आलेख/ विचारमंदसौरमध्यप्रदेश

भाजपा व कांग्रेस अपनी चुनावी घोषणा पत्र में मंदसौर को संभाग व नगर निगम व हवाई अड्डा बनाने की मांग को शामिल करें

 

मन्दसौर। समाजसेवी औंकारलाल बागड़िया ने बताया कि मई माह में लोकसभा चुनाव होने है तथा भाजपा एवं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिये है। दोनों ही उम्मीदवार जनता ेके बीच जाने भी लगे है लेकिन मंदसौर नगर की जनता की बरसों पुरानी मांगे अभी भी अधूरी है। जिसमें मंदसौर को संभाग का दर्जा व नगर निगम की सौगात नहीं मिली है। तथा मंदसौर में हवाई  पट्टी तो बन गई है लेकिन हवाई सेवाएं शुरू नहीं हो पाई है। इसलिये भाजपा एवं कांग्रेस के उम्मीदवार अपने घोषणा पत्र में इन मांगों को पूरा करने का वादा करे तथा जीतने के बाद उन्हें पूर्ण करने का विशेष प्रयास करे।
श्री बागडिया ने बताया कि उनके द्वारा मंदसौर के विकास के लिये महत्वपूर्ण मांग मंदसौर को संभाग का दर्जा देने की मांग काफी समय से उठाई जाती रही है। इस बाबत उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों से भी कई बार मांग की गई है। अगर मंदसौर रतलाम व नीमच का संभाग मंदसौर को बनाया जाता है तो निश्चित ही मंदसौर के साथ-साथ नीमच व रतलाम जिले को भी फायदा मिलेगा तथा नगर निगम बनने से मंदसौर विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा।
श्री बागड़िया ने बताया कि नीमच व मंदसौर से उज्जैन की दूरी काफी अधिक है, जिससे अपने कार्यों के लिये कई घण्टों का सफर तय कर उज्जैन पहुंचना पड़ता है। कई बार एक कार्य के लिये दो-दो तीन-तीन चक्कर लगाने पड़ते  है। ऐसे में मंदसौर को संभाग का दर्जा मिल जाने से इस क्षेत्र की जनता को कार्यों में बेहद आसानी होगी तथा उनका समय और पैसे की बचत भी होगी। मंदसौर संभाग बन जाने से मंदसौर के साथ ही नीमच व रतलाम जिले के निवासियों के समय की बचत व पैसे की बचत होगी व उज्जैन जाना नहीं पड़ेगा व मंदसौर संभाग बनने से इस क्षेत्र को सुविधाएं प्राप्त होगी व इस शहर का भी विकास होगा। इस बाबत् उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक विपिन जैन को भी प्रयास करना चाहिए।
श्री बागडिया ने कहा कि 2028 में उज्जैन के पूर्व सिंहस्थ मेला आयोजित होगा। ऐसे में मंदसौर से हवाई सेवा भी शुरू की जानी चाहिए। जिससे मंदसौर में विश्वविख्यात भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर स्थित है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु आयेंगे इसलिये सुविधा हेतु हवाई सेवा शुरू की जाये। सभी जनप्रतिनिधियांे को जिले का विकास हो और जिलेवासी को अधिक से अधिक सुविधाएं MSP for farmers’ crops will be legalमिल सके ऐसे प्रयास करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}