सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा पोरवाल समाज महिला मंडल ने मनाया गणगौर का पर्व

सुवासरा -पोरवाल समाज महिला मंडल ने गणगौर पर्व के उपलक्ष में गणगौर का चल समारोह बड़ी धूम धाम से निकाला गया गणगौर का चल समारोह मारुति नगर मीणा मोहल्ला स्थित महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई जो चारभुजा नाथ मंदिर एवम नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे मां दुर्गा मंदिर शिक्षक कॉलोनी पर समापन हुआ चल समारोह में विशेष श्रृंगार भगवान भोले एवम मां पार्वती बनाए गये एवम साथ में पोरवाल समाज महिला मंडल की महिलाए रही थी चल समारोह में परंपरागत गणगौर गीत और ढोल पर पोरवाल महिला मंडल द्वारा नृत्य किया गया इस सुहाग पर्व पर पोरवाल समाज महिला मंडल की सभी महिलाओं ने एक जैसी वेशभूषा धारण कर गणगौर का यह पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ सुवासरा नगर में मनाया गया।