मध्यप्रदेश समाचार मंदसौर 15 अप्रैल 2024

===================
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्वीप खेल गतिविधियों का हुआ आयोजन
मंदसौर 14 अप्रैल 24/ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पी.जी. कॉलेज खेल मैदान पर
आयोजित स्वीप खेल गतिविधियों के अंतर्गत उपस्थित सभी खिलाडियों को मतदान के प्रति जागरूक किया
और मतदान की शपथ दिलाई गई। ''हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ
लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं
शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा
अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह
की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
=================
===================
महावीर इंटरनेशनल ने संस्था सदस्यों को मतदान करने की शपथ दिलाई
हर रविवार महावीर इंटरनेशनल मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा
जोन अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संस्था द्वारा हर रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर संस्था द्वारा नवीन सदस्यों का स्वागत भी किया।
शपथ संस्था सदस्य वीर राजेश नामदेव ने दिलाई। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने किया व आभार अरुण अग्रवाल ने माना। छायाकार पवन सोनी और ऋषभ फाफरिया ने किया।
कार्यक्रम में जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व अध्यक्ष मनसुखलाल मारवाड़ी, गुणवान सिंह कोठारी, विपिन कोठीफोड़ा, उपाध्यक्ष प्रतीक पोखरना, कोषाध्यक्ष भागचंद खंडेलवाल, सहसचिव विकास गोदावत, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुदार, अनिल खाबिया,मनीष जैन, नवीन छिंगावत हर्षित डांगी,कपिल चोरडिया, धीरज अग्रवाल, यश चौधरी, ऋषि मित्तल, अपूर्व डोसी, योगेश भट्ट, पंकज मित्तल और संस्था के वीर एवं वीरा सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन भावेश बक्शी और संजय गर्ग ने दी।
======================
रंगोली के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 14 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 कें अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोली
बनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल
विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में
मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य
लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
=============
मेहंदी के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 14 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं हाथों में
मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के
संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं
सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही
सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
===============
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 14 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ''हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक
परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते
हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी
निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को
जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ
मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं
को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
================
पोषण आहार पैकेट पर नारे लिखकर मतदाता को किया जागरूक
मंदसौर 14 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन
जोरो से चल रहा हैं जिसके के तहत मतदाताओं द्वारा पोषण आहार पैकेट पर नारे लिखकर मतदाताओं को
मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा
गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत
बनाने में हम अपना अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है।
मतदान करने से क्या फायदा है आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम
से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
======================
रबी कटाई के पश्चात खेतों में नरवाई जलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित
मंदसौर 14 अप्रैल 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने 1981 की धारा 19(5) के तहत प्रदत्त
अधिकारों के तहत गेहॅू व धान के अवशेषों को खेतों में जलाये जाने के तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।
जिले में गेहूँ की फसल काटने के उपरांज कोई भी कृषक अपने खेत पर फसल अवशेष नहीं जलायें। यदि कोई
व्यक्ति/ संस्था जिले के अंतर्गत गेहूँ की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को जलाता है तो वह नेशनल
ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशानुसार वर्णित पर्यावरण मुआवजा अदा करेगा। पर्यावरण मुआवजा निर्धारण एवं
अर्थदंड हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) अधिकृत होंगे। अत: रबी मौसम की फसल
कटाई पश्चात निगरानी रखें एवं प्रकरण प्राप्त होने पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। नरवाई जलाने पर 1
एकड़ या उससे कम भूमि धारक 2500 रूपये प्रति घटना, 2 एकड़ या उससे अधिक लेकिन 5 एकड़ से कम
भूमि धारक 5 हजार रूपये प्रति घटना एवं 5 एकड़ से अधिक भूमि धारक 15 हजार रूपये प्रति घटना
अर्थदंड लिया जाएगा।
====================
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मदंसौर 14 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में जागरूक नागरिकों
के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण
किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल
के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका
समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा
में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत
रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम
से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण
संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से
शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो
अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।
====================
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 11 मई तक रिक्त करें
मदंसौर 14 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोकसभा
निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोक
प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 12 मई 2024 से 14 मई 2024
तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के अधिपत्य के विभाग
को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 11 मई 2024 सायं में को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति
फर्नीचर, दूरभाष आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
=================
आचार संहिता के दौरान जनसुनवाई स्थगित रहेगी
मदंसौर 14 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित
रहेगा।
====================
अ.भा. श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा दो जगह मधुकर शीतल नीर (जल मंदिर) का शुभारम्भ
मन्दसौर। अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा महावीर जन्मकल्याणक पर्व एवं पुण्य सम्राट आचार्य श्री जयंतसेनसूरीजी म.सा. के स्वर्गारोहण निमित्त दो जगह मधुकर शीतल नीर (जल मंदिर) का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्री सौधर्म वृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सकल जैन समाज मंदसौर के संयोजक श्री सुरेंद्र लोढ़ा, राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढ़ा, परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रेयांश हिंगड, परिषद अध्यक्ष अजय फाफरिया, मधुकर शीतल नीर लाभार्थीगण मनोहर सोनगरा एवं राजेश हिंगड़, त्रिस्तुतिक जैन समाज जनकुपुरा के सचिव अशोक खाबियां, महिला परिषद की राष्ट्रीय सहमंत्री श्रीमति सुनीता खाबिया, महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति ललिता कर्णावट, सचिव श्रीमति टिना हिंगड़ ने वितराग प्रभुश्री महावीर स्वामीजी एवं गुरुदेव श्रीमद् विजयराजेंद्र सुरिश्वरजी, गुरुदेव श्री पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्याअर्पण कर एवं पांच नवकार मंत्र का स्मरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि नवयुवक परिषद द्वारा प्रतिवर्ष ग्रीष्मकाल में प्याऊ लगाई जाती है जिसका लाभ लोगों को अवश्य ही मिलता है। जल सेवा उत्तम सेवा है और यह सेवा नवयुवक परिषद् का स्थाई प्रकल्प है।
इस अवसर पर जयेश डांगी को सकल जैन समाज वीर पुत्र जयम के महासचिव बनाये जाने पर अतिथियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कर्णावट, वीरेंद्र डोसी, परिषद के पदाधिकारी रोहित संघवी, विशाल हिंगड़, ऋषभ फाफरिया, कमलेश मारू, कुलदीप मारवाड़ी, जितेंद्र लोढ़ा, अपूर्व डोसी, अंकुश सोनगरा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन परिषद महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया एवम आभार सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने माना।
===================
मिड इंडिया ब्रिज में पानी भराव से बाइक फिसली, बाइक सवार व महिला गिरे और हुए चोटिल
समस्या का नपा को शीघ्र करना चाहिये स्थायी समाधान
सामाजिक कार्यकर्ता बंशीलाल टांक ने बताया कि बरसात में घुटनों तक भरे पानी में से निकलने की परेशानी तो सबने महसूस की है परन्तु गर्मी में भी पानी भराव मुसीबत बन जायेगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा। ताजा घटना 13 अप्रैल के दोपहर की है जब टांक स्टेशन रोड़ होकर अभिनन्दन अग्रसेन नगर की ओर जा रहे थे उस समय अभिनंदन से स्टेशन की तरफ आते समय एक बाइक जिसे एक युवक चला रहा था पीछे महिला बैठी हुई थी ब्रिज पार करते समय पानी की वजह से पुल के मोड़ पर बाइक स्लीप हो गई और महिला और बाइक सवार धड़ाम से नीचे जा गिरे। लोगों ने सहरा देकर उठाया। यह तो गनीमत रही कि डिवाइडर की तरफ नहीं गिरने से सिर में चोट नहीं लगी नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था।
अंडरब्रिज में पानी भराव के संबंध में मीडिया में भी कई बार समाचार प्रकाशित प्रसारित होते रहे है। जल भराव की यह समस्या पहले तो गीता भवन अंडरब्रिज बना और अब यह दूसरा मिड इंडिया अंडर ब्रिज भी तकनीकी त्रुटि के कारण समस्या बना हुआ है। आगे ओर कोई बड़ा हादसा नहीं हो इसलिये पुल के नीचे पानी का भराव नहीं होने पाये इसका स्थायी हल जरूर होना चाहिये।