सामाजिकमंदसौर जिलासीतामऊ

ओदंबर ब्राह्मण समाज सीतामऊ के चुनाव संपन्न, नवीन विश्वास अध्यक्ष जोशी सचिव निर्वाचित

////////////////////

 

संस्कार दर्शन

सीतामऊ। ओदंबर ब्राह्मण समाज की वार्षिक साधारण सभा की बैठक निवृतमान अध्यक्ष श्री हेमशंकर परसाई की अध्यक्षता में तथा समाज जनों कि उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें निवृत्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल का प्रतिवेदन अध्यक्ष श्री परसाई द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्री परसाई द्वारा नई कार्यकारिणी की गठन को लेकर उपस्थित समाज जनों को अपने अध्यक्ष पद सहित पदाधिकारियों द्वारा त्यागपत्र दिया गया।

इसके बाद समाज जनों द्वारा सर्वानुमति से आगामी कार्यकाल हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें श्री नवीन विश्वास द्विवेदी अध्यक्ष श्री नीलेश हरगौड़ उपाध्यक्ष श्री अशोक त्रिवेदी कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र जोशी सचिव सर्वानुमति से निर्वाचित घोषित किए गए।

इस अवसर पर प्रबंधकारणी सदस्य श्री राधेश्याम द्विवेदी चिकला श्री अशोक हरगौड़ मुवाला श्री रोहित जोशी श्री गोविंद परसाई श्री श्यामा प्रसाद जोशी श्री हरीश द्विवेदी श्री नरेंद्र दुबे श्री शशिकांत द्विवेदी श्री मंगल जोशी श्री दिनेश जोशी श्री लखन हरगोड़ को लिया गया।

वरिष्ठ जनों का समय-समय पर संस्था को मार्गदर्शन मिलता रहे इसको लेकर मार्गदर्शक मंडल का भी गठन किया गया जिसमें निवृतमान श्री हेमशंकर परसाई, श्री गोवर्धन लाल जोशी श्री गोविंद सांवरा श्री कृष्ण वल्लभ द्विवेदी श्री घनश्याम शर्मा श्री विजय शंकर द्विवेदी श्री कचरमल जोशी श्री मुक्तेश्वर जोशी श्री राधेश्याम जोशी श्री नारायण हरगोड़ श्री बृजमोहन हरगौड़ श्री प्रकाश हरगोड़ श्री अभय द्विवेदी को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित समाज जनों ने नवनियुक्त नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री द्विवेदी उपाध्यक्ष श्री हरगौड़ कोषाध्यक्ष श्री त्रिवेदी सचिव श्री जोशी सहित कार्यकारिणी सदस्यों का फूल माला पहनकर स्वागत अभिनंदन किया।

नवीन विश्वास द्विवेदी

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नवीन विश्वास द्विवेदी ने अध्यक्ष पद पर दायित्व प्रदान करने पर उपस्थित सभी समाज जनों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज को किस प्रकार प्रगति के पथ पर बढ़ाया जाए समाज के कार्यकारिणी पदाधिकारियों तथा मार्गदर्शक मंडल के सहयोग से निरंतर कार्य करने का प्रयास करूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
04:23