मंदसौरमंदसौर जिला

मरणोपरांत श्री डोसी एवं श्री डपकरा के हुए नेत्रदान


लॉयन्स क्लब मंदसौर के नेत्रदान प्रकल्प को मिल रहा है प्रतिसाद

मन्दसौर। नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे लायंस क्लब मंदसौर के सदस्यों द्वारा लोगों को निरंतर इस पुनीत कार्य हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप 26 नवम्बर रविवार को क्लब को दो नेत्रदान प्राप्त हुए। लायंस क्लब को इस सत्र में 8 नेत्रदान मिल चुके है।
क्लब अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन एवं प्रोजेक्ट चेयरमेन सीए विकास भण्डारी ने बताया कि टैक्स बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य एवं सीए प्रतीक डोसी के पिताजी श्री प्रकाशचंद्र डोसी का देवलोक गमन होने पर डोसी परिवार ने उनके नेत्रदान करने का निर्णय लिया। डॉ. मजहर हुसैन एवम डा किशोर शर्मा ने नेत्र उत्सर्जन किए। प्रकाशजी जाते-जाते भी दो नेत्रहिनों के जीवन में प्रकाश भर गये।
क्लब को दूसरा नेत्रदान स्थानीय रॉयल रेजीडेंसी वाले पंकज पोरवाल एवं अनिल पोरवाल के पिताजी श्री मोहनलाल पोरवाल डपकरा (गायत्री मोटर्स वाले) के प्राप्त हुए। नेत्र उत्सर्जन डॉ किशोर शर्मा ने किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन आंखों के अभाव में जीवन कितना मुश्किल हो सकता है इसकी कल्पना हम कुछ मिनट अपनी आंखें बंद करके कर सकते हैं। व्यक्ति की आंखें न केवल जीवनभर उसे रोशनी देती हैं वरन मरने के बाद किसी और की जिंदगी का अंधेरा भी दूर कर सकती हैं। इसलिये अधिक से अधिक व्यक्ति अपनी मृत्यु पश्चात नेत्रदान का संकल्प ले।
दोनों दिवंगत आत्माओं को लॉयन अध्यक्ष डॉ मज़हर हुसैन, सचिव लॉयन प्रेमदेव पाटीदार, चित्रा मण्डलोई, आशीष सिंह मण्डलोई, पंकज पोरवाल, विकास भंडारी, मयंक गांधी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनके परिजनों का दुःख की घड़ी में किये गये अनुकरणीय कार्य के लिये आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}