समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 अगस्त 2023

***********************************************
महान क्रांतिकारी उधम सिंह के देश में भ्रष्टाचारी रिश्वतखोर कमीशन खोर राजनेताओं की जरूरत नहीं- रविंद्र पांडे
मंदसौर दशपुर जागृति संगठन जिला इकाई मंदसौर द्वारा महान क्रांतिकारी उधम सिंह का बलिदान दिवस 31 जुलाई संध्या 6:00 बजे प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उनके द्वारा जलियांवाला बाग का हत्याकांड का बदला लेने वाले उधम सिंह की प्रतिमा पर खड़े होकर देशभक्त संगठन के सभी भाइयों ने शपथ ली इस अवसर पर रविंद्र पांडे ने कहा कि प्रतिपल देश के लिए जीने वाले सरदार उधम सिंह जिसके जीने का मकसद ही था जलिया वाले बाग के हत्याकांड का बदला लेना था उसने वह प्रतिज्ञा पूरी करें लेकिन आज देश के राजनेताओं को माल्यार्पण करने की भी फुर्सत नहीं है और भ्रष्टाचारी बहुत से राजनेता रात दिन मिलावट खोरी कमीशन खोरी रिश्वतखोरी मैं उनका दिमाग उनका चलता रहता है और दलाल कमीशन खूब उन्हें घेरे रहते हैं सरकारे मौन होकर सब कुछ देख रही है लेकिन क्या करें हम जैसे देशभक्तों को एक आंदोलन खड़ा करना होगा हम शपथ लेते हैं उधम सिंह की प्रतिमा पर खड़े होकर उधम सिंह तेरा यह बलिदान बेकार नहीं जाने देंगे जब तक शरीर में खून है हम भ्रष्टाचारियों की जांच करा कर उनको जेल में डलवाने से लेकर फांसी तक के प्रावधान की मांग करेंगे ऐसे देश भक्तों के देश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है और हर राजनेता अपने बच्चे को भी राजनेता बना रहा है यही सबसे बड़ा रिश्वतखोरी कमीशन खोरी का संदेश जाता है इस अवसर पर संगठन संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा कि हम अपनी आंखों से 2026 तक बहुत सारे भ्रष्टाचारियों को जेल में देखेंगे और दशपुर जागृति संगठन की स्थापना केवल क्रांतिकारियों के बलिदान दिवस जन्म दिवस मनाने तक नहीं हम इसके आगे की बात भी रखेंगे बहुत जल्दी पोषण अभियान चलाया जाएगा हलफनामे से जिसके पास संपत्ति ज्यादा होगी उसकी संपत्ति रास्ता कराने की मांग जोरों पर की जाएगी इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार की सूची भेजी जाएगी किसके पास कितने हजार करोड़ की संपत्ति है इसकी जांच पूरे देश के अंदर अधिकारी से लेकर राजनेता तक की जाए यही सबसे बड़ी अमीर गरीब की खाई को बढ़ा रही है इस अवसर पर युवा मनोज मंडोरा जितेंद्र जैन ने भी शपथ ली है कि हम इस संगठन के साथ मरते दम तक अपना धन और समय लगाएंगे हमें बहुत खुशी मिलती है आशीष बंसल उपाध्यक्ष बी एस सिसोदिया इंजीनियर आरसी पांडे युवा नेता संघ विकास बसेर बालाराम डेरिंग ने प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर अपने शपथ को दोहराते हुए कहा कि हम शपथ लेते हैं दशपुर जागृति संगठन की विचारधारा घर-घर पहुंचाना होगा एक आधार कार्ड एक संपत्ति का नारा बुलंद करना होगा अमीर गरीब की खाई मिटाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा समय बहुत तेजी से बदल रहा है संगठन अपनी गतिविधियों को तेज करने के लिए 500 युवा जोड़ने का संकल्प अभी उधम सिंह की प्रतिमा को हाथ लगाते हुए कहा संगठन अपने कार्यों को तेज करने के लिए एकजुट होकर कार्य करेगा इस अवसर पर बिश्नोई ने सभी का आभार माना नवीन पांच सदस्यों ने उधम सिंह की प्रतिमा को हाथ लगा कर शपथ ली हम तिरंगा ड्रेस पहनकर युग परिवर्तन की बात करेंगे यह जानकारी बालाराम रनिंग नदी
==================================
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज आएंगे पिपलिया मंडी
मंदसौर 1 अगस्त 23/ डिप्टी कलेक्टर द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2
अगस्त 2023 को दोपहर 2.40 बजे निपानिया बैजनाथ से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर बादरी (पिपलिया
मंडी) आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार दोपहर 3.15 बजे ग्राम बादरी (पिपलिया मंडी) आएंगे एवं स्थानीय
कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। इसके पश्चात अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज खोखरा से शाम 6.15 बजे
हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर के लिए रवाना होगें।
================================
मुख्यमंत्री श्री चौहान विकास पर्व के दौरान पिपलिया मंडी में 13 अरब 37 करोड़ 69 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे
मंदसौर 1 अगस्त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 अगस्त को पिपलिया मंडी आएंगे।
विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान पिपलिया मंडी में ही कॉलेज ग्राउंड परिसर स्थित आमसभा को
संबोधन करते हुए 13 अरब 37 करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। 876
करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का
भूमि पूजन करेंगे। 418 करोड़ 23 लाख से निर्मित गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण, 20 करोड़
17 लाख से निर्मित सेदरा करनाली तालाब के लोकार्पण, 13 करोड़ 99 लाख से निर्मित खेताखेड़ा तालाब का
लोकार्पण, 5 करोड़ 15 लाख से निर्मित हरचंडी सालंड वियर का लोकार्पण एवं 3 करोड़ 53 लाख से निर्मित
शासकीय महाविद्यालय पिपलिया मंडी में अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण करेंगे।
==========================
मुख्यमंत्री श्री चौहान 2 अगस्त को पिपलिया मंडी में आम सभा के दौरान जनता को करेंगे संबोधित
मंदसौर 1 अगस्त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 अगस्त को शाम 4 बजे पिपलिया मंडी
स्थित कॉलेज ग्राउंड परिसर में आम सभा के माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री
करोड़ों रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी करेंगे।
====================
मुख्यमंत्री श्री चौहान 2 अगस्त को पिपलिया मंडी में दोपहर 3 बजे रोड शो में शामिल होंगे
मंदसौर 1 अगस्त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 अगस्त को पिपलिया मंडी में दोपहर 3
बजे रोड शो के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पिपलिया मंडी में रोड शो सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल से
प्रारंभ होगा जोकि पिपलिया मंडी चौराहा तक जाएगा। सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल के पश्चात
ज्योतिबा फुले प्रतिमा स्थल के पश्चात राजा टोडरमल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके पश्चात रोड शो
कार्यक्रम गांधी चौराहा होते हुए पिपलिया मंडी चौराहा तक पहुंचेगा।
===============================
मुख्यमंत्री श्री चौहान 876 करोड रुपए की मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे
मंदसौर 1 अगस्त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 अगस्त को 876 करोड 62 लाख रुपए
की लागत से निर्मित होने वाली मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। यह
परियोजना मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम अरनिया जटिया में निर्मित होगी। इस परियोजना से 126 ग्रामों को
सिंचाई के लिए चंबल नदी का पानी मिलेगा। इससे 46 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। परियोजना
निर्माण के पश्चात इस क्षेत्र के 126 गांव के 74 हजार 700 हितग्राही लाभान्वित होंगे।
===========================
मुख्यमंत्री 2 अगस्त को 418 करोड 23 लाख की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे
मंदसौर 1 अगस्त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 अगस्त को 418 करोड 23 लाख रुपए
की लागत से निर्मित गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना से 62 ग्रामों को
सिंचाई के लिए चंबल नदी का पानी मिलेगा। इससे 21 हजार 400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। परियोजना
से इस क्षेत्र के 62 गांव के 16 हजार 860 हितग्राही लाभान्वित होंगे।
============================
मंत्री डंग का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 1 अगस्त 23/ डिप्टी कलेक्टर द्वारा बताया गया कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण
विभाग म.प्र. शासन के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 2 अगस्त को प्रात: 7.30 बजे भोपाल से मंदसौर आएंगे।
दोपहर 1 बजे मंदसौर सर्किट हाउस एवं दोपहर 2 बजे बादरी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होगें ।
राज्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बंजारा का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 1 अगस्त 23/ डिप्टी कलेक्टर द्वारा बताया गया कि राज्य विमुक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़
जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा 2 अगस्त 2023 को सुबह 9 बजे पिपलिया मंडी
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होगें एवं मेलखेड़ा रात्रि विश्राम करेंगे। 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे
निज निवास बगुनिया मंदसौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
======================
जनसुनवाईं में आज 70 आवेदन आयें
मंदसौर 1 अगस्त 23/ प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक
जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 70 आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई
में दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित
कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने,
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि
विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट)
बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
=========================
जिले मे एंटी स्नेक वीनम के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
जहरीले जानवर के काटने पर तुरंत पहुचें अस्पताल
मंदसौर 1 अगस्त 23/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्षाकाल के
दौरान जमीन में पानी के भराव के कारण विभिन्न प्रकार के जहरीले जानवर निकलने की संभावना रहती है।
इन जहरीले जानवरों के काटने से व्यक्ति के शरीर में जहर फैल सकता है। जहरीले जानवरों के जहर को रोकने
एवं व्यक्ति के समुचित उपचार हेतु जिले की समस्त चिकित्सा संस्थाएं जैसे जिला चिकित्सालय, सिविल
अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर एंटी स्नेक वीनम (ए.एस.व्ही.) के इंजेक्शन
पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। चिकित्सकों द्वारा उक्त औषधि एंटी स्नेक वीनम (ए.एस व्ही.) के माध्यम से सर्पदंश
के व्यक्ति का सफलतम उपचार किया जा सकता है। सर्पदंश या अन्य जहरीले जानवर के काटने पर व्यक्ति को
हॉस्पीटल ले जाए ।
====================================
मेरी नजर से मंदसौर फोटो प्रतियोगिता के माध्यम से शहर के विकास और प्राचीन धरोहरों से अवगत हुए शहर के लोग
मंदसौर । फोटो जर्नलिस्ट ग्रुप भोपाल व् मंदसौर द्वारा नगरपालिका सभागार में ‘मेरी नजर से मंदसौर ‘ विषय पर फोटो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दीपक माली ने प्राप्त किया, द्वितीय पुरस्कार गजेंद्र सांवरिया एवं तृतीय स्थान सुरेखा सोनी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दो सांत्वना पुरस्कार अंजुम शाह एवं सौरभ जैन ने अर्जित किए।
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी गुर्जर ने कहा कि प्रतियोगिता बहुत अच्छी है फोटो के माध्यम से सभी ने शहर के प्रति अपने अनुभव साझा किए है,यह शहर के विकास और प्राचीन मंदसौर के इतिहास को दर्शाते है ,महाराजा यशोधर्मन के स्तम्भ व् सूर्य मंदिर यहाँ मौजूद है । प्रर्दशनी में बहुत ही अच्छे अच्छे फोटो है बिना मेहनत और लगन के कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता है । हुडको डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि अपनी प्रसिद्धि या अपने उद्देश्य के लिए व्यक्ति जो काम करता है उस काम को और उसके हुनर को सराहना मिलना चाहिए नगरपालिका को भी ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करना चाहिए ताकि प्रेस फोटोग्राफर ,पत्रकार व् शहर के नवोदित चित्रकारों के माध्यम से नगर के विकास को आमजन तक पहुंचाया जा सके। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी ने कहा की नई पीढ़ी को प्रतिदिन अखबार पढ़ना चाहिए युवाओं को कॅरियर में लम्बी उड़ान भरना है तो उन्हें हाल ही में होने वाली घटनाओ की जानकारी होना चाहिए ,सभी विद्यार्थियों को कला, संस्कृति व् साहित्य से अवश्य जुड़ना चाहिए।
भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री धीरज पाटीदार ने कहा की प्रतियोगिता के माध्यम से फोटोजर्नलिस्ट ग्रुप के साथियों ने बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया है आज के युग में फोटो का बहुत महत्व् है, आजकल सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने का चलन बढ़ा है लेकिन कोई भी फोटो पोस्ट करने से पहले उसपर चिंतन करना आवश्यक है की समाज पर इसका क्या प्रभाव पढ़ेगा।
युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री महावीर जैन पहले फोटो की एक अमिट छाप थी फोटोग्राफर अखबार की जान होता था , फोटो से समाचार पूर्ण होता है कोई इसे झुठला नहीं सकता है। यह प्रतियोगिता बहुत ही उर्जा देने वाली है।
समाजसेवी नाहरू खान ने कहा की फोटोजर्नलिस्ट ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष यह सराहनीय कार्य किया जाता है फोटो के माध्यम से मंदसौर शहर की पहचान को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया गया है।
प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ. घनश्याम बटवाल, डॉ. जेके जैन थे। इस अवसर पर मीडया क्षेत्र से जुड़े शहर के प्रमुख फोटोग्राफर संजय जैन.बलदेव सिंह सिकरवार, सचिन जैन ,गोलू चौहान ,जगदीश वसुनिया,पिंटू शर्मा ,अशोक त्रिवेदी ,रोहित सोनी ,कुणाल कश्यप,सुनील शर्मा ,नितिन शर्मा ,शुभम चौहान ,यश लोहार ,ललित भाटी ,जावेद अंसारी, रोहित सोलंकी का सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये एवं ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपये एवं ट्राफी, तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये एवं ट्राफी तथा दो सांत्वना पुरस्कार 500-500 रुपये विजेता प्रतियोगियो को दिये गये। अतिथियों का स्वागत फोटो जर्नलिस्ट ग्रुप के रमेश चौहान, पंकज परमार, जितेन्द्र शर्मा, अरविंद जोशी, आकाश माली आदि ने किया। संचालन चन्द्रशेखर नागदा ने किया।
=============================
महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिएराखी बनाने व श्रीफल सजाने का प्रशिक्षण

क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने बताया जिला जेल में निरुद्ध बहनों को स्वरोजगार मुखी बनाने के लिए प्रेरित किया गया है। क्लब के तत्वावधान में प्रशिक्षित महिला ट्रेनर अंशु श्रीमाल के द्वारा मनमोहक राखी बनाने और श्रीफल की सजावट करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे वह जेल से रहकर तथा यहां से छूटकर अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
प्रशिक्षण प्रदान करने में जेल अधीक्षक श्री पीके सिंह और सहायक जेल अधीक्षक श्रीमती सुभद्रा ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर वहां क्लब की पूर्व अध्यक्ष रीना पोरवाल और सचिव पिनल जैन भी उपस्थित थी। आभार क्लब सचिव पिनाल जैन ने माना।
=========================
गाजर घास और कांटेदार झाड़ियों को हटाकर किया पौधारोपण
गायत्री परिवार ने मुक्तिधाम स्थित गुप्तानंद आश्रम में चलाया स्वच्छता अभियान
मंदसौर। गायत्री परिवार के अंतर्गत चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान के तहत दो सप्ताह से गुप्तानंद आश्रम मुक्तिधाम पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें स्वच्छता अभियान के श्रमदानियों ने मुक्तिधाम में साफ-सफाई कर गाजर घास और कांटेदार झाड़ियों को काटा गया और गुप्तानंद आश्रम में पौधारोपण किया गया । गायत्री परिवार के सदस्य दिनेश खत्री के सानिध्य में 20 पौधे का रोपण कार्य सम्पन्न हुआ ।
दिनेश खत्री ने कहा कि मुक्तिधाम एक शांति का केन्द्र है। यहां पर शवयात्रा में आने वाले व्यक्तियों को शुद्ध हवा और धूप से बचने के लिए पेड़ पौधे अति आवश्यक है। साफ सफाई और स्वच्छता हेतु नगरपालिका को विशेष ध्यान देना चाहिए। रमेश सोनी ने कहा कि मुक्तिधाम में बहुत ही गंदगी है। हम गायत्री परिवार के अंतर्गत चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान के सभी श्रमदानियों ने बहुत श्रमदान कर प्लास्टिक की थैलियों,व शव की फुल माला आदि को श्रमदानियों ने एकत्रित किया ।
निर्मला देवी ने कहा कि गायत्री परिवार के सदस्यों ने दो सप्ताह से साफ-सफाई का विशेष कार्य किया जा रहा है । सभी श्रमदानियों ने श्रमदान कर मुक्तिधाम उद्यान में पौधारोपण और साफ सफाई कर कुड़ा कचरा एकत्रित कर गार्डन को बहुत ही सुन्दर रूप प्रदान किया गया है। योगेश सिंह सोम ने कहा कि नगर पालिका को यहां पर पडे कचरे को प्रतिदिन सुबह ट्रेक्टर ट्राली में भरकर फिकवाना चाहिए और श्मशान घाट पर स्नान करने वाले सभी लोगों के लिए शिवना नदी के जल को साफ और स्वच्छ सुन्दर बनाने का कार्य किया जाना चाहिए ।
हर्ष शर्मा ने कहा कि मुक्तिधाम एक शांति पाठ और श्रद्धांजलि अर्पित करने का स्थान है। यहां पर स्वच्छता का होना अति आवश्यक है। इसके लिए सभी सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को ध्यान देना चाहिए ।
श्रमदान में आशुतोष, कारूसिंह पंवार, स्वामी नारायण नंद, पंकज रैकवार, निर्मलादेवी कलारिया, मंजू बैरागी, योगेश सिंह सोम, रमेश सोनी, हर्ष शर्मा, दिनेश खत्री आदि ने सहभागिता की। अंत में शांति पाठ कर कार्य का समापन किया गया। यह जानकारी मिडिया प्रभारी बालाराम दड़िंग ने दी।
=================================
नारायणगढ पुलिस के अवैध हथियार 01 देशी पिस्टल मय मग्जीन मय 01 जिंदा राउण्ड के 02 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
• आरोपीयो के कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय मेग्जीन मय 01 जिंदा राउण्ड के जप्त किया गया ।
• घटना मे प्रयुक्त हिरो सुपर मोटर सायकल क्र RJ 09 SY 4981 कीमती 60000 रुपये जप्त ।
नारायणगढ- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिह सेंगर के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्य़वाही करते हुवे गोचर भुमि गौशाला के पास रणायरा से मोटर सायकल क्रमांक RJ 09 SY 4981 के चालक मुकेश पिता रामलाल जोशी उम्र 38 साल निवासी संजीत नाका मन्दसौर हा.मु. सब्जी मण्डी निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ तथा विकास पिता मनोज जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी इन्द्रा कालोनी बेडा बक्सी कालोनी, बस स्टेण्ड के पास निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ (राज.) के कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय मैग्जीन मय 01 जिंदा राउण्ड के मौके से जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 311/2023 धारा 25,27 ARMS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से जप्तशुदा अवैध देशी पिस्टल के संबंध मे पुछताछ के लिये पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा ।
गिर. आरोपीः-01. मुकेश पिता रामलाल जोशी उम्र 38 साल निवासी संजीत नाका मन्दसौर हा.मु. सब्जी मण्डी निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ (राज.) 02. विकास पिता मनोज जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी इन्द्रा कालोनी बेडा बक्सी कालोनी, बस स्टेण्ड के पास निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ (राज.)
जप्त मश्रुकाः– 1. 01 देशी पिस्टल मय मैग्जीन मय 01 जिंदा राउण्ड के ।2. हिरो इग्नीटर मोटर सायकल क्रमांक RJ 09 SY 4981 किमती 60000/- रुपये
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही मे पुलिस थाना नारायणगढ़ टीम की सराहनिय भूमिका रही ।
=========================
गर्भवती स्त्रियों को अपना समय धर्म आराधना में लगाना चाहिए-श्री रयणपूर्णाश्रीजी
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रयणपूर्णाश्रीजी ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को धर्मसभा में भीमसेन चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि गुणसेन राजा की पत्नी प्रियदर्शना के गर्भ में जब भीमसेनजी आए थे तब माता प्रियदर्शना ने अपना पूरा 9 माह का समय धर्म आराधना में लगाया था। आलस्य व प्रमाद में नही। यदि गर्भवती माता उत्तम कर्म करती है तो पुत्र पुत्री भी उत्तम होते है। इसलिये गर्भवती माताओं को परिवारजन अपना समय धर्म आराधना में लगाने की सीख दे इसी में परिवार का कल्याण है।
सभी पूजा में जल पूजा श्रेष्ठ- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि जैन आगमों में सभी पूजाओं का अपना महत्व है। चंदन पूजा, धूप पूजा, केसर पूजा व अन्य पूजा जो की जाती है सभी के फल अलग अलग है। इन सभी पूजाओं में जल पूजा का विशिष्ट महत्व है। जब प्रभु जी की प्रतिमा पर जल का अभिषेक होता है तो प्रभुजी की पूरी प्रतिमा पर फैलता है, इसी कारण इस पूजा का विशिष्ट महत्व है।
धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। धर्मसभा के पश्चात् लक्ष्मीलाल संदीपकुमार धींग परिवार की ओर से प्रभावना एवं महेन्द्र खाबिया की ओर से आयम्बिल कराया गया।
फोटो संलग्न
—————
जीवन में परिपूर्ण ज्ञानी बनने का प्रयास करें- श्री पारसमुनिजी
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कालोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को यहां धर्मसभा में कहा कि वर्तमान में जितने भी लोग ज्ञान बांटते है वह धर्मग्रंथों या दूसरों के द्वारा लिया गया ज्ञान है इसलिये अधुरे नहीं बल्कि परिपूर्ण ज्ञानी बनने का प्रयास करे। आपने कहा कि विद्वान बनने के लिये यह जरूरी है कि आप लगातार अध्ययन करें जिस प्रकार अच्छा वकील ज्ञान प्राप्ति के बाद भी निरंतर अध्ययन करता रहता है उसी प्रकार हम भी जीवन में अपने को परिपूर्ण नहीं माने और निरंतर ज्ञान प्राप्ति की ओर अग्रसर रहे। आपने गौतम स्वामी का वृतांत सुनाते हुए कहा कि गौतम स्वामी विद्वान थे मकई वैदिक ग्रंथों के ज्ञाता थे इसके बावजूद भी उन्होंने प्रभु महावीर से ज्ञान प्राप्त किया। यदि गौतम स्वामी अपने को परिपूर्ण मान लेते तो सच्चे केवल ज्ञानी नहीं बन पाते। आज संसार में गौतम स्वाम पूजे जाते है तो उसका कारण है उन्होंने निरंतर ज्ञान प्राप्ति का प्रयास किया। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
——————-