आरसीसी रोड निर्माण कार्यों का कार्य स्थलों पर सभापति श्री सोनगरा ने जाकर किया निरक्षण

सीतामऊ। नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला के नेतृत्व मार्गदर्शन में नगर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की श्रंखला अन्तर्गत आज नगर के लोहारी चोक,बोहरा घाटी, तालाब चौक, क्षेत्र में चल रहे आरसीसी रोड निर्माण कार्यों का मौके स्थलों पर स्वयं जाकर निरक्षण किया एव गुणवत्ता का अवलोकन किया,संबधित ठेकेदार को मौके स्थल पर बुलाकर निर्माण कार्यों में सीमेंट, बालू रेत,गिट्टी की मात्रा उच्च गुणवत्ता पूर्व उपयोग में हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए, एव नगर,वार्ड क्षेत्र के नागरिकों की संतुष्टि पूर्वक कार्य किए जाए, एव आवश्यकता वाले स्थानों पर नाली निर्माण भी की जाए,निर्माण हुवे स्थानों पर पानी से तराई का विशेष ध्यान दिया जाए,निर्माण संबधित विभिन्न विषयों पर उपस्थित निर्माणकर्ता ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, एव नगर परिषद उपयंत्री दलजीतसिह जी (इंजीनियर) को फोन लगाकर नगर निर्माण विभिन्न स्थलों पर जाकर गुणवता कार्यों का अवलोकन करने के दिशा निर्देश दिए,इस अवसर पर बोहरा समाज के श्री मुर्तजा बोहरा (बाबूभाई) क्षेत्र नागरिकगण भी उपस्थित रहे।