गरोठमंदसौर जिला
बिजली कटौती को लेकर पावटी ग्रीड घेराव कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर ज्ञापन दिया

***********************
गरोठ तहसील के ग्राम पावटी में असमय बिजली कटौती से परेशान होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव वालो के साथ मिलकर पावटी बिजली ग्रिड का घेराव कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर बिजली ग्रिड पर उपस्थित अधिकारी श्री गौतम सेन को ज्ञापन सौंपा, ग्रामीणों के साथ कांग्रेस के ब्लाक उपाध्यक्ष गोर्धन सिंह चौहान , ब्लाक महामंत्री कालुसिंह चौहान मंडलम अध्यक्ष कुशाल सिंह सोलंकी भगवान सिंह चौहान डॉ बालू सिंह चंद्र सिंह कालू मंसूरी रसूल मंसूरी सोदान सिंह संतोष राव मराठा,राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिला उपाध्यक्ष शिवनारायण खिंची , गोविंद राठोर आरिफ मंसुरी , आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।