समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 अप्रैल 2024 बुधवार
================
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माली समाज मंदसौर द्वारा श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर पर स्थित श्री फूल माली समाज धर्मशाला में स्थापित अत्यंत प्राचीन एवं चमत्कारी के श्री सिद्धेश्वर गणपति मंदिर में सभी की सुख, समृद्धि की कामना को लेकर महाआरती का आयोजन किया गया।
महाआरती के मुख्य यजमान श्री फूलमाली समाज छोकरा पंचायत समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश पिता शांतिलाल गहलोत, चारभुजानाथ मंदिर बालागंज के अध्यक्ष श्री शेषनारायण ओसवाल माली, पूर्व अध्यक्ष घीसालाल गहलोत, श्री राधाकृष्ण मंदिर खानपुरा के अध्यक्ष शांतिलाल देवड़ा, लालचंद गहलोत, रमेशचंद्र सैनी गोल चौराहा, भंवरलाल गहलोत, गोवर्धनलाल गहलोत आदि थे।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि माली समाज के भामाशाह एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री फकीरचंद सैनी एफ दयाराम, छोकरा अध्यक्ष मुकेश यादव, सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष युवा नेता भूपेंद्र महावर, सचिव देवानंद उनियारा, वर्दीचंद्र राठौर, महेश यादव आदि का स्वागत बाबूलाल राठौर, सत्यनारायण रावल, पूर्व पार्षद गुड्डू गढ़वाल, ठाकुर उनियारा गोपाल गोड, नवलराम माली, निरंजन चंदोलिया आदि ने किया।
इस अवसर पर अपना घर की बेटियों को निशुल्क शिक्षा देने वाले गिरवरलाल माली, वरिष्ठ शिल्पकार श्री मोहनलाल गहलोत, श्यामलाल गहलोत, कन्हैयालाल गहलोत, वरिष्ठ अभिभाषक डी. एल. लिलोरिया, महेश माली, युवा व्यवसायी लोकेश चंदेल, गोपाल उनियारा, ओम गोड़, राकेश चंदेल, हरीश रावलिया, शिक्षा जगत से मनोज सैनी, अनुपम माली, सावन भाटी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित रावलिया, अनिकेत माली, लखन अलुनिया, अभिषेक रावलिया, यश भाटी, देव भाटी आदि का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पं. कैलाश चंद्र भट्ट एवं मंदिर पुजारी कृष्णगोपाल दास बैरागी केे सानिध्य में महाआरती संपन्न हुई। तत्पश्चात पूनमचंद राठौर, राजेश परमार, रामनारायण राठौर, नगरपालिका सतीश कच्छावा, गोपाल राठौर एवं डॉ भेरूलाल राठौड़ द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
========
=======
किसानों के लिए मंदसौर कृषि उपज मंडी में भी उपार्जन केंद्र प्रारंभ करें : कलेक्टर
कलेक्टर ने भुनियाखेड़ी एवं अमलावद में उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया
मंदसौर 9 अप्रैल 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने
ग्राम भुनिया खेड़ी एवं अमलावद में उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने
निर्देश देते हुए कहा कि, किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, कृषि उपज मंडी मंदसौर में भी उपार्जन केंद्र
प्रारंभ किया जाए। अगर किसी किसान को कृषि उपज मंडी में गेहूं, चना, सरसों के कम दाम मिलते हैं, तो किसान
उसी दिन उपार्जन केंद्र में भी अपनी फसल को बेच सकता है। उपार्जन केंद्र प्रारंभ होने से किसानों को उसी दिन
फसल को बेचने की सुविधा प्राप्त होगी। स्लॉट बुकिंग समय पर हो, इसके लिए दो कर्मचारी अलग से स्लॉट बुकिंग
के लिए लगाया जाए। इस तरह की योजना को अन्य मंडियों में भी प्रयोग कर सकते हैं। जिससे किसानों को
सुविधा मिलेगी। खरीदी के पश्चात परिवहन का कार्य समय पर हो। साथ यह भी प्रयास करे कि गेहूं, चना, सरसों
खरीदने के पश्चात उसी दिन परिवहन की व्यवस्था की जाए। कितना परिवहन किया गया प्रतिदिन शाम को
रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन केंद्रों पर किसान बहुत कम फसल लेकर आ रहे हैं। वहां पर समिति स्तर पर भी नए केंद्र
बनाने के लिए प्लान किया जा सकता है। बारदान पर्याप्त मात्रा में रखे, कमी हो तो समय-समय पर मंगवाए।
==================
पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य में तीव्रता लाए : कलेक्टर
मंदिर गेट निर्माण में बेहतरीन नक्काशी का प्रयोग हो
मंदसौर 9 अप्रैल 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने
भगवान पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को
निर्देश देते हुए कहा कि, निर्माण कार्य में और तीव्रता लाए। तीव्र गति से कार्य हो इसके लिए मजदूरों की संख्या
बढ़ाए। पशुपतिनाथ लोक निर्माण के सभी गेट के साथ-साथ अन्य कार्यों में बेहतरीन का नक्काशी का प्रयोग हो।
निर्माण कार्य के दौरान सुंदर लाइट, आकर्षक रंग-रोगन का विशेष तौर पर ध्यान रखें। पानी की निकासी के लिए
अच्छी योजना बनाएं। सम्पूर्ण परिसर बहुत अच्छे से बने, इसके लिए अन्य मंदिरों के प्लान का भी अवलोकन करें।
गार्डन की जगह अच्छे सुंदर एवं आकर्षक पत्थर लगाया जाए। मूर्तियां के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष तौर पर
ध्यान रखें। सेतु निगम को बुलाए तथा ब्रिज निर्माण की एक योजना तैयार करें।
==============
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 9 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन जोरो से
चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में मतदाताओं को
मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में जागरूक हो रही रहे
हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 9 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ''हम, भारत के
नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की
मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर,
धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने
मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास
किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम
को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे
मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
===============
नापतौल विभाग ने 53 लाख 28 हजार का राजस्व किया प्राप्त
मंदसौर 9 अप्रैल 24/ नियंत्रक नापतौल विभाग म.प्र. भोपाल एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के
निर्देशानुसार के श्री भारत भूषण, निरीक्षक नापतौल मंदसौर द्वारा बताया की वित्तीय वर्ष – 2023-24 में
कुल राजस्व रूपये 53,28,490 रुपये प्राप्त किया। जिसमें नापतौल उपकरणों के सत्यापन / पुनः सत्यापन एवं
मुद्रांकन से कुल राजस्व रूपये 34,44,290 / प्राप्त किये और दुकानो / संस्थानों की जाँच करने पर नापतौल
उपकरण और पैकेज वस्तुओ में अनियमित्ताऐ पाये जाने पर कुल 193 अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
जिसमें जुर्माना / अर्थदण्ड के रूप में रूपये 18,84,200/ प्राप्त किये। इस प्रकार पिछले वित्तीय वर्ष से इस
वित्तीय वर्ष में राजस्व रूपये 9,88,146/- अधिक प्राप्त किया गया।
==========
निर्वाचन सम्पन्न होने तक जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध
मंदसौर 9 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अवधि के दौरान कोलाहल पर नियंत्रण बनाए
रखना लोकहित में आवश्यक है। इस संबंध में मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 10 के
अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने
जिला मंदसौर की परिधि में निर्वाचन सम्पन्न होने तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के संबंध में
प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है। निर्वाचन अवधि के दौरान ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित
रहेगा। निर्वाचन प्रचार के समय ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के लिए विधिवत अनुमति संबंधित
अनुविभागीय दंडाधिकारी/कार्यपालक दंडाधिकारी से लेना होगी। सर्वोच्च न्यायालय निर्णित रिट पिटिशन
(सिविल) क्रमांक 72/98 में ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के संबंध में पारित आदेश दिनांक 18 जुलाई 2005 का
पालन सुनिश्चित किया जाना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सुबह
6 से रात्रि 10 बजे तक की अवधि के लिए ही अनुमति प्रदान की जाएगी। अनुमति जारी करता अधिकारी,
शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अधीन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अनुमति देने या
निरस्त करने के लिए सक्षम होंगे।
================
अवकाश के दिन भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने/ई-मेल देखने की व्यवस्था करें
मंदसौर 9 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी जिला
अधिकारियों को निर्देश दिये है लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में जारी विभिन्न पत्रों/आदेशो के
पालन के लिए मंदसौर जिले के समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख निर्वाचन संबंधी डाक/निर्देश/ आदेश
प्राप्त करने हेतु अपने-अपने कार्यालय में उचित व्यवस्था करे तथा निचलें स्तर तक तत्काल डाक प्रेषित
करने की व्यवस्था भी करे। निर्वाचन से संबंधित अधिकांश पत्राचार ई-मेल एवं वाट्सअप के माध्यम से
किया जावेगा, इस बाबत् ई-मेल चेक कर संबंधित कर्मचारी को उसकी जानकारी देने आदेश तामिल करवाने
एवं वाट्सअप पर प्राप्त आदेश/पत्र से संबंधित शासकीय सेवकों को तत्काल तामिल करायें। प्रत्येक समय
ई-मेल चेक करने हेतु कर्मियों की उचित व्यवस्था भी करें। कार्यालयीन समय के पश्चात एवं अवकाश के
दिन में भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने/ई-मेल देखने की व्यवस्था रखे। विभाग के किसी
अधिकारी/कर्मचारी की निर्वाचन कार्य में ड्युटी लगाई जाने पर संबंधित को तत्काल आदेश/पत्र निर्वहन
सुनिश्चित करे तथा भारमुक्त करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना मोबाईल निरन्तर
चालू रखेंगे तथा अवकाश के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया
जावें।
============
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मदंसौर 9 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में जागरूक नागरिकों के लिए
आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया गया है।
जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज
सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया
जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह
एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक
आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर
सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें
शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के
तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में
किया जाएगा।
====================
संजय जी सोनी को कांग्रेस पार्टी का ध्वज एवं पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
सीतामऊ, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं मण्डलम अध्यक्ष निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता संजय जी सोनी का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ की तरफ से उनकी पार्थिव देह पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पंवार एव कांग्रेस कार्यकर्ता प्रकाश पटवारी, दिनेश सेठिया,पवन शर्मा, भेरूलाल राठौर, रमेश मालविया,विनय राजोरिया, मिथुन शर्मा, संग्राम सिंह,प्रतीक गिरोठिया, राजेश चावड़ा,दीपक सोलंकी आदि ने उनके निवास पर जाकर कांग्रेस पार्टी का ध्वज एवं पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
==============
बड़ेसाथ महिला इकाई ने वर्षीतप तपस्वियों के प्रथम पारणे से की नए कार्यकाल की शुरुआत
कार्यकारिणी ने अपने कार्यकाल की शुरुआत वर्षीतप तपस्वियों के प्रथम पारणे पर उनके स्वागत अभिनंदन कर किया। सभी क्षेत्र में कार्य उन्नत हो इसलिए समितियों का भी गठन किया गया, जिसमें धार्मिक शिक्षण समिति में मीना पारिख, अनिता मुरड़िया, नीता जैन व अतीका जैन को मनोनीत किया गया। प्रचार प्रसार समिति में अनिता बाफना, प्रिज्वी जैन,सोनू चोरड़िया, निधि मुरड़िया को लिया गया ,सांस्कृतिक समिति में कविता लोढ़ा, वैशाली संचेती, सुरभि भंडारी,अनुशि खटोड़ को सम्मलित किया गया, कला प्रगति समिति में अंशु श्रीमाल, रंजिता संघवी, प्रियंका जैन,निधि खिमेसरा को लिया गया, जीव दया समिति में नीमा जैन, मंजू जेतावत, शिल्पा मुरड़िया, पायल कर्णावट को लिया गया वही वेयावच्च समिति में सुनीता खाबिया,विद्या बाफना,अर्पिता जैन और पूर्णिमा चोरड़िया को मनोनीत किया गया, परामर्श दाता का स्थान निर्मला मेहता, हेमा हिंगड़, अंजना कोचट्टा, शशि मारू को दिया गया।