नीमचनीमच

जिला इंजीनियर एसोसिएशन का होली मिलन समारोह संपन्न ,

नीमच 10 अप्रैल (केबीसी न्यूज़) जिला इंजीनियर एसोसिएशन का होली मिलन समारोह मंगलम होटल एंड रिसॉर्ट(एक निजी होटल) में आयोजित किया गया होली मिलन समारोह में जिले के सभी इंजीनियर्स सहभागी बने । संगठन के 150 सदस्य हैं मिलन समारोह सांय 5:30 बजे सभी इंजीनियरों का गुलाल लगाकर गुलाब की पंखुड़ियां से स्वागत किया गया कार्यक्रम में सपरिवार इंजीनियर सहभागी बने। जिसमें मातृशक्ति ने बढचढ कर सहभागिता निभाई। होली के विभिन्न गीतों के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। पधारे सभी अभियंता बंधुओं और मातृशक्ति ने भारतीय संस्कृति के त्योहार होली से संबंधित संगीत की मधुर ध्वनि के साथ गीतों का गायन प्रस्तुत किया गया। अभियंता बंधुओ ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया मनोरंजन के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिससे सभी मंत्र मुक्त हुए और हंसने-हंसाने की बहार जैसी आ गई कार्यक्रम की शुरुआत में करण कुमार टॉक अध्यक्ष जिला इंजीनियर एसोसिएशन, सचिव अमित रांगनेकर , कोषाध्यक्ष प्रेम नारायण गुप्ता को मंचासिन कराया गया तत्पश्चात अतिथि वरिष्ठ इंजीनियर साथी कप्तान बोरीवाल , दर्शन सिंह गांधी, बालचंद वर्मा, नरेंद्र सोनार, राजेश चतुर्वेदी, ओपी सेन, कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, ओपियम व अल्कलॉइड के अधिकारी श्री रूद्रेश क्षेत्र के प्रख्यात कलमकार साहित्यकार धर्मेंद्र शर्मा ,श्री चौहान , राजेंद्र साकी, सचिंद्र शर्मा, मुकेश पाटीदार बीएसएनल, रितेश मित्तल, सुनील जैन, नवीन मंगल, मनीष विजयवर्गीय, सभी का मालाओं से स्वागत किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष करण कुमार टांक द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें पधारे सभी अभियंता बंधुओं को होली की शुभकामनाएं दी एवं आभार प्रकट किया गया
अध्यक्ष श्री टांक द्वारा स्वागत भाषण में बताया गया कि इस वर्ष एसोसिएशन का पारिवारिक तीसरा समारोह है भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे ।इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा इस वर्ष इंजीनियर्स एक्सपो लगाया गया था जिसको जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने सराहा है और सभी के तकनीकी ज्ञान में वृद्धि हुई है बताया गया कि अल्प वर्षा के कारण जल संकट है हमें जल का अपव्यय रोकना होगा एवं भविष्य में भूजल संवर्धन रेन वाटर हार्वेस्टिंग को प्राथमिकता देनी होगी शहर के प्रत्येक नागरिक को अपने भवन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना होगा ताकि ऐसी जल संकट की स्थिति में पेयजल उपलब्ध हो सके बताया कि शीघ्र ही जल संवर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के भवन निर्माण सस्ता व सुलभ हो सके इस हेतु हमारे साथी इंजीनियर द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं इंजीनियर साथियों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी ।कार्यक्रम पारिवारिक माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलमकार ,साहित्यकार धर्मेंद्र शर्मा, इंजीनियर व कृति अध्यक्ष बाबूलाल गौड, श्री चौहान इंजीनियर लोक निर्माण विभाग ने अपनीअपनी काव्य पाठ के माध्यम से विभिन्न प्रस्तुतियां दी जिसको सुनकर सभी उपस्थित महानुभाव मंत्र मुग्ध हो गए एवं काव्य पाठ की सराहना की , प्रसिद्ध साहित्यकार धर्मेंद्र शर्मा का साल व श्रीफल से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नितेश पाटीदार, सुनील भारतीया, अनिल भारतीया, राजेंद्र त्रिवेदी, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व कृति के अध्यक्ष बाबूलाल गौड द्वारा किया तथा आभार प्रेम नारायण गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}