नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 अप्रैल 2024 शुक्रवार

 

आबकारी एक्‍ट के तहत 11 प्रकरण कायम
आबकारी दल की कार्रवाई महुआ लहान जप्त

नीमच11 अप्रैल 2024, मध्य प्रदेश लोकसभा आम निर्वाचन वर्ष 2024 को दृष्टि गत रखते हुए
कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी आर .एन. व्यास के मार्ग दर्शन में
अवैध मदिरा के आसवन परिवहन एवम विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा
रही है। इसी क्रम में विगत तीन दिवसों में आबकारी विभाग की दो टीमों क्रमशः स.जि.आ.अधिकारी
श्री बीएल सिंघाड़ा एवं आब.उ.नि.श्री संजय कांवरे के नेतृत्व में ग्राम मेडकी,खेरखेडा,सगरग्राम, हरवार,
भोइजा,पोखरदा, रावतपुरा,बाणदा, लक्ष्मीपुरा डीकेन एवं समीप के जंगलों से छापेमारी कर आबकारी
अधिनियम के धारा 34 के 11 प्रकरण कायम किए गए दो आरोपी गुमान पुत्र गोविंद भील मेड़की,
शाकिर पुत्र बशीर खान डिकेन को गिरफ्तार किया जाकर जमानत पर रिहा किया गया। उक्त 11
प्रकरणों में 7लीटर शराब एवं 5500 किलो महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त सामग्री का
मूल्य रु 57100/- है । विशेष प्रवर्तन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

-00-

=================

अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में योग शिविर प्रारंभ
संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में यादव महासभा सोशल ग्रुप और अंबेडकर सेवा केंद्र द्वारा पांच दिवसीय योग एवं लाफ्टर शिविर प्रारंभ हो गया है। शिविर 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सुबह 6:30 से 7:30 बजे यादव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल यादव सर्किल पर चल रहा हैं यादव महासभा सोशल ग्रुप के अध्यक्ष घनश्याम सिंह अब और अंबेडकर सेवा केंद्र के संयोजक राकेश सोन ने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध योग प्रेमी गुणवंत गोयल योग सीखा रहे है। शिविर का शुभारंभ यादव समाज के वरिष्ठ श्री लक्ष्मी नारायण जी शिव और श्री दरबारी लाल जी राजोरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर का बेंच लगाकर स्वागत किया गया
। शिविर में यादव महासभा अध्यक्ष मनीष गोयल, घनश्याम सिंह जी प्लास, अयोध्या प्रसाद जी सिहा अमर सिंह यादव अमर सिंह जी यादव अमर सिंह जी जयंत मंगल जी मौर्य मनोहर अंव कारण डूंगरवाल अनिल जयंत पंकज तोमर पुष्कर जयंत और किशन व्यास सहित समाज जन उपस्थित थे। 14अप्रैल को शिविर में
इंदौर के प्रसिद्ध लाफ्टर गुरु रमेश मौर्य जीवन में हास्य का महत्व बताएंगे।इस अवसर पर हेल्थ कोच कैलाश कणिक स्वस्थ जीवन की टिप्स देंगे और बीएमआई मशीन से हेल्प चेकअप करेंगे। श्री सोन और श्री अब ने आम जनता से योग शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
22:48