा ने गीत ‘‘आके तेरी बाहों में, हर शाम लगे सिंदूरी’’ को सुनाया। अभय मेहता ने मां पर कविता ‘‘सजल पलकों से दे तो दी है तुमको अंतिम विदाई’’ को सुनाकर सभी को भाव विभोर किया। संगीत संध्या का संचालन एवं आभार प्रदर्शन ललिता मेहता ने किया।