मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 अप्रैल 2024 शुक्रवार

 

 

===================

वर्षीतप जैन धर्म का आध्यात्मिक अनुष्ठान- राखी नाहर
सजैस महिला प्रकोष्ठ ने वर्षीतप करने वाली तपस्वियों का बहुमान किया

मन्दसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ वर्ष 2023-24 के बीओडी मेम्बर्स द्वारा  वर्षीतप करने वाली सभी तपस्वियों के पारणे का लाभ लिया गया। महिला प्रकोष्ठ ने सभी तपस्वियों का तिलक लगाकर बहुमान किया गया।इस पुनीत कार्य की सभी ने सराहना की।
महिला प्रकोष्ठ महामंत्री राखी नाहर ने बताया कि जैन धर्म की दृष्टि में वर्षी तप आध्यात्मिक अनुष्ठान है। इसमें साधक का मूल लक्ष्य चित्त शुद्धि है, जबकि वर्ष भर चलने वाले इस तप से लोगों को निरोगी काया भी मिलती है। यह वर्ष भर चलने वाला पूर्ण वैज्ञानिक अनुष्ठान भी है। जीवन में आरोग्यता व सरलता आदि इसके भौतिक लाभ भी हैं।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की पूर्व महामंत्री शशि मारू, जमना बाफना, अंगुरबाला पितलिया, प्रमिला लोढ़ा, आशा चौधरी, वर्तमान महामंत्री राखी नाहर, शिक्षा मंत्री मीना जैन, मंत्री पूनम गांधी, सहमंत्री पद्मा मेहता, अमिता मुरड़िया, श्रुति पालरेचा, अर्पणा जैन, अंजू गरोठवाला, श्वेता जैन, नेहा संजय भंडारी, सुनिता कोठारी बारदान वाले, निकिता दोषी, प्रीति अग्रवाल एवं प्रकोष्ठ की सदस्य सुनीता खाबिया, सुरभि भंडारी, मंजूला मारू आदि उपस्थित थी।

=================

बेजुबान पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी
महावीर इंटरनेशनल ने गांधी चौराहे पर पक्षी जल पात्र वितरित किये

मन्दसौर। भीषण गर्मी  में अबोध पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में संस्था सदस्य विनय कुमावत द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर गांधी चौराहा पर पक्षी जलपात्र (सकोरे) का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि दशपुर दर्शन समाचार पत्र के संपादक अनिल जैन ने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि गर्मियां होते ही पक्षी पानी के लिए भटकने लगते है और कई बार पानी न मिलने से मृत्यु भी हो जाती है। बेजुबान पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इंसानों के लिए तो हम प्याऊ लगाते है पर पक्षियों के लिए सकोरे बांटकर महावीर इंटरनेशनल बड़ा ही पावन काम कर रही है। विशेष अतिथि डॉ कमलेश कुमावत ने संस्था के सभी सदस्यों को अपने घर पर जल पात्र लगाने के लिए प्रेरित किया।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया परिंदे तो बेजुबान है अपनी पीड़ा बता भी नहीं सकते इसीलिए महावीर इंटरनेशनल निःशुल्क सकोरा वितरित कर यह संदेश देना चाहता है कि सभी अपने घरों की छत या गैलरी में पक्षियों के लिए दाना पानी जरूर रखे।
इस अवसर पर जोन अध्यक्ष राकेश जैन, जोन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व अध्यक्ष निर्मल सुराणा, गुणवान सिंह कोठारी, विपिन कोठीफोड़ा, सुनील मित्तल, प्रोजेक्ट चेयरमैन योगेश भट्ट, पंकज मित्तल, पी.सी. कुमावत, प्रतीक पोखरना, भागचंद खंडेलवाल, विकास गोदावत, ऋषभ फाफ़रिया एवं संस्था के सदस्य उपस्थित थे। सभी का आभार सचिव अरुण अग्रवाल ने माना।

================

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मदंसौर 11 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में जागरूक
नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प
का निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी
रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के
द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित
समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें
शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके
माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श
आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के
माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन
जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

=================

जावरा में कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने प.पू. हितेशचंद्रजी सूरिश्वर मसा ने आर्शिवाद प्राप्त किया
 मंदसौर। लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने गुरूवार को जावरा प्रवास के दौरान जैन दादावाडी में विराजित प.पू. गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीद्विजय हितेशचंद्र सूरिश्वर मसा से भेंट करते हुये उनका आर्शिवाद प्राप्त किया। जैन समाज के गणमान्यजनो एवं त्रिस्तविक जैन संघ के पदाधिकारियो के साथ श्री गुर्जर ने आचार्य श्री हितेशचंद्रजी का आर्शिवाद लेते हुये जन कल्याण एवं धर्म मार्ग पर चलने हेतु आत्मबल की वृध्दि हेतु संबल मिलने का आर्शिवाद लिया। इस दौरान आचार्य श्री से श्री गुर्जर ने संसदीय क्षेत्र में जैन धर्मालंबियो द्वारा जनसेवा एवं धार्मिक गतिविधियो को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर जावरा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनिल चपरोत, श्री संतोष चैरडिया, श्री कमल जैन, खाचरोद नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविंद भरावा, शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी श्री स्वरूपनारायण द्विवेदी भी उपस्थित थे।

==============

वर्क संस्था द्वारा ईद के अवसर पर ज़िला चिकित्सालय में मरीज़ और मरीज़ों के परिजनों को खीर का वितरण किया गया

मन्दसौर। ईद के अवसर पर वर्क संस्था मन्दसौर के सदस्यों द्वारा  ज़िला चिकित्सालय परिसर में मरीज़ और मरीज़ों के परिजनों को खीर का वितरण किया।
वर्क संस्था जिला अध्यक्ष मुजफ्फर मन्सुरी ने बताया कि पैगम्बर मुहम्मद सल्ल. की शिक्षा/कथन ईद यानी ख़ुशी हर एक व्यक्ति के साथ साझा करो और कहा “तुम जमीन वालों पर दया करो आसमान वाला तुम पर दया करेगा” का अनुसरण करते हुए संस्था द्वारा खीर का वितरण किया गया। मीठी खीर का सभी ने आनंद लिया।
वर्क संस्था कई महीनों ने चिकित्सालय में प्रति गुरुवार निःशुल्क भोजन वितरण करती आ रही है । इस मौके पर सलमा, तरन्नुम, अनिता, तौसीफ, राजा, शबनूर, मांगीलाल, शाहिद, फिरोज, अनिल, जीशान, आमीन, भावेश, डॉ. गौरव इदरीस, रईस और संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

===================

गर्मी में प्यासे कंठ की प्यास बुझाना पुण्य का कार्य है-समाजसेवी श्री गोयल
स्व. गोयल की स्मृति में विनर क्लब ने किया जल मंदिर का शुभारंभ

मन्दसौर। विनर क्लब के तत्वावधान में स्व. मदनलाल-स्व.शांतिबाई गोयल, स्व. मोहनलाल- स्व.मुन्नीबाई गोयल, स्व. श्रीमती ज्योति अग्रवाल की पुण्य स्मृति में गोयल परिवार के सहयोग से जिला चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा वार्ड के सामने जल मंदिर का शुभारंभ गोयल परिवार के वरिष्ठ श्री सुरेश गोयल व श्री ब्रजेश गोयल ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री सुरेश गोयल ने कहा कि यह प्याऊ पूरी गर्मी चालू रहेगी तथा यहां प्रतिदिन शीतल पेयजल नागरिकों को उपलब्ध रहेगा। विनर क्लब द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियां की जाती है जो सराहनीय है।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने कहा कि गर्मी में प्यासे कंठ की प्यास बुझाना पुण्य का कार्य है। विनर क्लब एवं गोयल परिवार द्वारा प्याऊ के लिये जो स्थान चयन किया है वह अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिये उपयोगी सिद्ध होगा।
क्लब के अध्यक्ष विजय गेहलोद ने कहा कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व परिजनों की प्यास बुझाने का कार्य गोयल परिवार व विनर क्लब ने किया है।
इस अवसर पर गोयल परिवार के श्री सुरेश गोयल, ब्रजेश गोयल का स्वागत विनर क्लब के नन्दकिशोर राठौर, नटवर पारिख, विजय गेहलोद, संजय मण्डोवरा, राजेश दवे, नवीन खोखर, शुभम मारोठिया ब्रजेश सेन मारोठिया, नन्दू शर्मा, जिला चिकित्सालय स्टाफ के विक्रम सिंह बापू, दशरथसिंह, गार्ड पन्नालाल, मनोज गेहलोद, लक्ष्मण मालवीय ने किया। संचालन नवीन खोखर ने किया एवं आभार राजेश दवे ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}