पूर्व CM कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर पहुंची पुलिस,पुलिस ने मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया
=========================
भोपाल- लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर होने वाले शिकायतों के चलते नेता मुश्किल में है। एक शिकायत के चलते पुलिस ने पूर्व सीएम कमलनाथ नाथ के घर धावा बोल दिया। एक दिन पूर्व उनके करीबी विधायक नीलेश उईके के यहां भी छापा पड़ चुका है।
कमलनाथ के छिंदवाड़ा के शिकारपुर कमल कुंज आवास पर तीन थाने की संयुक्त टीम 8 से 10 गाड़ियों से पहुंची है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित घर और भोपाल बंगले पर आज सोमवार को पुलिस की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है। कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी पर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ वीडियो जारी करने के लिए बीस लाख रुपये की डील करने का आरोप है। इसी सिलसिले में पुलिस कमलनाथ के घर पूछताछ करने के लिए पहुंची है। बता दें तीन थाने की संयुक्त टीम 8 से 10 गाड़ियों से कमलनाथ के शिकारपुर कमल कुंज आवास पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कमलनाथ के पीए आर. के. मिगलानी पर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ वीडियो जारी करने के लिए बीस लाख रुपए की डील करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में पुलिस बल पूर्व सीएम कमलनाथ के घर पूछताछ करने पहुंचा है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की शिकायत पर कमलनाथ के बंगले पर पुलिस पहुंची। बंटी साहू का आरोप है कि कमलनाथ के पीए आर. के. मिगलानी और एक निजी चैनल के वीडियो पत्रकार सहित अन्य पत्रकारों को उनका एक फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था।