
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -कुकड़ेश्वर नगर में सोनी समाज ने गणगौर तीज का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया नगर के समाज के सभी समाज बंधुओ ने महिलाएं एवं पुरुष युवा वर्ग के सभी समाज जनों ने गढ़िया मंदिर लक्ष्मी नाथ मंदिर पर एकत्रित होकर नगर में गणगौर तीज के उत्सव के शुभ अवसर पर गणगौर मैया के झाले लगाते हुए पूरे नगर में ऐतिहासिक बैंड बाजा के साथ जुलूस निकाला गया समाज जनों का एवं गणगौर माता का नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्ष से स्वागत अभिनंदन किया
बस स्टैंड पर नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने मध्य प्रदेश पटेल संघ की ओर से समाज जनों एवं गणगौर माता का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया इस अवसर पर सोनी समाज की महिलाओं ने पत्रकार राजू पटेल को बताया गणगौर तीज अखंड सौभाग्य के लिए हम महिलाएं व्रत रखती है भगवान भोलेनाथ शिव जी को प्रसन्न करने के लिए मां पार्वती ने भी उपवास किया था जुलूस नगर भ्रमण करते हुए गढ़िया मंदिर लक्ष्मी नाथ मंदिर पहुंचा जहां समापन हुआ और समाज जनों का प्रसादी वितरण भी किया गया उक्त जानकारी विष्णु सोनी के द्वारा दी गई।