नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 अप्रैल 2024 रविवार

 

 

 

पोरवाल समाज का द्वितीय कैरियर गाइडेंस सेमिनार 14 अप्रैल को दशपुर नगरी मंदसौर में
नेहा मुजावदिया इंदौर एवं श्याम मुजावदिया मंदसौर करेंगे छात्रों को गाइडेंस
नीमच। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में दूसरी बार पोरवाल समाज के छात्र छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन पोरवाल छात्रावास राम टेकरी मंदसौर में 14 अप्रैल रविवार को प्रातः 9:30 से आयोजित किया जा रहा है।
 इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य पोरवाल समाज के छात्र-छात्राओं को 10वीं एवं 12वीं की कक्षा के पश्चात किस दिशा में अपने करियर को ले जाना है उससे संबंधित उन्हें जानकारी दी जाएगी
उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा
 यह सेमिनार निशुल्क रहेगा उक्त जानकारी अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया ने दी ।
आपने बताया कि  केरियर गाइडेंस सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त  नेहा मुजावदिया एवं श्याम मुजावदिया  द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा
 कार्यक्रम को लेकर पोरवाल समाज के छात्र-छात्राओं में उत्साह है

======================

पूर्व विधायक श्री पटेल नीमच जिले के प्रभारी समन्वयक नियुक्त
लोकसभा चुनाव में पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी,बनाए गए प्रभारी समन्वयक
** लोक सभा चुनाव के संदर्भ में काँग्रेसजनों के बीच समन्वय स्थापित कर काँग्रेस को विजयी बनाने में योगदान की जिम्मेदारी
नीमच , 13 अप्रैल ( नप्र ) मध्यप्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल को मंदसौर – नीमच लोक सभा चुनाव के संदर्भ में नीमच जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी समन्वयक नियुक्त कर काँग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर को विजयी बनाने में प्रभावी योगदान की जिम्मेदारी सौंपी हैं ।
उल्लेखनीय है कि , नीमच – मंदसौर संसदीय क्षेत्र को भाजपा का ग़ढ़ बताया जाता है और वर्ष 2014 और 2019 के दोनों चुनाव इस क्षेत्र में काँग्रेस  बड़े अंतर से हारी थी । भाजपा ने वर्ष 2024 के चुनाव में वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है । काँग्रेस ने खाचरौद – नागदा के पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को उम्मीदवार घोषित किया है ।
प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस क्षेत्र में काँग्रेस के चुनाव अभियान के प्रभावी संचालन हेतु संसदीय क्षेत्र के मंदसौर जिले के लिए मीनाक्षी नटराजन और नीमच जिले के लिए पूर्व मंत्री नरेंद नाहटा को प्रभारी बनाया है । इसी तारतम्य में  नीमच जिले में काँग्रेस के अभियान को और अधिक प्रभावी ढ़ंग से संचालित करने के लिए अब पूर्व विधायक एवं नीमच जिला काँग्रेस अध्यक्ष रहे अनुभवी संगठक नंदकिशोर पटेल को नीमच जिले का प्रभारी समन्वयक नियुक्त किया गया है ।
प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नियुक्ति पत्र में श्री पटेल से आग्रह किया है कि , नीमच जिले की जावद , नीमच और मनासा विधानसभा क्षेत्र में सभी काँग्रेस जनों और चुनावी अभियान की  गतिविधियों में प्रभावशाली समन्वय स्थापित कर इस क्षेत्र में काँग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर को विजयी बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें ।
नियुक्ति के संदर्भ में श्री पटेल ने कहा कि , काँग्रेस प्रत्याशी की घोषणा होने के साथ ही वह नीमच विधानसभा क्षेत्र में निरन्तर प्रचार अभियान में सक्रिय हो गये थे । अब पार्टी नेतृत्व ने जो नई जिम्मेदारी सौंपी है उस का पूर्ण समर्पण से निर्वाह करने का प्रयास करेंगे और जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में काँग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।

====================

मतदान दलों के कर्मचारी तनाव मुक्‍त रहकर दाहित्‍व निर्वाहन करें -श्री जैन
कलेक्‍टर ने लिया मनासा में मतदान दलों में प्रशिक्षण का जायजा

नीमच 13 अप्रैल 2024,लोकसभा निर्वाचन-2024 में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के
लिए सभी मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारी निष्पक्षता एंव सजगता के साथ तनाव मुक्‍त
रहकर अपने निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करें। मतदान संबंधी निर्देशों का पीठासीन अधिकारी
एंव मतदान अधिकारी बारिकी से अध्ययन कर लें, ताकि उन्हें सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न
कराने में कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश
जैन ने मनासा मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिए। मतदान दलों
का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच व जावद तथा शासकीय
महाविद्यालय मनासा एवं जावद में 13 अप्रैल 2024 को सम्पन्न हुआ। कलेक्‍टर श्री दिनेश
जैन,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने मनासा में प्रशिक्षण कक्ष में मतदान दलों के साथ
बैच पर बैठकर मतदान दलों के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम जायजा लिया।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मनासा में मतदान दलों के प्रतिक्षण को संबोधित करते हुए
कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में लगे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एंव वीवीपीएटी के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्‍यक है। वे
ईव्हीएम व वीवीपीएटी के बारे में अच्छी तरह से पूर्वाभ्यास करले, ताकि उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष
एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने में कोई कठिनाई ना हो। उन्‍होने कहा, कि मतदान
दलकर्मी निर्देश पुस्तिका का अच्छी तरह से अध्ययन करलें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा
प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामाग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा
व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने,
मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने के संबंध में
विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपीएटी का हेण्‍ड आन प्रशिक्षण भी दिया,
निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। पीठासीन अधिकारियों और
मतदान अधिकारियों को छोटे छोटे समूह में इलेक्ट्रॉनिक ईव्हीएम व बौचीपीएटी के बारे में
विस्तार से समझाईश देते हुए ईव्हीएम व वीवीपीएटी का संचालन भी करवाया गया।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मतदान दलों के प्रशिक्षण केन्‍द्र मनासा के निरीक्षण के
दौरान प्रशिक्षण स्‍थल पर स्‍थापित किये गये हेल्‍प डेस्‍क का निरीक्षण कर फार्म 12 डी
एवं ई.डी.सी प्राप्‍त करने की सुविधा की जानकारी ली।
—-०००—-

कलेक्‍टर श्री जैन ने मनासा में मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया

मतदान करने की शपथ दिलाई

नीमच 13 अप्रैल 2024,कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद ने
श‍निवार को मनासा के कॉलेज परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को झण्‍डी दिखाकर रवाना
किया ।इस मौके पर कलेक्‍टर ने उपस्थित जनों को मतदान करने की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर एसडीएम श्री पवन बारिया ,तहसीलदार श्री बी.के मकवाना ,श्री मुकेश
निगम व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे ।
—-०००—-

कलेक्‍टर श्री जैन द्वारा पक्षियों के पानी के लिए पानी की व्‍यवस्‍था के लिए सकोरे वितरित

जल संरक्षण पर कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 13 अप्रैल 2024,जिले में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में चलाऐ जा रहे
मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत ज्ञानोदय इन्‍टरनेशनल स्‍कूल
नीमच द्वारा भारत माता चौराहे नीमच पर जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
गया ।कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एवं ज्ञानोदय की चेयरमेन श्रीमती माधुरी चोरसिया की
उपस्थिति में ज्ञानोदय के छात्र – छात्रों ने जल संरक्षण पानी बचाओं पर आधारित नुक्‍कड
नाटक प्रस्‍तुत किया, जिसमें उपस्थि‍त जनों ने सराह। कलेक्‍टर ने ज्ञानोदय की और से
पक्षीयों के पीने के पानी की व्‍यवस्‍था के लिए मिट्टी के सकोरे भी वितरित कियें। ज्ञानोदय के
छात्र- छात्राओं ने टुकान – टुकान घर-घर जाकर 500 से अधिक सकोरे वितरित किए ।
इस मौके पर तहसीलदार श्री संजय मालवीय व अन्‍य अधिकारी, ज्ञानोदय का स्‍टाफ एवं
छात्र-छात्राएं उपंस्थित थी ।
—-०००—-

=====================

सांसद की निष्क्रियता का परिणाम, नीमच शहर में सैंकड़ों परिवार पीएम आवास से वंचित-मोनू लोक्स

-2 साल से पेंडिंग है आवेदन, पीएम ने गरीबों को सपने दिखाकर बंद की योजना

नीमच। सांसद सुधीर गुप्ता की निष्क्रियता का परिणाम है कि नीमच शहर में सैंकड़ों परिवार पीएम अवास योजना से वंचित है। नगरपालिका कार्यालय में 2 साल से लोगों के आवेदन पैडिंग है, पर गरीबों को आवास का सपना दिखाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना को बंद कर दिया है, जिसके कारण कई परिवार अपने कच्चे मकानों को उजाड़ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। यह आरोप ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने लगाया है। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की गरीब जनता को दिन में सपने दिखाए थे कि हर गरीब के पक्के आवास का सपना सच हो गया, लेकिन विडंबना यह है कि 2 साल पहले केंद्र सरकार ने गुपचुप तरिके से योजना को बंद कर दिया और प्रदेश सरकार के माध्यम से नगरीय निकायों को निर्देशित कर दिया कि नए आवेदन नहीं, पर दिक्कत यह है कि जो आवेदन नपा में लंबित है और जो लोग आवास स्वीकृत होन के बाद आवास निर्माण की राशि मिलने की आस में अपने हाथों से ही अपने आवास उजाड़ चुके हैं, वे नपा कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है, उन्हें नपा के अधिकारी एक ही बात कह रहे हैं कि अनुमोदन के लिए सूची कलेक्टर कार्यालय भेजी गई थी, अब तक आई नहीं। पूर्व पार्षद मोनू लोक्स ने कहा कि नीमच से लेकर दिल्ली तक भाजपा की त्रिपल इंजन सरकार है। बावजूद गरीबों आवासहीन परिवारों जज्बातों से भाजपा खिलाड़ कर रही है। सांसद की निष्क्रियता के कारण नहीं मिल रहा आवास का लाभ- एक तरफ सांसद सुधीर गुप्ता अपने भाषणों में बड़ी-बड़ी डिंगे हांकते हैं कि उन्होंने ये करा दिया, वो करा दिया। संसद बड़े-बड़े भाषण देकर सांसद रत्न का पुरस्कार भी ले रहे हैं, लेकिन नीमच शहरी क्षेत्र में गरीबों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के मामले में सांसद की सक्रियता फिसड्डी साबित हो रही है। सांसद सुधीर गुप्ता सक्रिय न हो निष्क्रिय सांसद है, जिसके कारण अब नीमच नगर के सैंकड़ों के परिववार पक्के आवास सपना धुमिल होता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}