नीमचमध्यप्रदेश
कैप के माध्यम से गांवो में मतदाताओं को जागरुक कर मतदान करने की दिलाई जा रही शपथ*
नीमच
डॉ बबलु चौधरी

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नीमच जिले में कैंप के माध्यम से बताया जा रहा है कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरु प्रसाद के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 जल जीवन मिशन अंतर्गत म०प्र० जल निगम–
की सहायक संस्था “CAMP” द्वारा संचालित गांधी सागर –2 समूह जल प्रदाय योजना में मतदाता जागरुकता स्वीप अभियान अंतर्गत विकासखण्ड नीमच व मनासा के ग्राम सरवानियाबोर, बडोली, जमुनियारावजी, हतुनिया, बमोरी, नलखेड़ा, हनुमंतिया,सकरानी, रैयत शिवपुरी, मंदिर वाला दांता, बरलाई, चडोली, किशनपुरा, मालखेड़ा, सावन, हांसपुर, लेवड़ा,
खेड़ाबाराजी, बिलवास, बिसलवास सोनीगरा, गोठड़ा, भाटखेड़ी खुर्द, तिलसावरा, सांडिया, बरखेड़ा हाडा, धाकड़ खेड़ी, अमावली जागीर, पालड़ा, पिपलिया हाडी, चचोर, भादवामाता, अरनिया, आमद में ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई एवं मतदान करने के प्रति ग्रामीणों को प्रेरित किया गया एवं
हस्ताक्षर सूची पर हस्ताक्षर कर प्रत्येक ग्रामीणों ने यह शपथ ली कि मत का उपयोग जरूर करें एवं यह सुनिश्चित करें कि ग्राम स्तर पर कोई भी ग्रामीण मतदान से वंचित ना रहे।


