समस्यादलौदामंदसौर जिला

मंदिर की जमीन पर दुकानों की बंदरबांट लेकिन पुजारी परिवार को कोई राहत नहीं

 

 

  • मामला दलोदा संकट मोचन बालाजी मंदिर पुजारी को दान में मिली जमीन हड़पने का
  • सत्ता के मंद में चूर धर्म के ठेकेदारों सफ़ेद पोश भूमाफियाओं ने दुकानें निर्माण के दौरान पंडित परिवार के साथ की थी थाने में मारपीट पुलिस ने अब तक नहीं की कार्रवाई
  • तीन सीएम बदले बावजूद न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर मोदी के परिवार पर मंदसौर जिले में इतना अत्याचार क्यों
  • गौशाला के नाम से बनाई गई दुकानों से मिलने वाले किराए में भी लगाया जा रहा टांका

शैलेंद्र सोनी

दलोदा -देश में होने वाले चुनावी मौसम में जनता को मोदी का परिवार बताया जा रहा है मोदी सत्ता में है देश विदेश में मोदी जी के नाम के डंके बजने की खबरें आए दिन सामने आती है। परंतु मोदी के ही परिवार को दलोदा के सफेद माफियाओं ने परेशान करके रखा है इतना ही नहीं पंडित परिवार को दान में मिली हुई जमीन पर जबरन दुकानें निर्माण कर उसे दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर कर दिया है विरोध करने पर उसकी थाने में पिटाई की गई पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने से लेकर एसपी तक की परंतु किसी ने कोई कार्रवाई नहीं कि शायद सफेद पोश माफियाओं पर कार्रवाई में पुलिस बच रही हो परंतु जब मोदी जी स्वयं आम जनता को अपना परिवार बता रहे हैं तो फिर कार्रवाई में आनाकानी क्यों समय से कार्रवाई नहीं होने के कारण मध्य प्रदेश में भूमाफियाओं का तांडव बढ़ता जा रहा है जिसके कारण सरकारों की भी काफी आलोचना होती है मध्य प्रदेश में तीन सीएम बदल गए फिर भी गरीब ब्राह्मण परिवार को न्याय नहीं मिला दलोदा संकट मोचन बालाजी मंदिर के पुजारी परिवार को दान में मिली हुई भूमि पर मंदसौर शहर और दलोदा के संगठित भूमाफियाओं ने दबंगई पूर्वक गौशाला की आड़ लेकर कब्जा करके दुकानों का निर्माण कर नेताओं की मौजूदगी में दुकानों की नीलामी कर करोड़ों में दुकानों को नीलाम किया सूत्र बताते हैं कि इस पूरे खेल में कुछ सफेद पोश भू माफियाओं ने दुकानें रखी है फिर भी गरीब पुजारी परिवार को मदद नहीं कर पाए एक तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों को हथेलियों पर रखने के दावे करते थे दूसरी तरफ उनकी ही सरकार में पाले हुए सफेद पोश संगठित भूमाफियाओं ने दान में मिली हुई जमीन पर निर्माण कर करोड़ों कमा लिये भाजपा शासन में लूटे हुए मोदी के परिवार द्वारा कई बार शिकायत की गई परंतु आज तक न्याय नहीं मिला सत्ता में बैठे लोग चाहे हिंदुत्व और धर्म के नाम से अपनी दुकान चला रहे हो परंतु धरातल पर कुछ और ही हो रहा है ऐसा नहीं की सत्ता में बैठे लोगों को इस पूरे मामले की जानकारी ना हो पंडित परिवार को परेशान करने वाले कभी चैन से नहीं बैठ सकते हैं यह बात अलग है कि आज सत्ता के मद में चूर होकर गरीबों का शोषण कर रहे हैं भूमाफियाओं को अवैध लाभ हो रहा है तो इस गरीब पुजारी को भी राहत मिलना चाहिए मैं तो जिला कलेक्टर महोदय और जिला पुलिस अधीक्षक से एक बार पुनः निवेदन करता हूं कि इस गरीब परिवार की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि गरीब पुजारी परिवार के बच्चों के जीवन खराब होने से बचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}