कार्यवाहीमंदसौरमध्यप्रदेश
सीतामऊ राजस्व निरीक्षक भरत देवड़ा को कलेक्टर ने किया निलंबित

——-
सीतामऊ।गोपालपुरा के किसी कृषक से सीमांकन करने की रिश्वत मांगी गई थी जिसकी ऑडियो रिकार्डिंग शिकायतकर्ता ने प्रस्तुत की थी जिस पर एसडीएम श्री मति शिवानी गर्ग के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री दिलीप यादव ने निलंबित कर दिया है
भरत देवड़ा की कार्यप्रणाली शुरू से ही विवादित रही हैं चन्दवासा में भी बद्री बंजारा से सीमांकन के रुपये ले लिए थे जिस पर भी विवाद हुवा था और पूर्व में भी कायमपुर नायब तहसीलदार के चार्ज में रहते हुवे बाछड़ा डेरो में विवाद हुवा था जिस समय पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामले का निपटारा हुआ था।