विधायक विपिन जैन ने अफीम किसानों के लिए की पहल, आयुक्त को लिखा पत्र

विधायक विपिन जैन ने अफीम किसानों के लिए की पहल, आयुक्त को लिखा पत्र
मंदसौर। अफीम कास्तकारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विधायक विपिन जैन ने उप नारकोटिक्स नीमच के आयुक्त को पत्र लिखकर अफीम डोडा तुड़ाई से जुड़ा महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। उन्होंने मांग की है कि किसानों को यह अधिकार दिया जाए कि वे मुखिया की उपस्थिति में स्वयं अपना डोडा तोड़कर वजन दर्ज करवा सकें।
विधायक विपिन जैन किसानों की समस्याओं को लेकर सदैव संवेदनशील रहे हैं। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि अफीम की फसल पककर तैयार है, और विभागीय टीमें समय पर नहीं पहुंचने के कारण किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब तक डोडा नहीं टूटता, तब तक किसानों को उसकी रखवाली करनी पड़ती है, जिससे चोरी का खतरा बना रहता है।
गत वर्ष भी जारी हुआ था आदेश
विधायक ने पत्र में उल्लेख किया कि पिछले वर्ष विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें सीपीएस पद्धति के लाइसेंसधारी किसानों को स्वयं डोडा तोड़ने की अनुमति दी गई थी। इसी आदेश को इस वर्ष भी लागू करने की मांग करते हुए उन्होंने आयुक्त से शीघ्र आदेश जारी करने का आग्रह किया है।
किसानों को मिले राहत
विधायक जैन ने कहा कि यह निर्णय किसानों के लिए सुविधाजनक रहेगा और चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस मामले में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाए, ताकि किसान निश्चिंत होकर अपनी फसल को सुरक्षित रख सकें।