मंदसोर पुलिस नई आबादी द्वारा पकडा गया आईपीएल क्रिकेट का सट्टा

– थाना नई आबादी पुलिस ने विगत 2000 ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
मंदसौर – पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस थाना ऩई आबादी के द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सोंलकी,एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिहके मार्गदर्शन तथा श्री वरुण तिवारी, थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के कुषल नेतृत्व में थाना ऩई आबादी पुलिस के द्वारा दो अलग अलग कार्यवाही की गयी है जिसमे एक एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी 2000 ईनामी को पकडने मे सफलता प्राप्त की गयी है एवं एक अन्य कार्यवाही मे आईपीएल क्रिकेट का सट्टा पकडा गया है ।
थाना नई आबादी के द्वारा विगत अपराध क्र 297/2023 धारा 8/15.29. एनडीपीएस एक्ट मे घटना दिनांक से फरार 2000 रुपये का ईनामी आरोपी बबलु उर्फ मांगीलाल सुर्यवंशी पिता भंवरलाल सुर्यवंशी निवासी मोरखेडा को पकडने मे सफलता प्राप्त की गयी है। एवं अन्य कार्यवाही मे ग्राम खिलचीपुरा जमात खाने के पास से एक व्यक्ति नासिर हुसैन उर्फ पीटर निवासी खिलचीपुरा, सागर निवासी किटयानी को पकडा जिसके पास एक मोबाईल जिसमे आईपीएल क्रिकेट का सट्टे का हिसाब कुल 1500000 रुपये का होना पाया गया है आरोपी द्वारा अपने साथीयो को उक्त ट्राजेक्शन किया गया है एवं पुछताछ मे आरोपी द्वारा बताया की उसके द्वारा अपने साथीयो के साथ क्रिकेट आईपीएल का सट्टा लगाया जाता है जिन्है भी प्रकरण मे आरोपी बनाया गया है एवं धारा 4 क सार्वजनिक धुत विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
गिर आरोपी का नम- 01. बबलु उर्फ मांगीलाल सुर्यवंशी पिता भंवरलाल सुर्यवंशी निवासी मोरखेडा
02 नासिर हुसैन उर्फ पीटर निवासी खिलचीपुरा, सागर निवासी किटयानी
फरार आरोपी का नाम- 01 अजहर मेव निवासी खिलचीपुरा, 02 इकबाल मेव निवासी जयपुरा खिलचीपुरा, 03 सिद्दिक निवासी नयापुरा
जप्त सामग्री– 01 मोबाईल एवं 15 लाख रुपये का हिसाब
पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी ऩई आबादी, सउनि जगदीश ठाकुर सउनि
सुनील तोमर प्रआर 33 नरेन्द्र धनगर प्रआर 653 गगन राठोर आर 199 राहुल यादव आर
786 नेमाराम बुगालिया आर 807 कन्हैयालाल मीणा का सराहनीय योगदान रहा।