विद्युत मंडल वालों ने दुर्घटना होने के लिए रोड पर ही पेड़ काटकर छोड़ दिया इसे हटाना उचित नहीं समझा
देव विश्वकर्मा
बिसनिया अरनिया गौड लकुपिपलीया रोड पर मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत मंडल विभाग ने कई पेड़ काट दिए हैं। लेकिन काटे गए पेड़ों को सड़क से हटाया नहीं गया। कटे हुए पेड़ों के डंगाल बेतरतीब ढंग से सड़क पर ही पड़े हुए हैं। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
सुवासरा मंदसौर रोड से जुड़ा अरनिया गौड फेंट पर रोड पर दो दिन पहले काटे गए पेड़ को अब तक नहीं हटाया गया है। यह नगर का व्यस्ततम मार्ग है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इस मार्ग पर पेड़ की डंगाल पड़े होने से मार्ग संकरा हो गया है। इससे इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और रात में दुर्घटना होने की संभावना बन रही है अगर ऐसे में किसी के साथ दुर्घटना हो गए तो उसके जिम्मेदार कौन बनेगा कृपया अधिकारी लोग ध्यान दें