पोरवाल महिला महासभा मंदसौर ने मनाया गुड़ी पड़वा पर्व, हुआ कलश सजाओं प्रतियोगिता व पुरुस्कार वितरण
नाहरगढ़:-अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा जिला इकाई मंदसौर द्वारा हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के महोत्सव का आयोजन किया गया।
पोरवाल महिला महासभा जिला अध्यक्ष श्रीमती नीतू मेहता व जिला महामंत्री सोनू फरक्या ने बताया कि सर्वप्रथम महिला पदाधिकारियों का स्वागत नीम,मिश्री,कालीमिर्च खिलाकर और चंदन का टीका लगाकर किया गया,सभी महिलाओं ने एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की बधाइयां और शुभकामनाएं दी।
सर्वप्रथम अतिथियो अ. भा. पोरवाल महिला महासभा मध्यप्रदेश इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया, प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ व जिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती नीतू मेहता, जिला सचिव श्रीमती सोनू फरक्या पिपलिया मंडी व जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा मेहता शामगढ़ ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया उसके पश्चात श्रीमती मितिका मांदलिया द्वारा बहुत ही सुंदर गणेश जी की वंदना पर नृत्य प्रस्तुत दी गईं इस अवसर पर मंदसौर जिला इकाई की महिलाओं को उनके आईडी कार्ड वितरित किए गए,इसके पश्चात बहुत ही मनोरंजन महिलाओं को एक गेम खिलाया गया यह गेम श्रीमती संगीता मोदी और श्रीमती प्रीति रत्नावत द्वारा करवाया गया।
कार्यक्रम में कलश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया था जिसमें जिला इकाई की पदाधिकारियों महिलाओ ने 30 कलश सजा कर प्रस्तुत किया,जिला अध्यक्ष नीतू मेहता ने अध्यक्ष उद्बोधन में कहा कि हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा को हमें धूमधाम से मनाना चाहिए हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखना हम सभी का दायित्व है आज बहुत ही शुभ और पवित्र दिन है इस नव वर्ष में हमें सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने समाज के विकास और समृद्धि में योगदान देंगे उसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह नया वर्ष हमें सफलता सुख समृद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति हो और हम सभी मिलकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति में कामयाबी प्राप्त कर सकें
कलश सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती निशा मेहता मंदसौर,द्वितीय श्रीमती मंजू मुजावदिया मंदसौर, तृतीय श्रीमती हेमलता धनोतिया दलोदा,चतुर्थ श्रीमती कृष्णा गुप्ता मंदसौर और श्रीमती रेखा मुजावदिया मल्हारगढ़ रहे सभी प्रतिभागीयों ने बहुत ही सुंदर और आकर्षक कलश सजा कर लाए थे,गेम में श्रीमती ऐश्वर्या चौधरी नाहरगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा मंडवारिया मंदसौर ने किया व आभार जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा मेहता शामगढ़ ने माना ।