नाहरगढ पुलिस ने आदतन आपराधी और रंगदारी के आरोपी के विरुद्ध अलग- अलग धाराओ मे अपराध दर्ज व गिरफ्तार

नाहरगढ-फरियादी इब्राहिम खां पिता छोटे खां उम्र 54 साल निवासी सीतामऊ की रिपोर्ट पर रंगदारी व धमकी देकर पैसे ऐंठने व प्लाट नाम पर करने और नहीं करने की दशा मे जान से मारने की धमकी का अपराध आदतन आरोपी इन्दरमल उर्फ मामा पिता रोडमल राठौर निवासी संजीत के विरुद्ध एवं इसी प्रकार फरियादी शरद कुमार जैन पिता मिश्रीलाल जैन निवासी संजीत की रिपोर्ट पर सोशल मिडिया पर वायरल आडियो मे अभद्र शब्दो का प्रयोग करने और जिसकी आपत्ती जताने पर जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट पर थाना नाहरगढ़ पर अलग-अलग धाराओं मे अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिये गये। घटना की गम्भीरता को दृष्टी गत रखते हुए श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सुश्री कीर्ती बघेल एसडीओपी महोदय मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक आर.सी. दांगी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 16.04.24 को मुखबिर सुचना पर आदतन आरोपी इन्दरमल उर्फ मामा पिता रोडमल राठौर निवासी संजीत, थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
16.04.24 को फरियादी फरियादी इब्राहिम खां पिता छोटे खां उम्र 54 साल निवासी सीतामऊ ने थाना नाहरगढ़ पर रिपोर्ट किया कि सन् 2023 मे मैने और मेरे पार्टनर जाफर अली बोहरा निवासी सीतामऊ ने सुरत वाले शकील अहमद वगैरह से ग्राम संजीत मोजा मे सर्वे क्र. 93 एवं 94 में क्रमशः 0.39 हेक्टयर व 0.08 हेक्टेयर कुल 0.47 हेक्टेयर भूमि क्रय की थी उक्त भूमि को संजीत निवासी इन्दरमल पिता रोडमल जाति तेली द्वारा विवादित व शासकीय बता कर मुझे व जाफर अली को पिछले कई दिनों से अवैध रुप से पैसा या प्लाट की मांग कर रहा था और हमें उलझाने की धमकी दे रहा था। तब मुझे मेरे पार्टनर जाफर अली ने दिनांक 28.03.2024 को संजीत इन्दरमल मामा से बात करने के लिये भेजा था तो उक्त दिनांक को मैं दोपहर 02-03 बजे संजीत टप्पे के पास इन्दरमल मामा से मिला और उक्त 47 आरी जमीन को विवादित सरकारी बताकर 11 लाख रुपये या एक प्लाट की मांग करने लगा यदि मना किया तो तुम दोनो को जान से मार डालूंगा उक्त बातचीत मैने अपने सेमसंग मोबाईल फोन मे ऑडियो रिकार्ड कर लिया जो पेश करता हुँ तथा संजीत नि. शरद जैन के खिलाफ भी गाली गलौच कर रहा था दिनांक 15.04.2024 को भी मुझसे इंदरमल मामा रुपये व प्लाट की मांग कर रहा था बाद मैं अपने पार्टनर जाफर अली के साथ आवेदन के साथ उपस्थित हुआ हूँ। उक्त रिपोर्ट पर अप.क्र. 112/24 धारा 386,294,506,507 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी शरद कुमार पिता मिश्रीलाल जी जैन नि. संजीत ने थाना नाहरगढ पर रिपोर्ट किया की कल दिनांक 15.04.2024 को एक आडियो वायरल हुआ जिसमें सीतामऊ निवासी इब्राहीम पिता छोटे खाँ व संजीत निवासी इन्दरमल पिता रोडमल जी तेली के बीच बातचीत हो रही है उक्त बातचीत में इन्दरमल राठौर मेरे बारे में बता रहा है कि तुम क्या शरद का ही पेट भरोगे व शरद ने करोड़ों रुपये की जमीन हडप ली है व फ्राडींग मामले में शरद के खिलाफ कार्यवाही नंबर 1 पर करूंगा उक्त आडियो में मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग कर रहा है यहाँ तक की माननीय जिलाधीश महोदय के खिलाफ भी अभद्र भाषा का उपयोग कर रहा है जब यह बात मेरे संज्ञान में आयी तो मैने उससे पुछा कि जिस चीज से मेरा कोई लेना देना नही है उसमे मेरा नाम क्यो ले रहा है मैं तेरे नाम की थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दूंगा तो मौखिक रुप से उसने भेरुसिंह नि. बोरदिया व शेरु हनुमन्त्या के सामने बोला कि यदि मेरे खिलाफ रिपोर्ट की तो मैं जान से मार दूंगा ।अतः माननीय से निवेदन है कि मुझे इससे जान का खतरा है व मैं एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हूँ इससे मुझे मानसिक तनाव है अभी अभी गत माह मेरे सर्जरी हुई है ऐसी स्थिति में मुझे तनाव का सामना करना पडा है उक्त व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर होकर बदमाश व्यक्ति है।
उक्त रिपोर्ट पर अप.क्र. 113/24 धारा 294,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत आवश्यक साध्य संकलन कर वांछित आरोपी इंदरमल उर्फ मामा पिता रोडमल राठौर निवासी संजीत को गिरफ्तार किया गया। जिससे पुछताछ की जा रही है। दिनांक 17.04.24 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। आदतन अपराधी के रिकार्ड के मद्देनजर जिलाबदर प्रकरण प्रथक से माननीय न्यायलय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी- इंदरमल उर्फ मामा पिता रोडमल राठौर निवासी संजीत, थाना नाहरगढ़
आपराधिक रिकार्ड
धारा
13 जुआ एक्ट 4 क धुत अधिनियम
4 क ध्रुत अधिनियम
3/4 क घुत अधिनियम
4 क धुत अधिनियम
13 जुआ एक्ट
294,323,506,34 भादस
521/15.12.16
294,341,506,34 भादस
क०
1
2
3
4
5
6
7
8
अपराध क०
213/2000
287/2002
209/2005
161/2006
299/2007
226/2012
270/04.07.16
9
10
11
12
13
14
3/3
266/14.09.18
4 क धुत अधिनियम
269/19
4 क सट्टा एक्ट
37/06.02.2020
271/23
112/24
4ए सट्टा एक्ट
3/4 जुआ एक्ट
386,294,506,507 भादवि
113/24-294,506 भादवि
सराहनीय कार्यः-थाना प्रभारी नाहरगढ़ निरीक्षकआर. सी. दांगी, सउनि ओ.पी. राठौर, कार्यवाहक प्र.आर. 290 जितेन्द्रसिंह, आर. 311 महेन्द्रसिंह, आर. 766 अरुण मेघवाल, आर. चालक 411 लियाकत का सराहनीय योगदान रहा।