आद्य सरसंघचालक को प्रणाम एवं एक दुसरे को बधाई शुभकामनाएं देकर स्वयं सेवकों ने मनाया नववर्ष


इसके पश्चात स्वयंसेवकों की टोली नगर के सदर बाजार होकर महाराणा प्रताप लदुना चौराहा पहुंचे जहां सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा आयोजित नव वर्ष के आयोजन में सहभागिता कि इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री राधेश्याम जोशी के नेतृत्व में प्रधानाचार्य विद्यालय परिसर के साथ गुड़ी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को फुल माला पहनाकर कर नव वर्ष कि शुभकामनाएं दी और समस्त हिंदू समाज जन एक दूसरे को तिलक लगाकर एवं नीम और मिश्री कि प्रसाद खिलाकर अपनी पुरानी कड़वाहट भूलाकर एक दुसरे से मिठास भरें शब्दों को बोल कर बधाई दी।
समारोह में संघ के नगर कार्यवाह विजय कुमार उमठ, भारत सोनगरा लक्ष्मीनारायण मांदलिया संदीप वर्मा विकेश बड़ोदिया,किशन जामलिया, राधेश्याम जोशी अनिल पांडे डॉ राजमल सेठिया शिशु मंदिर प्रधानाचार्य रोहित जैन पुरण दास बैरागी राजेश गिरोठिया अजीत कुमार तातेड़ सुरेश गुप्ता राजेश पालीवाल आदित्य सेठिया चेतन काला अंकित पटवा विजय गिरोठिया भूपेंद्र परिहार अरविंद जामलिया, रोहित गुप्ता भुपेंद्र जामलिया सुनील परमार भुपेंद्र त्रिवेदी, श्रीमती सुनीता परिहार, नैना व्यास, सुनिता भंभोरिया संगीता हिलोरिया सहित विद्यालय परिवार एवं समाजसेवी जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भारतीय हिन्दू माह चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081के प्रथम दिवस हिंदू नववर्ष मनाया जाता है इसी दिन से नवरात्रि भी शुरू हो जाती है।