दलौदामंदसौर जिला
सेमलिया काजी में मुस्लिम समाजजनों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद का पर्व, ईदगाह पर अदा की ईद की नमाज

सेमलिया काजी(शाहरुख रज़ा)-
ईद का चांद नजर आने के बाद गुरुवार को सेमलिया काजी में मुस्लिम समाजजनों ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की। इस दौरान देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। ईद की नमाज मौलाना मुजरुद्दीन ने अदा करवाई नमाज के बाद सभी मुस्लिम समाजजन याकूब सैय्यद सरकार की दरगाह पहुंचे जंहा चादर पेश कर देश मे अमन और शांति के लिए दुआ की । इस दौरान अफजलपुर थाने के आरक्षक ईश्वर धाकड़ ओर चौकीदार उपस्थित रहे ।