मंदसौरमध्यप्रदेश

रतलाम पुलिस चौकी सालाखेड़ी ने किया सोयाबीन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश चोरी गई सोयाबीन बरामद,प्रयुक्त पिकअप  जब्त

===================

 

04 दिन पूर्व थाना आई ए रतलाम क्षेत्र से भी चुराए थे गेहूं

रतलाम – 12 /4 /24 को थाना स्टेशन रोड रतलाम पर फरियादी मनीष पिता रमेश चंद्र महेश्वरी निवासी शहर सराय रतलाम द्वारा रिपोर्ट किया कि उसका गोदाम ग्राम सालाखेड़ी में स्थित है जहां पर चौकीदार ने सुबह बताया कि रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गेट का ताला तथा खिड़की के सरिया काटकर गोदाम के अंदर प्रवेश कर सोयाबीन चोरी कर लिए हैं। फरियादी द्वारा गोदाम में भरे करीब 80 बेग कुल 40 क्विंटल सोयाबीन चोरी होना बताया फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 477 /24 धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक  श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे एवं थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम श्री दिनेश कुमार भोजक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो की लगातार फुटेज चेक किए। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए संदिग्ध वाहनों की पड़ताल की गई। इस दौरान संदिग्ध वाहन पिकअप क्रमांक एमपी 11 G 6051 के बारे में जांच पड़ताल करने पर उक्त वाहन के मालिक से जानकारी प्राप्त की गई। पूछताछ में वाहन के चालक कन्हैया ऊर्फ कान्हा द्वारा अपने अन्य साथियों राहुल, सूरज, तथा खेल सिंह के साथ मिलकर घटना कारित करने के तथ्य सामने आने पर वाहन चालक कन्हैया उर्फ कान्हा पिता बलिया भर उम्र 20 वर्ष निवासी दौलतपुरा थाना अमझेरा जिला धार तथा राहुल पिता रमेश ताड़ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम टांडा खेड़ा थाना अमझेरा जिला धार को मात्र 36 घंटे में गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन बोलोरो पिकअप क्रमांक MP 11G6051 कीमती करीबन 10 लाख तथा चोरी किया गया 40 क्विंटल सोयाबीन कीमती 160000 रुपए जप्त करने में सफलता प्राप्त की आरोपी गणों द्वारा घटना में उनके साथी सूरज तथा खेलसिंह के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया। पूछताछ में इनके द्वारा दिनांक 8–9/4/ 24 को इफ्का फैक्ट्री रतलाम के आसपास एक गोदाम से गेहूं की चोरी करना भी स्वीकार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –1. कन्हैया उर्फ कान्हा पिता बलिया भर उम्र 20 वर्ष निवासी दौलतपुरा थाना अमझेरा जिला धार।

2. राहुल पिता रमेश ताड़ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम टांडा खेड़ा थाना अमझेरा जिला धार।

फरार आरोपी –1. राहुल 2.खेलसिंह

*सराहनीय भूमिका –* उप निरीक्षक मुकेश यादव चौकी प्रभारी सालाखेड़ी, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, प्रधान आरक्षक 908 निलेश पाठक, प्रधान आरक्षक 106 लखन सिंह यादव, आरक्षक 315 दीपक मकवाना, आरक्षक 198 जितेंद्र सिंहराठौड़तथाआरक्षक628 श्याम दयाल राठौर तथा सायबर सेल से आर मयंक व्यास का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}