
✍️ राजेन्द्र देवड़ा पत्रकार
आलोट ।नगर में चहुंओर शराब दुकाने संचालित हो रहा है। गांधी चौक बस स्टैंड पर लगी शराब कलाली जहां शराबी शराब के नशे में सुबह से लेकर देर रात तक गाली-गलौज करते है। यह क्षेत्र रहवासी होकर व्यावहारिक तथा यहा नगर सहित बाहरी यात्रीयों का आना-जाना बना रहता है। यहां शराबी शराब पीकर उधम मचाते है। गांधी प्रतिमा से लगी शराब दुकान पर सारे दिन शराबियो का जमावड़ा बना रहता है। शाम ढलंने से लेकर देर रात तक गांधी प्रतिमा के नीचे बनी दुकानों के आगे पीछे बैठकर शराब पीना और मना करने पर धमकी देना गाली-गलौज करना रोज का काम हो रहा है। जिससे यात्रियों सहित इस क्षेत्र के रहवासी व्यापारी परेशान है। आबकारी विभाग की निष्क्रियता के कारण यह सब चल रहा है। जिसे आबकारी विभाग के कार्यकलापों पर प्रश्न चिह्न लग रहा है जिससे इस महत्वपूर्ण विभाग की गांधी प्रतिमा के सामने संचालित शराब दुकान की अनदेखी करने एवं कार्यप्रणाली को विवेक शून्य बना दिया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा महज 50 मीटर दूरी पर संचालित हो रही देशी विदेशी शराब की दुकान यह दुकान अघोषित परिक्षेत्र में है। जबकि शासन द्वारा बनाई गई गाइड लाइन के तहत गांधी प्रतिमा से 100 मीटर की सीमा के अन्दर शराब दुकान प्रतिबंधित है परन्तु नियमों को तांक पर रखकर शराब ठेकेदार ने गांधी प्रतिमा के सामने यह दुकान संचालित कर रखी है।
बस स्टेंड पर शराब दुकान संचालित होने से यहा के रहवासी तथा नगरवासियों में काफी रोष है, शराबियो की भीड़ लगी रहती हैं आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती हैं महिला मुसाफिर को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं नियम के अनुसार स्कूल से 100 मीटर की दूरी होना चाहिए लेकिन स्कूल 50 मीटर पर है यह शराब दुकान गांधी प्रतिमा दुकान के ठीक सामने है प्रशासन भी आंख मूंद कर बैठा है यदि शराब दुकान बस स्टेंड से नही हटी तो प्रशासन को जनता का विरोध और आक्रोश झेलना पड़ेगा।
बस स्टैंड की अव्यवस्था से यात्री पहले से परेशान हो रहे है यहा यात्रियो के बैठने सहित पीने के पानी की व्यवस्था नही है। गांधी प्रतिमा के आसपास मिडिल स्कूल कन्या शाला स्कूल तथा बिजली विभाग का आफिस है। यहा प्रतिदिन यात्रियो का आवागमन होता है । शराब दुकान के सामने बसे खड़ी रहती है। स्कूल तथा गांधी प्रतिमा के 50 मीटर के सामने शराब दुकान संचालित हो रही है। शराब के शौकीन पियक्कड गांधी प्रतिमा के नीचे बनी दुकानो की पेढी तथा पास ही बने बिजली विभाग आफिस और इसके समीप बने छोटे से यात्री प्रतीक्षालय में बैठकर शराब का सेवन करते है जिससे महिला यात्रियो को काफी परेशानियां उठाना पड़ती है। ज्ञात हो की यह दुकान नगर परिषद अध्यक्ष की बताई जा रही है इस दुकान को किराये पर दे रखी है। जहां शाम को अंधेरा होते ही मदिरा प्रेमियो की ऐशगाह बन जाती है। गांधी प्रतिमा के नीचे बनी दुकानो पर शराब की बोतले प्लास्टिक के गिलास व नमकीन की थैलिया बिखरी दिखाई देती है। ऐसा नही है कि इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को नही है। लेकिन पुलिस की उदासीनता के चलते यह क्षेत्र शाम से देर रात तक शराबियों से आबाद होने लगा है। इन पियक्कडो की कारगुजारियो का खामियाजा सुबह यात्रियों तथा रहवासियो को भुगतना पड़ता है। सूत्रो की माने तो गाधी प्रतिमा के आसपास दुकानो और स्कूल में कई रईसजादो और शरीफ बाप की बिगड़ी औलाद की रात रंगीन होती है। जिले के ईमानदार पुलिस कप्तान और जिलाधीश से उम्मीद है । बस स्टैंड महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने संचालित शराब दुकान को हटाकर दारू पीकर बियर फेक जाने वाले पियक्कडो पर अंकुश लगाए ।