
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ग्राम खारवा कला में आयोजित हुवा रक्तदान शिविर कुल 54 रक्त वीरों ने किया रक्तदान। हमारे बीच में पहली बार रक्तदान करने पहुंचे एक ऐसे महान रक्तवीर सत्तू बामनिया (मंडावल) से जिनके बड़े पापा के लड़के का अंतिम संस्कार किया और समय को ध्यान में रखकर खारवा कला रक्त शिविर में पहुंचकर एक अनोखी मिसाल पेश की नमन हैं आपके सेवा भाव को। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारवा कला में हुवा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न जिसमें सर्वप्रथम भारत रत्न से सम्मानित संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया,
भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री बंटी पितलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया ग्राम पंचायत खारवा कला सरपंच जीवन जी चौधरी आदि उपस्थित रहें।
आयोजन कर्ता- ठाकुर राजेश राव, विकास डांगी,पीरूसिंह दांगी, बंटी जी कुशवाहा,राहुल दांगी,राहुल भानोपिया आदी उस्पथित रहें।स्वामी विवेकानन्द रक्त सेवा समिति सदस्य-रामेश्वर चौधरी,भारत हाड़ा,राहुल चौधरी,सुरेश दांगी, मानसिंह गुर्जर उत्सव परिहार आदि मौजूद रहे।
व सिविल हॉस्पिटल रतलाम टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया, सिविल हॉस्पिटल रतलाम ब्लड बैंक प्रभारी मीनाक्षी शर्मा द्वारा बताया गया कि एकत्रित रक्त थैलेसीमिया पीढ़ित बच्चों को डिलीवरी महिलाओं को एक्सीडेंट केस व कैंसर पीड़ित आदि मरीज को चढ़ाया जाएगा।जानकारी रक्त मित्र रामेश्वर चौधरी द्वारा दी गई।