नीमचराजनीति

सांसद सुधीर गुप्ता के बयान पर कांग्रेस नेता तरूण बाहेती का पलटवार

सांसद सुधीर गुप्ता के बयान पर कांग्रेस नेता तरूण बाहेती का पलटवार-

नीमच की सुविधा और सौगाते छीनने वाले पहले खुद के कार्यकाल के हिसाब दे

केंंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब किसानों को मिलते 10 आरी तक के अफीम पट्टे
भाजपा सरकार लाई सीपीएस पद्धति और 5 आरी के पट्टे

नीमच। मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व सांसद सुधीर गुप्ता के बयान पर जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता ने तरूण बाहेती पलटवार किया है। बाहेती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीमच की सुविधा और सौगाते छीनने वाले और विपक्ष पर अनर्गल बयानबाजी करने से पहले अपने कार्यकाल का हिसाब दे । केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी,तब किसानों को 10 आरी तक के अफीम पट्टे मिलते थे। भाजपा सरकार ने सीपीएस पद्धति से अफीम खेती का फार्मूला लागू कर अफीम पट्टों का क्षेत्रफल मात्र 5 आरी कर दिया। इधर किसानों के फ़र्ज़ी एनडीपीएस एक्ट के केस बनाने के मामले लगातार उठ रहे हैं और आप चुप्पी साधे हुए हो।
गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी व सांसद सुधीर गुप्ता ने मीडियाकर्मियों को दिए बयान में कहा था कि क्या दिलीपसिंह गुर्जर घर से अफीम के पट्टे देंगे या फिर दिग्विजयसिंह की अटैची ने निकलेंगे। सांसद गुप्ता के इस बयान को उनकी बौखलाहट बताते हुए कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता अपने पद की मर्यादा तक भूल गए हैं । बाहेती ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुधीर गुप्ता जिस झूठे विकास के नाम पर वह चुनाव लड़ रहे हैं क्या यह विकास भी उन्होंने अपने घर से किया था ? सुधीर गुप्ता बताए कि जिन अफीम पट्टो को देने का वह वादा कर रहे है वे उन्हें किसकी अटेची से निकाला है। बाहेती ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि जनता के वोट की ताकत से ही बनता हैं और सरकार जनता के पैसों से ही कोई विकास कार्य या सुविधाए देती है। सुधीर गुप्ता को भी जनता ने दो बार सांसद बनाया लेकिन उनका अहंकार इतना ज्यादा हो गया है कि वे हल्के स्तर की बयानबाजी पर उतर आए है।बाहेती ने कहा कि पर प्रचार के दौरान जनता उनसे सवाल पूछ रही है कि अपने 10 वर्षीय कार्यकाल में आपने क्या किया तो वह खुद की कोई उपलब्धि नहीं बता विपक्षी उम्मीदवार की आलोचना करने में लगे हैं। बाहेती ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार पहले इस बात का जवाब दे कि उन्होंने नीमच जिले को क्या दिया, सुधीर गुप्ता का नीमच के प्रति हमेशा भेदभाव व्यवहार रहा है। सांसद बनने के बाद बीते 10 सालों में सुधीर गुप्ता ने नीमच को सुविधा या सौगाते दिलाने के बजाए छीनने का काम किया है। बाहेती ने कहा कि पुस्तकालय की किताबों में उनका भ्रष्टाचार जग जाहिर है एवं टैंकर बांटना एवं प्रतीक्षालय बनाना ही सिर्फ विकास ही नहीं कहा जा सकता।

बाहेती ने कहा कि सांसद हमेशा कहते हैं कि उन्होंने संसदीय क्षेत्र में रेलवे के कई अंडर ब्रिज सेंशन कराए हैं, पर बड़ी बात यह है कि नीमच में जो अंडर ब्रिज बना वह नगरपालिका के पैसो से बना है और हिंगोरिया तथा बघाना रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज राज्य सरकार बनाएगी, जिसमें सांसद सुधीर गुप्ता का तनिक भी सहयोग नहीं है।
श्री बाहेती ने कहा कि सांसद ने तो नीमच में मेडिकल कॉलेज की सौगात के नाम पर कह दिया था कि नीमच लेट हो चुका है, ये नीमच के पत्रकारों और जनता की आवाज का कमाल था कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने नीमच के मेडिकल कॉलेज की मांग को प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा, जिसके बाद नीमच को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली। कांग्रेस नेता श्री बाहेती ने कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता नीमच में कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को वापस आरंभ नहीं करा पाए। कांग्रेस नेता श्री बाहेती ने कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता ने नीमच को कुछ दिया नहीं, सिर्फ छीनने का काम किया। हालात ये हैं कि जब नीमच जिला नहीं बना था, तब से नीमच में एनसीसी की बटालियन थी तो भी 48 साल पुरानी एनसीसी बटालियन को नीमच से छीन कर मंदसौर ले गए। उन्होंने कहा कि 10 साल के संसदीय कार्यकाल में सुधीर गुप्ता नीमच को ऐसा कोई बड़ा उद्योग नहीं स्थापित कराया, जिससे नीमच जिले की जनता को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि जो कोटा बांसवाड़ा सड़क जीरन होते हुए निकलना थी, उसे तक सांसद अपने प्रभाव से मनासा होते हुए मंदसौर जिले में प्रवेश करा बांसवाड़ा तक ले जाने के प्रयास किये। पासपोर्ट कार्यालय खुलवाने एवं गांधी सागर पर्यटन हवाई पट्टी घोषित करवाने में भी सुधीर गुप्ता ने नीमच के साथ बाद भेदभाव किया है। अपने भाषणों में कहते हैं कि उन्होंने सीआरपीएफ में कई काम करवाएं लेकिन सच्चाई यह है कि सीआरपीएफ का संचालन रक्षा मंत्रालय के माध्यम से होता है और बजट भी वहीं से स्वीकृत होता है, इसमें सांसद की कोई भूमिका नहीं रहती है

*-नीमच जिले में खुद के नाम पर वोट मांग कर देखो-*
जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने कहा कि नीमच में सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता खुद के नाम वोट मांग कर चुनाव लड़े तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। नीमच के साथ किये अगर भेदभाव पर जनता उन्हें जवाब देने के लिए तैयार बैठी है । सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर शहर में अपने वार्ड में कितना विकास कराया और क्या किया, इसका जवाब विधानसभा चुनाव में सुधीर गुप्ता के वार्डवासियों ने दिया और विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सांसद के वार्ड में चुनाव हार गए। बाहेती ने कहा कि हमेशा सुधीर गुप्ता आज नीमच की जनता से आंख नही मिला सकते है। जैसे मंदसौर में सांसद गुप्ता के वार्ड और शहर जनता से भाजपा को आईना दिखाया, वो ही आईना नीमच की जनता भी दिखाएगी। श्री बाहेती ने कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता सत्ता के मद में ओछी बयानबाजी पर उतर आए हैं,वे भूल गए हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर उनसे वरिष्ठ जननेता होकर 4 बार के विधायक है। आखिर उन्होंने भी अपने क्षेत्र की जनता का दिल जीत कर ही कर चुनाव जीते है। बाहेती ने कहा कि 10 साल का सत्ताधारी सांसद अगर आज भी खुद के कार्यकाल के नाम पर वोट नही मांग कर विपक्षी को बुरा भला कह कर वोट माँग रहा है तो समझा जा सकता है कि उनके पास अपनी उपलब्धि बताने के लिए कुछ भी नहीं है।
—————————-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}