मंदसौरमंदसौर जिला
मन्दसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मिलन समारोह 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से होगा,

लोकसभा उम्मीदवार श्री गुर्जर सहित वरिष्ठ नेतागण होंगे शामिल
मन्दसौर – शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस का कार्यकर्ता मिलन समारोह एवं सहभोज दिनांक 18 अप्रैल 2024,गुरुवार को दोपहर 02 बजे से फन एंड रोजेस गार्डन,होमगार्ड कार्यालय के पास गांधी नगर मंदसौर पर आयोजित किया जा रहा है । जिसमे लोकसभा उम्मीदवार श्री दिलीप सिंह जी गुर्जर,लोकसभा प्रभारी सुश्री मीनाक्षी जी नटराजन, श्री नरेन्द्र जी नाहटा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जी जैन,पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण जी पाटिल,श्रीमती पुष्पा जी भारतीय,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश जी रातडिया सहित वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने शहर ब्लॉक के सभी पदाधिकारीगण, मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षगण,सभी बी एल ए साथीगण,सभी वर्तमान एवं पूर्व पार्षदगण,सभी पार्षद प्रत्याशीगण, सभी बूथ अभिकर्तागण,मोर्चा संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण,सभी मन्दसौर शहर के कांग्रेस कार्यकर्तागण से अनुरोध किया है कि आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी कर अपनी सहभागिता करें ।